Gas cutting किसी भी Construction site पर होने वाले एक common work है जिसके माध्यम से metal को अपनी आवश्यकता के अनुसार काटते हैं. वैसे कुछ metal को हम grinding machine से भी काटते हैं, लेकिन कुछ ऐसे plates होती है जिसे grinding machine से काटना असंभव होता है तो ऐसे plates या metal को काटने के लिए गैस कटिंग की सहायता ली जाती है.
आज इस gas cutting topics के माध्यम से Gas Cutting safety, safety work procedure for gas cutting, gas cutting safety hazards, gas cutting hazard and control measure, gas cutting hazard, gas cutting safety precaution, oxy-acetylene gas cutting definition आदि प्रमुख बिन्दुओं के बारे में जानेंगे.
Gas Cutting Definition –
“जब किसी metal को दो गैसों ( Acetylene or LPG and Oxygen ) की सहायता से काटते हैं तो उसे gas cutting कहते हैं.”
Safety Hazard in Gas Cutting Job –
जब gas cutting का कार्य करते हैं तो उसमें खतरे की संभावना रहती है. यहाँ पर हम उन कुछ खतरों के बारे में चर्चा करेंगे लेकिन जब आप working site पर gas cutting से संबन्धित TBT देने जा रहे हैं तो सबसे पहले work place inspection कर लें. क्योंकि यह workplace के अनुसार घटते रहते हैं. इसलिए कार्य शुरू होने से पहले work place inspection कर लिया जाता है. जिससे TBT के दौरान associated hazards के बारे में बताया जा सके.
आइये gas cutting से संबन्धित उन प्रमुख खतरों के बारे में जानते हैं जो लगभग सभी कार्य स्थल पर होने की संभावना रहती है.
- Gas cutting के दौरान Gas के leakage होने से आग लगने और Pipe के burst करने की संभावना रहती है.
- जब gas cutting करते हैं तो ऐसे में flash light निकलता हैं और chemical reaction होने के कारण आँख के damage होने की संभावना रहती है.
- Gas cutting के दौरान शरीर के जलने (burn of body) की संभावना रहती है.
- जब back fire होता है तो ऐसे में injury की पूरी संभावना बनती है.
- Cylinder shifting के समय भी खतरे की संभावना रहती है.
- Hot spatter निकलता है तो यह naked flame (Open Fire ) होता है जिससे आग लगने की संभावना अधिक रहती है.
- जब Gas Cutting करते हैं तो दो गैसों के chemical reaction के कारण fumes निकलता है जिसके कारण environment pollution होता है. जब confined space के अंदर अर्थात बंद स्थान पर काम करते करते हैं तो यह और अधिक खतरा उत्पन्न करता है.
Safety Work Procedure for Gas Cutting –
जब gas cutting किया जाता है तो safety के बारे में विशेष ध्यान दिया जाता है जिससे site पर किसी भी प्रकार के होने वाली दुर्घटना पर विराम लगाया जा सके या फिर होने वाले दुर्घटना से बचा जा सके.
इसे निम्न बिन्दुओं के माध्यम से जानते हैं –
- जब gas cutting का कार्य शुरू होने जा रहा है तो सबसे पहले hot work permit को concerned person से issue करा लेते हैं.
- यदि gas cutting 2 meter height, confined space, gaseous area, या electrical installation area में होने जा रहा है तो hot work permit की तरह एक separate work permit को issue करा लेना चाहिए. क्योंकि ऐसे स्थानों पर कार्य करते हुये खतरे की संभावना अधिक होती है.
- जहाँ पर hot work हो रहा है ऐसे स्थान को CGI sheet से barricade कर देते हैं, अगर fire blanket से area को cover करने की आवश्यकता है तो कर देते हैं. वहाँ एक display board लगा देते हैं जिस पर “Men at Work “ लिखा होना चाहिए.
- चूँकि यह hot work होता है और ऐसे स्थानों पर आग लगने की संभावना अधिक होती है. इसलिए ऐसे खतरों से बचने के लिए workplace पर Fire stand with fire bucket, fire extinguisher, high pressure water के साथ आग बुझाने के सभी संसाधन उपलब्ध होना चाहिए.
- ऐसे स्थान जहाँ gas cutting किया जा रहा है और आग लगने की संभावना अधिक है अर्थात risk का level high हो ऐसे स्थान पर work शुरू करने से पहले fire brigade कार्य स्थल पर उपलब्ध रहना चाहिए.
- Gas Gutting set में लगे regulator की condition सही होना चाहिए और regulator को properly work करना चाहिए अन्यथा gas के leakage होने से fire होने की संभावना बढ़ जाती है.
- Back Fire से बचने के लिए Gas cutting torch और regulator में FBA (Flash Back Arrester) लगा होना चाहिए.
- जब height पर काम कर रहे होते हैं तो ऊपर से गिर रहे hot spatter से बचने के लिए cylinder trolley को कम से कम 10 meter की दूरी पर रखना चाहिए.
- Cylinder में valve protection cap लगा होना चाहिए और उसे पकड़ कर कभी भी cylinder को नहीं उठाना चाहिए अन्यथा valve protection cap के खराब होने से gas leakage की संभावना होती है और fire के chances बढ़ जाते हैं.
- जिस स्थान पर welding या grinding का कार्य हो रहा हो ऐसे स्थान पर LPG या acetylene का cylinder नहीं रखना चाहिए. गैस लीकेज के case में fire की संभावना रहती है.
- जहाँ hot work हो रहा हो उस स्थान के नजदीक किसी भी प्रकार का ज्वलनशील पदार्थ नहीं होना चाहिए अगर है तो minimum 10 meter की दूरी पर होना चाहिए.
- Cylinder अगर भरा है या फिर खाली है तो उसे shift करने के लिए किसी भी स्थिति में roll करके ले जाना मना होता है. Shift करने के लिए हमेशा trolley का प्रयोग करना चाहिए.
- काम खत्म होने के पश्चात जब cylinder से regulator को निकालते हैं तो उस स्थिति में cylinder valve को बंद कर देना चाहिए और pipe के अंदर जितना भी गैस होता है उसे gas cutting torch का button दबा कर बिना torch जलाए gas को release कर देना चाहिए.
- Oxygen cylinder को store करते समय उसे अन्य cylinder से कम से कम 5 meter की दूरी पर रखा जाना चाहिए. इस प्रक्रिया को buffer stocking कहते हैं.
- गैस कटिंग जहाँ होने जा रहा हैं उस स्थान पर proper house keeping होना चाहिए.
Gas Cutting Safety PPE –
- Safety Shoes
- Leather Hand Gloves
- Leather Apron
- Full Face Shield with attached helmet
- Leg Guard, chest guard
- Goggles, Face Shield
- Full Sleeve thick cotton dress
Cylinder Storage Precaution –
- Cylinder को कभी भी जहाँ direct sun light आता है ऐसे स्थान पर store नहीं करना चाहिए.
- जहाँ cylinder को store किया जा रहा हो वहाँ किसी भी तरह का open fire नहीं होना चाहिए अन्यथा cylinder leakage के case में आग लग जाएगी.
- जिस स्थान पर cylinder को store किया जाएगा वह स्थान हवादार (proper ventilated )होना चाहिए.
- जहाँ cylinder store किया गया है वहाँ ऐसे materials को store नहीं करनी चाहिए जो auto ignition के श्रेणी में आते हों.
- Cylinder को हमेशा नम (damp और wet) से बचाना चाहिए यानि ऐसे स्थान पर कभी store नहीं करना चाहिए जहाँ का surface गीला हो.
- Emergency exit से कभी भी दूर cylinder को store किया जाना चाहिए और जहाँ आवागमन ज्यादा हो ऐसे स्थान पर भी store नहीं किया जाना चाहिए.
- Compressed Gas को उतना ही store करें जितना आवश्यक हो.
- Cylinder को लाना ले जाना, प्रयोग करना या फिर store करने के दौरान सुरक्षा का पूर्ण ध्यान दें.
- उस area में ही cylinder को store करें, जहाँ store करने का स्थान हो.
Gas Cutting Set Inspection –
- सबसे पहले यह Check करते हैं की gas cutting के दौरान जिस cylinder का प्रयोग किया जाएगा वह trolley पर उपलब्ध है या नहीं और उसे chain की सहायता से बांधा गया है या नहीं.
- जो trolley पर cylinder रखा गया है वह सीधा है या नहीं॰
- Trolley में जो wheel लगा है उसकी condition सही है या नहीं.
- गैस कटिंग Torch में और regulator में जो NRV (None Return Valve ) लगा है उसकी कंडिशन सही है या नहीं.
- जो hose pipe लगा है उसकी condition सही है या नहीं.
- जो hose का connection को clamp से अच्छी तरह से tight किया गया है या नहीं?
- जो gause meter लगा है वह कहीं से टूटा तो नहीं है अर्थात gause meter को आसानी से read किया जा सकता है या नहीं.
- Hose Color अगल-अलग है या नहीं और वह साफ सुधरा है या नहीं. कहीं उसमें flammable material जैसे- grease या फिर lubricants oilतो नहीं लगा है.
- Hose pipe कहीं से मुड़ा न हो और उसमें किसी भी प्रकार का गाँठ न हो.
- Cutting set के पास soap water bottle उपलब्ध होना चाहिए जिससे soap solution डाल कर hose में किसी भी प्रकार के leakage को आसानी से जाँच किया जा सके.
- Gas Cutting torch का condition सही होना चाहिए और वह साफ-सुथरा होना चाहिए.
- कार्य स्थल पर fire extinguisher होना चाहिए और अगर fire man नहीं उपलब्ध है तो gas cutter को extinguisher operate करने का ढंग आना चाहिए.
- Gas Cutting Nozzle की condition सही है या नहीं ?
इसे भी पढ़ें-