Array

Machine Guarding Standards and Safety in Hindi

Machine guarding का मतलब हिन्दी में “मशीन की रखवाली” करना होता है. Work place पर moving machine parts कई बार गंभीर चोट का कारण बन जाता है, जैसे कि उँगली या हाथ का moving parts में फँस कर कुचल जाना (crush finger or hands ), शरीर के किसी अंग का कट कर अलग हो जाना ( amputation ), जलन (burn ) या अंधापन (blindness ).

Machine Guarding Safety

Employer की ज़िम्मेदारी होती हैं कि इस तरह के दुर्घटना से workers को बचाया जाना चाहिए. सुरक्षा कि दृष्टि से इस तरह की दुर्घटना कार्य स्थल पर होना ही नहीं चाहिए, जो company के moral value को down करता हो.

किसी भी machine का part या कार्य करने का procedure होता है जो injuries  कारण बन सकता उसे तुरंत दूर किया जाना चाहिए.

जब मशीन को operate किया जा जाता है तो ऐसे में operator या आस –पास के व्यक्ति हो ही machine  के rotatory part के contact में आने की संभावना रहती है.ऐसे में machine  जा operate  किया जा रहा हो तो उसके नजदीक सुरक्षा विशेषज्ञ के साथ उन parts को cover करने की ज़रूरत होती है जो chips या spatter से होने वाले खतरों के अलावा अन्य accident का कारण बन सकता है.

उपर्युक्त जो खतरे दिये गए हैं उनसे से बचने का सबसे सुरक्षित तरीका machine को safe  guard  उपलब्ध करना होता है जो हर तरह के खतरों पर विराम लगता है.

Definition of Machine Guarding –

“Machine guard एक सुरक्षात्मक उपकरण ( protective guard ) होता है जो मशीन के चलते हुये parts को ढकता है और उस machine के आस-पास काम करने वाले workers या मशीन के operator को उस machine के rotatory parts से होने वाले संभावित खतरों से बचाता है.”

Machine Guarding Meaning in Hindi – मशीन की रखवाली करना

Minimum  General Requirements of all machine guarding –

1.Prevent Contact –

Safe guard का काम machine operator या workers के arms, hand  या शरीर के किसी अन्य  भाग को rotatory parts के संपर्क में आने से बचाता है. इसके अलावा व्यक्ति न तो hot parts या hot surface के संपर्क में आता है और न ही dangerous liquids मशीन के द्वारा फेंकने के पश्चात आस – पास के किसी भी व्यक्ति पर पड़ता है.

2.Be firm and secured –

Guard और safety device टिकाऊ material से बना होना चाहिए जो normal स्थिति में भी आसानी से प्रयोग किया जा सके और किसी भी प्रकार के दुर्घटना का आसनी से सामना कर ले. जो machine का guard को इस तरह से design किया गया हो और इतना मजबूत हो कि उसके आस- पास काम करने वाला व्यक्ति अगर hazards को पहचानता है तो उससे बच सके.

3.Protect from fall object –

Safe guard इस तरह से लगा होना चाहिए कि कोई भी वस्तु moving parts के ऊपर न गिरे और जो पास खड़े हैं या काम कर रहे हैं उन्हे किसी भी प्रकार की injuries न हो .

4.Not create new hazards –

Safe guard  जो लगा है उसमें यह देख लेना चाहिए कि कहीं वह नए खतरे तो नहीं उत्पन्न कर रहा है जैसे – sharp edge , pinch point आदि. यह नए खतरे का कारण बन सकते हैं. अतः safe guard को लगाते समय इन बिन्दुओं पर ध्यान देना आवश्यक होता है.

5.Safe guard not interfere with job performance –

Safe guard  इस को लगाते समय इस बात पर ध्यान देना आवश्यक होता है कि कहीं यह कार्य के दौरान व्यवधान उत्पन्न तो नहीं करेगा.

6.Allow safe lubricants –

Machine  के जो moving parts होते हैं उसमें समय-समय या greasing  या lubricants डाला जाता हैं जिसके कारण parts smoothly चलता है. Guard कुछ इस तरह लगा होना चाहिए कि बिना उसे हटाए parts को आसानी से greasing किया जा सके. इस तरह कि बनावट operator या greasing करने वाले व्यक्ति को खतरे से बचाता है.

Machine Guarding Safety Tips –

यहाँ हम आप को safe guard के procedure के 5 methods के बारे में बताएँगे, जो निम्न हैं.

a.Guard –

यह physical barrier होता है जो किसी भी व्यक्ति को rotatory parts के संपर्क में आने से बचाता है. यह fixed भी हो सकता है या फिर adjustable , interlocked, self-adjusting आदि method से भी लगाया जा सकता है.

b.Devices –

यह किसी भी workman को उस स्थान तक जाने से रोकता है जहाँ hazards कि संभावना दिखती है. इस devices के नाम कुछ इस प्रकार होता है जो workers को खतरे से बचाता है. जैसे-  presence sensing device , pullback या restrain  strap, safety trip control etc.

c.Automated feeding and ejection  mechanism  –

ये operator को eliminate करते हैं जिससे कोई कोई भी operator rotatory parts के संपर्क में नहीं आते हैं, जब वे उस मशीन से संबन्धित किसी भी stock को handling करते हैं.

d.Machine location and distance –

यह procedure किसी भी workman को खतरे से दूर रखता है, जिस स्थान पर वह काम कर रहा है.

e.Miscellaneous Aids –

इस method  का उपयोग operating machine के आस-पास काम कर रहे workman और operators की सुरक्षा के लिए किया जाता है. इस machine के आस-पास काम कर रहे workman को face shield  का प्रयोग करने की अनुमति होती है जो chips, spark , spray, flying particles या flying derbies आदि से होने वाले खतरों से बचाता है.

Machine Guarding  Types –

वैसे तो machine guard कई तरह के होते हैं. इसमें से कुछ guard के बारे में यहाँ बताने वाले हैं जो मशीन के पास करने वाले workman को सीधे संपर्क में आने वाले खतरों से बचाता है.

ये निम्न है –

  • Fixed Guard
  • Interlocking Guard
  • Adjustable Guard
  • Self-Adjustable Guard

Employees must be –

  • जितने भी tools और guard होते हैं उन्हे प्रयोग करने से पहले जाँच लेना चाहिए और damages की स्थिति में कभी प्रयोग नहीं करनी चाहिए.
  • अगर जहाँ भी आवश्यकता लगे lock out / Tag out procedure को follow करें.
  • मशीन को repair करने , adjust करने , jam को clear करने और  lubricant या grease वाले भाग को साफ- सफाई करने के लिए जो procedure होता है, उसका अनुसरण करना चाहिए.
  • Machine को operate के समय कभी भी machine guard को remove नहीं करना चाहिए.
  • जितने भी damages guard और machinery हैं उन्हे “ Do Not Use “ से tag करें और तुरंत responsible person को सूचना दें.

Roles and Responsibilities –

यहाँ हम owner और machine operator के जिम्मेदारियों के बारे में अवगत कराने वाले हैं. जिससे आप जानकर काम के दौरान उन बिन्दुओं की तरफ ध्यान दें. अगर कोई भी अपनी responsibilities को ईमानदारी से निर्वहन नहीं कर रहा है तो top management को इस बारे में अवगत कराएं जिससे कमियों को दूर किया जा सके.

“Owner” Department –

जो machine का मालिक है या कह सकते हैं कि जिस department के पास मशीन के रख रखाव की ज़िम्मेदारी होती है उसे क्या करना चाहिए, हम निम्नलिखित बिन्दुओं के माध्यम से उसे जानने का प्रयास करेंगे.

  • मशीन को annually, six monthly, quarterly या monthly जाँच करने के नियम बनाना चाहिए और आवश्यक हो तो बिना बिलंब( delay ) किए मशीन को repair कराना चाहिए.
  • जब मशीन अनुपयोगी हो गया हो अर्थात उस machine को उपयोग में नहीं लाया जा सकता तो उसे उनुपयोगी घोषित कर देना चाहिए.
  • जब ज़रूरत हो तो जितने भी machine operators हैं उनको training दिलाना चाहिए. वो भी उनके माध्यम से जो इसके लिए eligibility रखते हों.
  • Personnel की सुरक्षा के लिए alternative method या administration control के विकल्प को तलाशे तब जब safeguard ,operation के बिन्दु तक पहुँचने के लिए प्रतिबंधित करता हो.
  • जब machine की सुरक्षा को लेकर किसी भी प्रकार का भ्रम हो तो HSE department या safety staff से उस issues से संबन्धित प्रश्न करना चाहिए या मशीन के उपयोग करने से पहले administration department से doubt को clear कर लेना चाहिए.

Machine Operator Responsibilities –

जो staff/employee machine को operate कर रहा होता है उसे निम्नलिखित बिन्दुओं पर ध्यान देने की आवश्यकता होती है.

  • Machine safe guard का प्रयोग करने के लिए trained होना ज़रूरी होता है. अगर कोई workman/machine operator किसी भी तरह के मशीन का उपयोग करने के लिए जा रहा है तो उसे खुद से प्रश्न कर लेना चाहिए कि वह इसके बारे में पूर्ण जानकारी रखता है.
  • मशीन का प्रयोग करने से पहले machine और उसके safeguard को जाँच ले और satisfy होने पर ही उसे operate करने के लिए आगे बढ़े.
  • जब आवश्यकता हो तो हमेशा safe guard का प्रयोग करे. बिना इसके प्रयोग करना खतरे से खाली नहीं होगा.
  • जब machine या safe guard के repair की आवश्यकता हो तो तुरंत owner department को इसके बारे में information दें या उन्हे सचेत करें. जिससे की जितना जल्दी हो सके problem  को short out किया जा सके.

इसे भी पढ़ें –

Latest Articles