General Safety Topics for Safety Precaution

General Work Place Safety Points –

कुछ ऐसे general safety topics होते हैं या फिर general safety points जिसे construction site पर कार्य कर रहे सभी employees को जानना आवश्यक होता है चाहे वह किसी भी post पर क्यों ना हों. क्योंकि यह workplace safety के लिए बहुत ही अहम् भूमिका निभाता है.

General Safety Topics को toolbox talks के दौरान हम workers से discuss करते हैं. जिसे उन्हें सामान्य तौर पर अनुसरण किये जाने वाले safety rules के बारे में पता हो कि यदि वह company के अन्दर किसी भी स्थान पर हों तो उन नियम का अनुसरण करें.

अगर industry के अन्दर कार्य कर रहे सभी लोगों को general safety topics या rules के बारे में पता हो और वह इसका अनुसरण कर रहे हों तो safety culture को बढ़ाने में यह अहम् भूमिका निभाता है.

इसलिए जब भी इस पर चर्चा करने का मौका मिले, इस नियम को construction site पर कार्य करने वाले प्रत्येक employees के पास पहुंचाएं, जिससे कि वह इसका अनुसरण करते रहें.

आइये general safety topics को कुछ बिन्दुओं के माध्यम से समझते हैं –

1.जितने भी experience employees होते हैं उनकी तुलना में नए employees को चोटिल होने की ज्यादा संभावना रहती है. इसलिए नए कर्मचारियों को चाहिए कि अधिक से अधिक training session को जॉइन करें, जिससे की वह अपने कार्यस्थल पर खतरे के कारण को जान सकें. नए कर्मचारियों को जितने भी training होते हैं उन्हें ध्यान से सुनना चाहिए और अगर कहीं भी doubt हो तो प्रश्न प्रश्न पूछ लेना चाहिए.

2. किसी भी machine, tools or equipment का प्रयोग करने से पहले उससे सम्बंधित training ले लेना आवश्यक होता है. अगर किसी भी कर्मचारी को नए machine को प्रयोग करने के लिए दिया गया है, और अगर उनके instruction के बारे में नहीं बताया गया है तो employees की यह जिम्मेदारी बनती है वह उससे सम्बंधित safety training ले. चाहे employees कितना भी experience person क्यों ना हो.

3. जो पुराने employees होते हैं उनका दायित्व बनता है कि नए employees के कार्य की देख-रेख करें. क्योंकि जो नए employees होते हैं वह सभी प्रकार के खतरों से परिचित नहीं होते हैं. और वही कार्यस्थल पर दुर्घटना का कारण बन जाता है.

4. यही आप ऐसे कर्मचारी को देखते हैं जो शराब या नशीली दवाओं के कारण नशे में धुत है और किसी और कर्मचारी पर भड़का हुआ है तो तुरंत top management, supervisor या फिर safety department को सूचित करें. क्योंकि ऐसा व्यक्ति मानसिक संतुलन खो चूका होता है और किसी भी हद तक जा सकता है.

5. किसी भी tools और equipment का प्रयोग करने से पहले उसका inspect करना चाहिए और तक सुनिश्चित कर लें कि जिस tools का आप प्रयोग करने जा रहे हैं उसमें किसी भी प्रकार का damages नहीं है. उस tools and equipment में guard का विशेष ध्यान देना आवश्यक होता है. अगर guard missing हैं तो उसे लगाना और damages है तो बदलना अनिवार्य होता है.

6. अपने कार्यस्थल को साफ़-सुथरा रखना आप की जिम्मेदारी होती है. अगर फर्श पर objects या फिर tools, tackles या equipment पड़ें हैं तो slip, trip hazards के कारण बन सकते हैं. अगर आप को कहीं slip, trip hazards दिख रहा है तो ऐसे स्थान पर जाने से बचें. कार्यस्थल पर कचरा ईधर-उधर ना फेंके यह आग लगने का कारण बन सकता है.

7. अगर कोई बात समझ नहीं आ रही है तो पूछने से डरें नहीं . अगर किसी भी material का manual handling करना है तो मदद मांगने में संकोच ना दिखाएँ. यही आप सुनिश्चित नहीं है कि कौन से कार्य को कैसे करना है तो इसके लिए guidance माँगें.

8. किसी भी कार्य को करने में जल्दबाजी नहीं दिखानी चाहिए. कोई भी कार्य को जल्दबाजी करने में दुर्घटना की संभवना अधिक रहती है. कार्य करने में समय लें और safety rules का अनुसरण करते हुए कार्य को सुरक्षित रूप से करें. कोई भी कार्य इतना urgent नहीं होता है कि सुरक्षा के नियमों की अवहेलना की जाये.

9. जब आप चल रहे हैं या कहीं industry के अन्दर जा रहे हैं तो यह देखें कि आप कहाँ जा रहे हैं. उन दुर्घटनाओं के बारे में जाने जिसमें employees ने यह नहीं देखा struct by vehicle का शिकार हो गया. अगर किसी सामान का lift किया जा रहा है, किसी स्थान पर forklift चल रहा है या फिर कहीं sharp object पड़ा है जिससे कटने की संभावना अधिक है तो ऐसे स्थानों पर जाने से बचे.

10. यदि आप अपने कार्य में 100 प्रतिशत नहीं दे पा रहे हैं जिसका कारण psychological factor है तो अपने supervisor या safety professional को इसके बारे में बताएं. अगर दवाओं से आप को हल्का महसूस हो रहा है और डॉक्टर के पास आप का appointment हैं तो काम के दबाव के कारण देर ना करें. अपने supervisor को बता कर छुट्टी अवश्य लें और डॉक्टर की सलाह के लिए जाएँ.

11. General safety topics में यह भी आता है कि अगर किसी नए machine का operate करना है तो उसके instruction को पढना चाहिए जो operating manual में दिया गया होता है. अगर नहीं दिया है तो अपने supervisor से इसकी demand करें. क्योंकि internet पर उसकी कॉपी अवश्य उपलब्ध होगी.

अगर instruction सरल भाषा में नहीं दिया है या ऐसे language में दिया है जिसे आप नहीं पढ़ पा रहे हैं तो अपने supervisor को इसके बारे में बताएं. जब तक machine को ठीक से operate करना नहीं सीख जाते तब तक competent person की देखरेख के बिना इसे संचालन ना करें.

12. Safety का निरंतर अनुसरण करने का अभ्यास करने की अवश्यकता होती है. औपचारिक सुरक्षा प्रक्रिया उस कामों के लिए होता है जिन्हें हम दिन में कभी-कभार करते हैं. लेकिन हमें देखा है कि जहाँ हम कार्य कर रहे होते हैं वहाँ अगर किसी प्रकार का incident होता है तो यह औपचारिक सुरक्षा उसके लिए काफी नहीं होता है.

13. जब आप safety से सम्बंधित training दे रहे हों तो PPE के टूटने, कार्य के procedure में परिवर्तन के बारे में बताना ना भूलें. Toolbox talk के दौरान कौन से नए खतरे हैं उनसे कैसे निपटना है उनके बारे में आप का संबोधन आवश्य होना चाहिए.

14. जब किसी भी कार्य को करने के लिए plan बनाते हैं तो उसका संचालन आसानी से और सुरक्षित तरीके से किया जाता है, इसलिए किसी भी कार्य करने से पहले उसे plan करने की आवश्यकता होती है. किसी भी कार्य करने से पहले सही tools tackles को जाँच लें और साथ में यह देख लें उस कार्य से सम्बंधित उचित PPE उपलब्ध है या नहीं.

अगर किसी कार्य करने से पहले Job Safety Analysis बनाते हैं या SOP develop करते हैं तो उस कार्य को ज्यादा सुरक्षित तरीके से किया जा सकता है. इसलिए कार्य शुरू होने से पहले JSA बनायें और उसकी समीक्षा करने के पश्चात् कार्य को शुरू करने की अनुमति प्रदान करें.

15. किसी भी कार्य को करते समय या गाड़ी चलाते समय cell phone का प्रयोग नहीं करना चाहिए, चाहे वह व्यक्ति कितना भी अनुभवी क्यों ना हों. Cell phone नशे के लत की तरह है, अगर आप कार्यस्थल पर इसके प्रयोग की अनुमति देते हैं तो इसका प्रभाव production पर भी पड़ता है और काम का संचालन safe procedure में नहीं हो पाता.

16. कार्यस्थल पर ring को पहनान प्रतिबंधित होना चाहिए. क्योकि कई बार rotatory parts में यह फँस सकता है और उँगली कट सकता है. यह कर्मचारी को electrocution जैसे risk को भी उजागर होता है. इसलिए इसे workplace पर पहनने से बचना चाहिए.

 

Latest Articles