What is Pinch Points Safety ? –
Construction Industry में कार्य करने वालों को Pinch Points से होने वाले खतरों की सम्भावना अधिक रहती है. इसलिए ऐसे स्थान पर कार्य करने वालों को यह जानना आवश्यक होता है कि कौन से स्थान पर कार्य करने के दौरान pinch point की सम्भावना अधिक रहती है?
Working Site पर ऐसा स्थान या ऐसी व्यस्थाएं जहाँ मशीन के किसी भी भाग में फंसने या चुटकी लेने की सम्भावना होती है. यह मशीन एक गतिमान और एक स्थिर भाग हो सकता है, या फिर दो गतिमान भाग हो सकते हैं, या किसी भी material के साथ कोई एक गतिमान भाग हो सकता है.
Machine Guarding Standards and Safety in Hindi
Definition of Pinch Point –
“Pinch Points वह Point होता है जहाँ मशीन के चलने और स्थित वाले भाग के बीच शरीर के किसी भाग के फंसने की संभावना रहती है, उसे pinch point कहते हैं ”.
Be Aware of Pinch Points –
Pinch Point की चोटें अक्सर हाथ या पैर को प्रभावित करती हैं. जब कोई ऊँगली किसी स्थान पर फँस जाता है, या फंसने की सम्भावना रहती है तो वह स्थान pinch point कहलाता है. इसे हिंदी में चुटकी बिंदु कहते हैं.
अधिकतर workers में यह धारणा बनी रहती है कि pinch बहुत गंभीर खतरा नहीं है. लेकिन pinch point में शरीर के किसी भाग का फंसने के या कह सकते हैं की crushing injury के पश्चात् कटने, चोट लगने या हड्डी टूटने की सम्भावना रहता है. कई बार स्थिति इतनी खतरनाक हो जाती है कि शरीर का कोई भाग अगर pinch point में फंस जाता है तो उसे अलग करने की स्थिति उत्पन्न हो जाती है.
Pinch Points में ऐसे बहुत से area आते हैं जहाँ पूरा शरीर किसी दो rotatory parts के बीच या किसी एक गतिमान भाग के बीच या एक स्थिर और एक गतिमान भाग के बीच फंस सकता है. इससे या तो पूरा शरीर कुचल जाता है या फिर शरीर का इतना भाग कुचलता है कि व्यक्ति विकलाग हो जाता है.
जब कार्य किया जाता है तो उस दौरान pinch point बन जाता है इसलिए उन्हें पहचानना मुश्किल हो जाता है. ऐसे स्थान को आप समय से पहले नहीं देख पाते हैं. इसलिए ऐसे स्थान को उदाहरण के माध्यम से समझा जाये तो यह ज्यादा बेहतर होता है.
What is an Example of Pinch Point –
- किसी मशीन का pully system जाम हो जाता है और एक व्यक्ति उसे free करने की कोशिश करता है. ऐसे में pully system तो free हो जाता है लेकिन व्यक्ति pully wheel और moving chain के बीच फंस जाता है.
- कोई व्यक्ति चलती मशीन के पास या अन्दर पहुँचता है कि जितने भी waste-materials है उसको हटा दे, जिससे मशीन सुचारू रूप से चलती रहे. जब उसका हाथ दिखता नहीं है और वह फँस जाता है.
- कुछ workers के द्वारा heavy material को manual handling किया जा रहा है, ऐसे में सभी workers एक साथ material विशेष स्थान पर रख नहीं पाए और किसी एक workers की ऊँगली item के नीचे फँस गयी.
- दो workers confined space के अन्दर hatch (पतला दरवाजा) से गए . पहुँचने के पश्चात किसी एक workers hatch को बंद किया और दुसरे का पैर फंस गया.
Common Cause of Injuries from Pinch Points –
- जहाँ moving equipment चल रहा है वहाँ हाथ पैर की location पर विशेष ध्यान ना देना.
- ऐसे स्थान पर कार्य करना या टहलना जहाँ mobile equipment चल रहा हो या कोई भी structure स्थिर हो.
- किसी भी rotatory equipment में बाल, ढीले कपड़े या किसी प्रकार का गहना जैसे-चेन या ब्रेसलेट का फंस जाना.
- अगर किसी उपकरण की स्थिति दयनीय हो और उसको ठीक से guarding नहीं किया गया हो.
- Handling materials को ठीक से drop न करना या लापरवाही से संभालना.
- कार्य के दौरान उचित tools, tackles और equipment का प्रयोग न करना.
- बिना किसी कारण चलती उपकरण या मशीन तक पहुंचना.
- Rotatory parts में उचित guard का प्रयोग ना करना.
- जानकारी के आभाव के बाद भी किसी rotatory parts को छूना या चलती हालत में repair करना.
Pinch Points Safety Precaution –
- जिस भी स्थान पर कार्य कर रहे हैं वहाँ pinch point के प्रति सतर्क रहें और जिस भी कार्य के अंतर्गत pinch point की सम्भावना बन रही है तो उसके प्रति वहाँ कार्य करने वालों को सतर्क करें. उसे machine या equipment को सुरक्षित तरीके से operate करने की training दें.
- जिस स्थान पर rotatory parts से संभावित खतरा दिख रहा है अर्थात pinch point की सम्भावना बनती है उसे guard करें.
- ऐसा स्थान जहाँ rotatory parts पर guard नहीं लगा है ऐसे स्थान पर ढीले कपड़े,चेन, ब्रेस्टेल,टाई और गले में रुमाल डालकर नहीं जाना चाहिए. यह पुर्णतः प्रतिबंधित होता है.
- अगर बाल बड़ा है तो pinch point जैसे सम्भावना वाले स्थान पर खोल कर नहीं जाना चाहिए.
- Pinch Points वाले स्थान पर warning labels लगा होना चाहिए.
- Machinery के किसी भी rotatory parts के नजदीक हाथ नहीं ले जाना चाहिए.
- Manual Handling के दौरान fingers, hands, toe, feet के प्रति सतर्क रहें, खास कर सामान को रख रहे हैं.
- बिना किसी guard के equipment या machinery को operate न करें या करने दें.
- अगर operator को लग रहा है कि machine या equipment को repair की अवश्यकता है तो बिना repair के उसे operate ना करें. अगर अवश्यकता है तो ऐसे स्थान पर repair के दौरान lock out/tag out का प्रयोग करें.
- जब machine का repairing हो जाये और अगर guard के repair की अवश्यकता है तो करा देना चाहिए. यह pinch जैसे खतरे की सम्भावना को खत्म कर देता है.
- अगर किसी machine की pully जाम हो गया है तो उसे सुरक्षित तरीके से कैसे repair करेगें, यह पहले से तय कर लें.
- कहीं भी rotatory part के ऊपर सही guard को लगायें.
- अगर कोई rotatory parts के नजदीक कार्य कार रहा है तो अपने हाथ, पाँव के प्रति सतर्क रहें.
- ऐसा स्थान पर कार्य करते हुए सही स्वयं सुरक्षा उपकरण का चुनाव करना होता है. यह खतरों से बचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.
- अगर pinch point वाले स्थान पर कार्य करने के लिए dress code निर्धारित किया गया है तो उसका अनुसरण करना चाहिए.