5 Hidden Hazards at Workplace

Hidden Workplace Hazards –

What is Hidden Hazards ?

वह स्थान जहाँ कार्य चल रहा हो और वहाँ सुरक्षा सम्बंधित सुविधाओं को बढ़ाने में या जो संभावित खतरे दिख रहे हैं उसे दूर करने के लिए तरीकों के बारे में विचार किया जा रहा है तो कार्यस्थान पर जितने भी hidden hazards होते हैं उन्हें दूर करने के बारे में विचार करने की आवश्यकता होती है.

इसमें तो कुछ संभावित खतरे होते हैं जिन्हें ढूँढना आसान होता है लेकिन कुछ ऐसे होते हैं जिनके बारे में पता लगाना मुश्किल होता है, ऐसे खतरे वहाँ कार्य करने वालों के लिए समस्या उत्पन्न करते हैं और वह दुर्घटना का कारण बन जाते हैं.

हम इस लेख के माध्यम से उन hidden hazards के बारे में जानेगें तो कार्य स्थल पर किसी भी कार्य के दौरान पाए जा सकते हैं. ऐसे में हमें छूपे हुए संभावित खतरों से उत्पन्न होने वाले जोखिमों के बारे में जानना और उन्हें समाप्त करने के बारे में सीखना बहुत ज़रूरी होता है.

किसी भी कार्य के दौरान सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए management तत्परता दिखाती है तो यह उस संस्थान के लिए शुभ संकेत हैं. यह तब संभव हो पायेगा जब इसे दूर करने के लिए समय निकाला जाये और जो workers वहाँ कार्य कर रहे हैं उन्हें भी hidden hazards से अवगत कराया जाये. तभी तो जो समस्याएं दिख नहीं रही हैं या देखने में चूक हो रही है तो वह उससे अवगत कराएगा, और उसे दूर किया जा सकेगा.

5 Basic Workplace Hazards –

Hidden hazards के बारे में जानना और उसके बारे में toolbox talks के दौरान चर्चा करना आवश्यका होता है, क्योंकि अगर workers इसके बारे में जानता है तो समस्या उत्पन्न होने के पश्चात वह site supervisor या फिर safety professional को देखते ही वह छुपे हुए संभावित खतरों को दूर करने के बारे में चर्चा करेगा.

1. Fatigue Employees –

Fatigue के बारे में विस्तृत रूप से पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें.

बहुत सारे शोध करने के पश्चात् यह देखा गया कि जो कर्मचारी थके हुए होते हैं तो उन्हें गलती करने की संभवना अधिक हो जाती है और यही गलती दुर्घटना के दौरान होने वाले चोट का कारण बन जाती है. कर्मचारी का थकान इस बात पर निर्भर करता है वह कितने लम्बे समय तक कार्य करता है.

जब श्रमिक लम्बे समय तक कार्य करते हैं या हफ्ते में बिना छुट्टी लिए अतिरिक्त कार्य करते हैं तो यह उनके सुरक्षा के लिए खतरा बन जाता है.

किसी को कार्य को समय से समापन के लिए over time अवश्य अच्छा विकल्प हो सकता है. लेकिन उस दौरान सुनिश्चित करना होता है कि workers वो सभी सुविधाएँ दी जा रही हैं जिसकी अवश्यकता है. श्रमिक को दी गयी सुविधा ही खतरे को रोकने का सबसे अच्छा विकल्प है.

Workers बहुत अधिक थकान होने पर विश्राम देना या over time से बहार निकालना कई मामलों  में खतरे से बचने के लिए एक अच्छा विकल्प होता है.

2. Hidden Opening –

कई स्थानों पर hidden openings जैसेकि – Man holes जिसे cover नहीं किया गया है, Stairs जहाँ guard rails नहीं लगाया गया है, scaffold भी guard rail से वंचित है तो यही hidden openings खतरनाक साबित हो सकते हैं अगर उन्हें ठीक से चिन्हित नहीं किया गया तो.

ऐसे स्थान विशेष रूप से जोखिम भरे होते हैं. यह अधिक खतरनाक तब हो जाता है, जब भारी वस्तुओं को manual handling किया जा रहा हो, ऐसे स्थान पर ध्यान देना मुश्किल हो जाता है. इसलिए ऐसे स्थानों पर कार्य के दौरान सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएँ और श्रमिकों को इसके प्रति सचते किया जाये.

ऐसे स्थान पर सुविधाओं के साथ-साथ सुरक्षा संकेत अच्छा विकल्प हो सकता है. Manholes के लिए floor marking tape अच्छा विकल्प हो सकता है. जिसे जोखिमों को देखने में मदद मिल सकता है और workers इससे बचने लिए कदम उठा सकते हैं.

Hidden hazards से बचने के लिए जो सुविधाएँ उपलब्ध करा रहे हैं, उपलब्ध कराने से पहले विचार करें कि क्या छुपे हुए खतरों से बचने के लिए सबसे अच्छा विकल्प यही है.

3. Indoor Temperatures –

श्रमिक यह पहचानते हैं या महसूस कर सकते हैं कि जिस स्थान पर वह कार्य कर रहे हैं वह बहुत गर्म है. उस स्थान से बाहर रहने वालों के लिए यह hidden hazards हो सकता है.

बाहर का तापमान चाहे जो भी हो लेकिन मशीन से उत्पन्न होने वाले तापमान उस स्थान के तापमान को बढ़ा सकते हैं. लेकिन इस को ignore नहीं किया जा सकता कि यदि बाहर का तापमान बहुत अधिक है तो अन्दर का तापमान बढ़ने में देर नहीं लगेगा.

जब भी तापमान आवश्यकता से अधिक बढ़ जाता है तो यह air condition units के साथ नियंत्रित करना मुश्किल हो जाता है. इसलिए जब ऐसे स्थानों पर कार्य किया जा रहा है air handling या heat exhaust के लिए योजना बनाना और उसे लागु करना अनिवार्य होता है. यह आप के सुरक्षा योजना का एक अहम् हिस्सा होना चाहिए.

चूँकि अन्दर कार्य करने वालों के लिए यह hidden hazards नहीं होता है, और अगर सावधानियां न बरती जाएँ तो यह निश्चित रूप से अप्रत्याशित समस्याएँ उत्पन्न कर सकता है. जैसे-जैसे तापमान बढ़ता है वहाँ कार्य करने वालों के लिए dehydration का खतरा बढ़ता जाता है और कार्य श्रमिक heat stroke का अनुभव कर सकता है, जो उसकी सेहत के लिए गंभीर समस्या हो सकता है.

4. Poor Lighting Condition –

कार्यस्थल पर जो सबसे common hazards है वह उचित प्रकाश का आभाव है अर्थात प्रकाश व्यवस्था की कमी है. ऐसा तब होता है जब कार्यस्थल बहुत ऊंचाई पर है और वहाँ तक प्रकाश के पहुँचने का कोई विशेष साधन नहीं है, जिससे सही क्षेत्रों में प्रकाश प्राप्त करना मुश्किल हो जाता है.

इसके अलावा बहुत सी ऐसी मशीने होती हैं या अन्य समान होने हैं जो प्रकाश के लिए अवरुद्ध उत्पन्न करते हैं और कार्यस्थल को अंधेरे की ओर ले जाते हैं जो कार्यस्थल पर lighting के आभाव के कारण खतरा उत्पन्न करता है.

जब भी प्रकाश का आभाव हो तो ऐसे स्थान पर कार्य रोक कर अतिरिक्त प्रकाश की व्यवस्था किया जाना चाहिए जो हर क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिक ठीक से देख सकें, जो सुविधा और सुरक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है.

जब कार्यस्थल प्रकाशमय रहता है तो लोगों को खतरनाक क्षेत्र में जाने या फिर प्रकाश के आभाव में होने वाले दुर्घटना पर विराम लगता है.

5. Extension Cords –

बहुत सारे कार्यस्थल पर हम देखते हैं कि बिजली की आवश्यकता के आभाव में एक extension board द्वारा विद्युत् के आपूर्ति को पूर्ण किया जाता है. Extension board द्वारा विद्युत् के आपूर्ति को अवश्य पूरा किया जाता है और यह सुविधाजनक भी हो सकता है लेकिन यह कार्यस्थल पर खतरा उत्पन्न कर सकता है अर्थात सुरक्षा की दृष्टि से बहुत खतरनाक हो सकता है.

इस extension cords से निमंलिखित खतरे उत्पन्न हो सकते हैं जो कभी-कभी जानलेवा भी साबित हो जाते हैं.

a. Electrocution –

जब electrical wire को over height नहीं ले जाकर फर्श पर से कार्यस्थल तक ले जाते हैं तो वाहन या कोई गाड़ी उस पर दौड़ सकती है जिससे wire के damage होने की संभवना रहती है और यह लोगों के लिए electrocution का खतरे को बढ़ावा देता है अर्थात electrical shock की संभवना अधिक रहती है.

b. Tripping Hazard –

जब wire को over height या फिर cable tray के माध्यम से कार्यस्थल तक नहीं पहुँचाया जाता तो वहाँ tripping hazards के खतरे बढ़ जाते हैं. यह तब होता है जब लोग electric wire को नहीं देखते हैं और उनका पैर उसमें उलझ जाता है.

c. Surge Hazards –

जब आप extension board की सहायता से कहीं और कार्य के लिए विद्युत् ले रहे हैं तो यह circuit पर अतिरिक्त भार डाल सकता है, जिससे या तो बिजली गुल हो सकती है या फिर circuit गर्म के कारण fire हो सकता है.

Latest Articles