Information for New Employees/Worker in Hindi

Introduction –

जब आप किसी company में या construction क्षेत्र में काम करते हैं तो वहाँ काम करना स्वाभाविक रूप से खतरनाक होता है. क्योंकि ऐसे स्थान पर employees/workers को ऊंचाई पर, खतरनाक क्षेत्र में या फिर ऐसे स्थान पर काम करना होता है जहाँ heavy equipment चल रहे होते हैं या उनके साथ काम करना होता है.

ऐसे industries में experience employee को daily basis पर जोखिमों को उजागर करना होता है और जो new employees होते हैं उन्हें खतरों को समझना और उससे निपटने को समझाना विशेष रूप से महत्वपूर्ण होता है.

अगर construction site पर होने वाले खतरे का आंकलन करेंगें तो यह पायेगें कि वही employee बार-बार खतरे की चपेट में आ रहा है जो निर्माण क्षेत्र में काम कर रहा है. इसलिए आवश्यक होता है कि जो नए workers हैं उन्हें जितना हो सके सुरक्षा के बारे में जागरूक किया जाये.

जब कोई भी employee नए संस्था में जॉइन करता है तो उसे safety induction तो दिया ही जाता है, इसके अलावा उसे site visit भी कराया जाता है और उस company के अन्दर उनकी role और responsibilities क्या होती है उसके बारे में अवगत कराया जाता है लेकिन फिर भी देखते हैं कि नए employee अधिक दुर्घटना के शिकार होते हैं.

आज हम पोस्ट के माध्यम से यह जानने का प्रयास करेगें कि नए employees की जिम्मेदारी क्या होती है, employer की responsibilities क्या होती है? Employee को क्या करना चाहिये कि वह खतरों से बचा रहे और work के दौरान किस तरह के प्रश्न किया जाये जिससे होने वाले खतरे पर विराम लगाया जा सके.

Your Commitment to Safety-

 

Information for new workers

चाहे नौकरी किसी भी प्रकार की क्यों ना हो, एक employee के रूप ने आप की निमंलिखित जिम्मेदारियां होती है.

  • आप की पहली प्राथमिकता यह होती है की organization के द्वारा जो भी safety guideline निर्धारित किये गए हैं उसका पालन करें.
  • कार्य के अनुकूलन और कार्य से सम्बंधित safety training के बारे में अवश्य पूछें.
  • आप की जिम्मेदारी यह बनती है कि अपने supervisor को unsafe working condition के बारे में बताएं.
  • Organization के अन्दर सुरक्षित तरीके से आचरण करें या दूसरों को जोखिम में न डालें.
  • काम के दौरान Correct Personal Protective Equipment का प्रयोग करें.
  • उस area में न जाएँ, जहाँ जाना प्रतिबंधित है.
  • किसी भी कार्य को सुरक्षित रूप से करें, short cut कदापि ना लें.
  • सुरक्षा के level को high करने के लिए HSE department का सहयोग करें.
  • Workers को सुरक्षित तरीके से काम करने के लिए प्रोत्साहित करें.

अगर आप उपर्युक्त जिम्मेदारियों का पालन नहीं करते हैं तो आप को पालन करने के लिए बाध्य किया जाता है या आप से सुरक्षा से सम्बंधित प्रश्न पूछा जा सकता है, क्योकि आपने organization के आदेशों की अवहेलना की है. अगर आप उपर्युक्त आदेशों का पालन नहीं करते हैं तो काम से हमेशा के लिए छुट्टी की जा सकती है.

Know Your Rights-

कार्यस्थल पर आप सुरक्षित तरीके से तभी कार्य कर सकते हैं जब आप अपने अधिकार (rights) के बारे जानेगें.

  • कार्यस्थल पर दुर्घटना या चोटों को रोकने के लिए प्रयासरत रहें.
  • आप की यह जिम्मेदारी बनती है कि अपनी सुरक्षा के साथ दूसरों की सुरक्षा की चिंता करें या दूसरों की रक्षा करने के लिए हमेशा एक कदम आगे रहें.
  • Workplace पर सतर्क रहना बहुत आवाश्यक होता है क्योंकि कोई भी घटना कभी भी घट सकती है, इसलिए हमेशा चौकन्ना रहें.
  • अगर किसी भी तारक का संदेह हो तो सवाल अवश्य पूछें . यह आप की नैतिक जिम्मेदारी होती है.
  • Working site पर horseplay ना करें. यह आप के सुरक्षा को प्रभावित कर सकता है.
  • आप का behavior दूसरों का प्रभावित करते हैं इसलिए आचरण हमेशा अच्छा रखें.

Question to ask at any job-

आप चाहे जिस भी organization में काम करते हैं, आप को कार्य से सम्बंधित प्रशन पूछना आवश्यक होता है. किसी भी work को विस्तृत रूप से या अच्छे से तभी समझ पायेगें जब उस कार्य से सम्बंधित सभी doubt clear हो जायेगें. और doubt तभी clear होगा जबतक संदेह के बादल छ्टेगे नहीं. इसलिए जितना अधिक से अधिक प्रश्न पूछेगें संदेह उतने ही साफ़ होंगें.

यहाँ नीचे कुछ सुरक्षा से सम्बंधित प्रश्न दिए गए हैं, आप किसी भी company में क्यों ना काम कर रहे हैं, इस प्रश्न को अवश्य पूछें.

  • मुझे job safety training कब दिया जाएगा ?
  • मैं किसी equipment को ठीक से और सुरक्षित रूप से कैसे प्रयोग करूँ?
  • आपातकालीन स्थिति होने पर हमें क्या करना चाहिए?
  • Assembly point किधर है?
  • Accident होने पर किसे सर्वप्रथम सूचित करना होगा?
  • Site पर जो कार्य होने जा रहा है उसमें क्या खतरे हैं?
  • जो काम करने जा रहा हूँ, क्या उस समय के दौरान किसी खतरनाक सामग्री के संपर्क में आ सकता हूँ ?
  • मुझे किस तरह के personal protective equipment पहनने की अवश्यकता है?
  • अगर मुझे safety procedure के बारे में चर्चा करना हो तो किसके साथ करूँ?
  • Unsafe activities और unsafe condition को report किसे करूँ?
  • क्या मुझे कार्य के बारे में पता है और मेरे पास काम को सुरक्षित रूप से करने के लिए सब कुछ है?
  • क्या इस काम को करने में पहले कोई घायल हुआ था ?
  • इस कार्य को सुरक्षित तरीके से करने का कोई और method है ?
  • First Aid Kit कहाँ प्राप्त होगा?

Be Prepared for the Job –

जब आप नौकरी करने जा रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखना आवश्यक होता है कि आप को खुद अपने बारे में ही नहीं बल्कि आप के आस-पास काम करने वाले या उस फिर संस्था में काम करने वालों के बारे में भी ध्यान देते की अवश्यकता होती है.  इसे निमं बिन्दुओं से समझते हैं.

  • कोई भी job चाहे कहीं भी हो या जो भी हो, उसमें risk अवश्य होता है. आप के सामने आने वाले risk को जाने और उस के प्रति खुद तथा दूसरों को सुरक्षित रखें.
  • आप का नौकरी पर पहला दिन हो सकते हैं या तीन साल बीत चुके हों, आप देखेंगे हर रोज कोई ना कोई injured होता है और इसके लिए आप को खुद तैयार रहना पड़ता है.
  • Workplace पर जो चोटें है वह वास्तविक हैं, और कई पर इसके परिणाम आप को चौंका देते हैं.
  • जो नए workers आते हैं उन्हें चोटिल होने की अधिक सम्भावना होती है, इससे निपटने के लिए हमेशा तैयार रहें.
  • अपने काम पर गर्व करने के लिए कड़ी मेहनत करें लेकिन सुरक्षित रहें या फिर सुरक्षित रहने के लिए तत्परता दिखाएँ.

Right to refuse unsafe work –

Company के अन्दर सभी employee को ऐसे काम से इन्कार करने का अधिकार होता हाई जो उनके अनुसार उनके सुरक्षा और स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डालती हैं और वह भी कार्य जो अन्य workers के सुरक्षा के लिए खतरा होता है उसके लिए इन्कार किया जा सकता है.

यही आप workplace पर अपनी सुरक्षा के बारे में सुनिश्चित नहीं हैं तो अपने आप से निमं प्रश्न कर सकते हैं.

क्या आप को लगता है आप को कार्य के दौरान चोट लगने का खतरा है और आप का जवाब हाँ आता है तो निमं steps का अनुसरण करने की अवश्यकता होती है.

 Step 1 –

अगर आप अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं तो इसकी report अपने supervisor से करें.  अगर आप के कहने के बाद समस्या का समाधान कर दिया गया है तो पुनः काम पर लौटें अन्यथा नहीं.

Step 2 –

अगर सुरक्षा से सम्बंधित समस्या का समाधान नहीं हुआ है तो इस मामले को HSE Department को report करने की अवाश्याकता होती है.

Step 3 –

अगर आप को लगता है situation बहुत खतरनाक नहीं है तो अपने task पर लौट सकते हैं. सभी मामलों में आप को तब तक काम पर बने रहना चाहिए जब तक आप का supervisor आप की चिंताओं को हल करने के लिए आप के साथ काम न करें.

Latest Articles