Hand Protection in Hindi –
अगर कार्य के दौरान hand safety का ध्यान नहीं देते हैं तो अपने हाथों को जोखिम में डालते हैं. लेकिन हमें इस बात का आभास होना चाहिए कि अपने जीवन को सुचारू रूप से चलाने के लिए हाथ का योगदान महत्वपूर्ण होता है अर्थात हाथ हमारी आजीविका है.
जब भी आप कार्य कर रहे होते हैं तो अपने hand safety का विशेष ध्यान नहीं देते हैं अर्थात अपने हाथों को हल्के में लेते हैं. जब भी आप अपने spanner या screw driver का प्रयोग करने जाते हैं तो बिना hand safety के बारे में विचार किये ही इसका प्रयोग करना शुरू कर देते हैं.
लेकिन कई बार इसका प्रयोग करते हुए लगने वाले चोट इतने गंभीर हो जाते कि व्यक्ति या तो लम्बे समय तक कार्य करने में असमर्थ हो जाता है या फिर उस विशेष व्यक्ति का हाथ हमेशा के लिए काम करना बंद कर देता है. इसलिए जब भी कार्य कर रहे होते हैं तो hand safety का विशेष ध्यान देना होता है. अन्यथा यह आप के सामने एक गंभीर स्थिति उत्पन्न कर सकता है.
Hand Safety in Hindi –
जब भी हम कार्य करते हैं तो अपने हाथ का प्रयोग करते हैं, चाहे वह कार्य किसी भी तरह का क्यों ना हो. लेकिन अगर आप hand safety का ध्यान नहीं रखते हैं तो आप का हाथ damage हो सकता है, जिसके कारण आप किसी भी कार्य को करने में असमर्थ हो जाते हैं.
जब भी industry के अन्दर किसी भी कार्य का संचालन करते हैं तो हाथ का चोट एक बहुत ही गंभीर मामला है और वे मुख्यतः चार प्रकार के होते हैं.
1.Thermal Injuries –
जब कोई भी व्यक्ति hand safety का ध्यान नहीं रखता है और gloves का प्रयोग नहीं करता है और अत्यधिक तापमान वाले पदार्थों सतहों के सम्पर्क में आता है तो वह जल जाता है, इसे भी thermal injury कहते हैं. जैसे- कार्यस्थल पर गर्म तापमान वाले वस्तु को छूना, अवन से खाना निकालते हुए जल जाना.
2.Contact or Permeation Injuries –
Industry के अन्दर ऐसे स्थान जहाँ solvent, corrosive liquids, acids, detergents या flammable liquids अदि का storage होता है ऐसे स्थान पर अगर उचित PPE का प्रयोग नहीं किया जाता है तो chemical burns की संभवना अधिक होती है.
जब handling किया जाता है और व्यक्ति hand safety का ध्यान नहीं रखता है तो hand injury की प्रबल सम्भावना रहती है.
3.Repetitive Motion Injury –
इस तरह के injury तब होती है, जब व्यक्ति अपनी क्षमता से अधिक भार उठाता है, किसी vibrate करने वाले tools का लम्बे समय तक प्रयोग करता है या फिर कार्य करते हुए खराब मुद्रा में बैठा रहता है तो वह इस तरह के injury का शिकार हो सकता है.
इस तह के injury से शरीर के उपरी हिस्से में दर्द, शरीर के किसी भाग में कठोरता, झुनझुनी, सुन्न या फिर एंठन आदि होता है.
4.Traumatic Injuries –
समान को उठाते समय जब भी hand safety का ध्यान नहीं रखते हाथों के उँगलियों को पकड़ना, पिंच करना, हाथ के कुचलने की सम्भावना रहती है. इसके अलावा अगर सुरक्षा का पूर्ण रूप से ध्यान नहीं देते हैं तो skin abrasion, bone fracture या sprain आदि की भी प्रबल सम्भावना रहती है.
Hand Safety Tips for Keeping Hands Out of Harms Way –
जब industry में या construction site पर कार्य हो रहा है तो हाथ के लिए कुछ खतरे दिखते हैं तो उससे सम्बंधित precaution बरतते हैं. जैसे- जब welding किया जाता है या chemical handling किया जाता है तो हाथ के चोटिल होने की सम्भावना प्रबल दिखता है तो वहाँ कार्य से पहले gloves उपलब्ध करा दिया जाता है.
लेकिन कुछ ऐसे कार्य होते हैं जिसके करने के पश्चात् हाथ की सुरक्षा का अनदेखी करते हैं जैसे – Shovel से खुदाई करते समय risk नहीं नज़र आता है लेकिन झटका लगना, vibration, friction या फिर मांसपेशियां थक जाती है. और अगर यह कार्य बार- बार दोहराया जाता है तो यह ergonomic hazards का कारण बन जाता है.
Employer Responsibilities –
1.जितने भी स्वास्थ्य और सुरक्षा से सम्बंधित नियम local organization के द्वारा तैयार किये गए हैं उनकी समीक्षा employer के द्वारा किया जाना होता है. इसके साथ कार्य के अनुसार tools का प्रयोग किया जा रहा है या नहीं इस पर भी ध्यान देना आवश्यक होता है.
2.Workplace पर safe environment develop करने के लिए जितने भी safety expert होते हैं उनसे राय लेना जाना आवश्यक होता है. सुरक्षा से सम्बंधित उनसे राय लिया जाता है जिनके पास भौतिक कार्यस्थल का अनुभव होता है. जैसे- अगर construction site पर manual handling करना है तो gloves की बहुत आवश्यकता होती है.
जबकि बहुत ऐसे workers होते हैं इसे बिना gloves के प्रयोग करते हैं या उसकी चाहत रखते हैं जो सरासर गलत होता है. इसलिए आवश्यक होता है कि ऐसे कार्यों से पहले safety expert का राय लेना आवश्यक होता है.
3.अगर किसी भी कार्य का संचालन होने जा रहा है तो ergonomics की समीक्षा करें, जिससे बार- बार दोहराए जाने वाले कार्य strain या abrasion injuries का कारण बन जाता है.
जब किसी भी box या weight material को उठाया जाना होता है तो उठाने वाले व्यक्ति की पीठ के लिए अधिक खतरे की संभवना रहती है लेकिन box के अन्दर अगर कोई liquid material है और वह damages हो तो वह हाथ के सम्पर्क में आ सकता है . इसलिए employer को चाहिए की ऐसे कार्य की भी समीक्षा करे और उसके अनुसार वो सभी सुविधाएँ उपलब्ध कराए जो employees को खतरे से रोक सके.
What Should Workers Do –
1.Workers कार्यस्थल पर जो भी कार्य के लिए जा रहे हैं तो उस कार्य के दौरान होने वाले तात्कालिक और दीर्घकालिक खतरे का आंकलन करे और अपने प्रत्येक activity और responsibilities की समीक्षा करे.
जैसे- कोई भी सामान जो अपनी क्षमता के अनुसार है उसे उठाना आसान है लेकिन गर उसे गलत तरीके से उठाया जाता है तो लम्बे समय बाद है वह hand injury या back injury का कारण बन सकता है.
- अगर किसी कार्य में होने वाले चोट की सम्भावना नज़र आती है तो उसे report करने की आवश्यकता होती है और किसी उपकरण के सुरक्षित तरीके से प्रयोग करने के लिए अगर training की आवश्यकता होती है तो उसे demand करें.
- Workers को यह आंकलन करना आवश्यक होता है जिसके द्वारा कार्य करने की आवश्यकता होती है और यह निर्धारित करने की आवश्यकता होती है कि अगर अधिक गति से कार्य किया जा रहा है तो किस तरह के चोट लगने की संभवना बनती है.
Conclusion –
उपर्युक्त जितने भी कार्य होने को होते हैं उसमें में अधिक कार्य का संचालन हाथ से ही किया जाता है. ऐसे में जब कार्य का संचालन होना होता है तो hand safety का ध्यान देना आवश्यक होता है. अगर hand safety के बारे में विचार नहीं करते हैं और किसी भी कार्य को बिना हाथ की सुरक्षा का ध्यान रखे शुरू कर देते हैं तो, वह स्थिति उत्पन्न हो सकती है कि लम्बे समय तक कार्य से दूर रहना पड़ सकता है. इसलिए कार्य से पहले होने वाले खतरे का आंकलन करे और hand safety पर विशेष ध्यान देते हुए कार्य को आगे बढ़ाएं.