Fire Emergency Response in Hindi –
Fire एक आकस्मिक घटना है जो कभी भी, कहीं भी घटित हो सकती है और जान-माल की क्षति को पहुँचा सकती है. इसलिए आवश्यक होता है की fire emergency के लिए पहले ही तैयार रहें. वैसे तो आप जिस संस्था में कार्य करेंगे वहाँ evacuation procedure को fire drill के माध्यम से बताया जाता है, जो आकस्मिक घटना के समय खतरे वाले स्थान से सुरक्षित रूप से बाहर आने में प्रमुख भूमिका नहीं निभाता है.
ऐसे में चाहिए होता है कि जब भी fire drill का संचालन किया जा रहा हो तो उसमें बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए, जिससे की आकस्मिक घटना के समय आप की भूमिका क्या होती है और उससे कैसे निपटना हैं, इसके बारे में जान सकें.
वैसे तो आप से देखा होगा कि जिस स्थान पर fire emergency होती है तो ऐसे स्थान पर अफरा-तफरी मची रहती है और सभी उस स्थान से safe evacuate करना चाहते हैं और ऐसे में कुछ गलत कदम उठा लेते हैं जो करना पूर्ण रूप से मनाही होता है, और कई बात ऐसी गतिविधि के कारण मुश्किल में फँस जाते हैं.
इसलिए जब fire emergency होता है तो वहाँ कार्य कर रहे कर्मचारियों को क्या करना होता है और क्या नहीं? अगर इसके बारे में पूर्ण जानकारी होनी चाहिए, जिससे आपातकालीन स्थिति में सुरक्षित रूप से उस स्थान से बाहर निकल सकें.
आइये उन बिन्दुओं को एक-एक कर के समझते हैं –
1.Activate the Alarm –
जिस स्थान पर या building के अंदर कार्य कर रहे हैं और आप को लगता है कि आग पर काबू नहीं पाया जा सकता है और आने वाले कुछ समय में स्थिति और भयावह होने वाली है तो बिना विलंब किए fire alarm को activate कर दें, जिससे आग बढ्ने से पहले ही सभी लोग आसानी से उस स्थान से exit कर जाएँ.
Fire alarm को तभी activate करें, जब आग को अपने शुरुआती दौर में काबू पाने की संभावना खत्म हो गयी हो और आग के कारण भयावह स्थिति उत्पन्न होने वाली हो.
Full name of PASS or Pass Fire Safety
2. Immediately Go to the Fire Exit –
जैसे ही आप को fire alarm सुनाई दे तो आप को समझ जाना चाहिए कि उस स्थान से सुरक्षित रूप से निकलने के लिए संकेत दे दिया गया है. आप की यह ज़िम्मेदारी बनती है की शोर मचाते हुये बाहर निकलें, जिससे कि fire emergency के बारे में जिन्हे नहीं पता है वो वह भी आपकी आवाज सुन कर सुरक्षित रूप से उस स्थान से बाहर निकल सके.
3. Turn of Electrical Equipment –
जिस स्थान पर कार्य कर रहे होते हैं और वहाँ अगर fire alarm सुनाई देता है तो सबसे पहले आप को वहाँ चल रहे electrical equipment के संचालन को बंद करना होता है. अगर आप उसे चालू अवस्था में छोड़ देते हैं तो आपाधापी या बदहवाशी में कोई भी चोटिल हो सकता है.
इसलिए जब fire drill का संचालन किया जाता है तो यह भी देखा जाता है कि emergency के दौरान उन सभी electric equipment को बंद कर दिया गया की नहीं जिसका संचालन किया जा रहा था.
4. Use the Fire Extinguisher if Safe to do So.
Fire extinguisher का प्रयोग तब किया जाता है, जब वह अपने शुरुआती दौर में होता है अर्थात जब आग अपने initial stage में होता है तो अग्निशमन यंत्र के माध्यम से उस पर काबू पाते हैं और आग को बढ़ने से बचाते हैं.
ऐसे में जब आग लगी हो और आप को लगता है कि आप सुरक्षित रूप से fire extinguisher का प्रयोग कर आग पर काबू पाने में सहयोग प्र्दान कर सकते हैं. यदि आप को लगता है कि स्थिति भयावह होने वाली है तो बिना विलंब किए उस स्थान से बाहर निकाल जाएँ. अपने जान को जोखिम में डालते हुये कभी भी आग पर काबू पाने का प्रयास करें.
5. Gather at an Assembly Point –
जिस स्थान पर आप कार्य कर रहे होते हैं उसके आस-पास assembly point को बनाया जाता है, जहाँ आपालकालीन के दौरान सभी कर्मचारी इकट्ठा होते हैं तो आप को emergency के दौरान यहीं इकट्ठा होना होता है.
अगर इस स्थान के बजाय कहीं और चले जाते हैं और गिनती के दौरान कम पाये जाते हैं तो यह समझ कर आप कि आप building के अंदर फँसे है और आप को बचाने के लिए rescue के बारे में विचार किया जाता है, जबकि आप सुरक्षित स्थान पर होते हैं और rescuer अपने जान को जोखिम में डाल कर बिल्डिंग के अंदर आप को बचाने के लिए जाते हैं.
इसलिए आवाश्यक होता है कि जब आप आप के कार्य स्थल पर fire emergency हो तो उस कार्यस्थल के लिए जो भी assembly point बनाया गया है वहीं पर शरण लें ना की किसी और mustered point पर जाएँ.
5. Don’t use the Elevator to Evacuate from Fire –
जिस building के अंदर fire होता है तो सबसे पहले उस building के electric supply को बंद किया जाता है ऐसे में अगर आप यह सोचते करते हैं कि आप elevator के माध्यम से जल्दी बिल्डिंग से बाहर निकाल आएंगे तो यह मूर्खता पूर्ण है।
यदि fire emergency के दौरान कोई lift का प्रयोग करता है तो तो आप को बीच में ही फँसने कि संभवना बनी रहती है और आक्सीजन नहीं मिलने के कारण वह बेहोश हो सकता है और यदि समय से न बाहर निकाला गया तो उसकी मृत्यु हो सकती है.
इसलिए जब fire alarm सुनाई दे तो सीढ़ियों के माध्यम से व्यवस्थित रूप से बाहर आयें और जल्दबाज़ी में किसी को धक्के देते हुये आगे आने का प्रयास कभी ना करें, अन्यथा भगदड़ मच सकती है तथा स्थिति और भयावह हो सकती है.
7. Don’t in Any Furniture or Room –
जब भी building के अंदर fire emergency होती है तो पहले व्यवस्थित रूप से बाहर निकलने का प्रयास करना चाहिए. यदि किसी कारण बस आप फँस गए है तो धैर्य से काम लें. आप ऐसे स्थान पर खड़े हो जाये जहाँ से लोग आप को देख सकें और ज़ोर-ज़ोर से चिल्लाएँ, जिससे की rescue करके बचाया जा सके.
कभी भी table के नीचे या फिर रूम मे छुपने का प्रयास ना करें, यह अधिक खतरनाक और जानलेवा भी साबित हो सकता है. आप के ना दिखने की स्थिति में बचाना आसान नहीं हो सकता.
Evacuation Procedure Toolbox Talks in Hindi
8. Don’t Return to Get Your Belongings –
Fire alarm बजने के बाद जब आप सुरक्षित रूप से building के बाहर निकल आयें हो, तो ऐसे में आप की नज़र में यदि कोई कीमती सामान अंदर छूट गया हो तो ऐसे में उसे लेने के लिए अंदर ना जाएँ, यह अधिक खतरनाक हो सकता है और ऐसी हरकतें आप को मुश्किल में डाल सकता है. अगर आप सुरक्षित बचे रहेगे तो कितना भी कीमती सामान क्यों ना हो उसे खरीदा जा सकता है.
9. Don’t Open Hot Door During Fires –
जब आग फैल जाती है और सब कुछ जलने लगता है। ऐसे में दरवाजे और खिड़कियाँ जलने लगता है. यदि आप को अंदर कोई चीखता या चिल्लाता हुआ सुनाई देता है तो कभी भी आगे बढ़कर गरम दरवाजे को तोड़ने का प्रयास ना करें. क्योंकि हो सकता की दरवार जलने के कारण कमजोर हो गया हो और वह आप के ऊपर गिर जाए या फिर दूसरे साइड कोई व्यक्ति हो तो वह उसकी चपेट में आ जाए. इसलिए चाहिए की दरवाजे पर जल रहे आग पर काबू पाएँ और उसके बाद अंदर किसी को बजाने के लिए अंदर जाएँ।
10. Don’t Jump through Window –
Fire emergency के दौरान अगर कोई बिल्डिंग के अंदर फँसा हो तो उसे कभी भी खिड़की से कूदने का प्रयास नहीं करना चाहिए. यदि आप खिड़की से कूदते हैं तो ऐसे में physical injury होने की संभावना रहती है. यदि आप खिड़की के पास सुरक्षित हैं तो आप मदद माँगे ना की कूदे.
यदि आप खिड़की के पास सुरक्षित हैं तो सौ प्रतिशत संभवना रहती है की सीढ़ियों के माध्यम से आप को आसानी से rescue करके बाहर निकाला जा सकता है.
यदि आप fire alarm सुन रहे हैं तो कभी भी जल्दी बाहर निकलने के चक्कर में खिड़कीयों से ना कूदें, अगर इस तरह की गतिविधि करते हैं तो चोटिल होने की पूर्ण संभवना रहती है.
अगर fire alarm बजता है तो इसका मतलब यह नहीं की आग पूरे building में फैल गया है. हाँ फायर अलार्म यह अवश्य संकेत देता है कि आप को जितना जल्दी हो सके भवन से बाहर निकल जाएँ. इसलिए व्यवस्थित रूप से सीढ़ियों के बाहर आयें और assembly point की ओर कूच कर जाए और कहीं भी window से jump करने का प्रयास करें.
इसे भी पढ़ें –
Common Fire Extinguisher Issues
Fire Prevention and Protection | आग से बचने के उपाय