Permit Holder Job Description –
Permit holder वह व्यक्ति होता है जो site पर कार्य कर रहे employees की देख-रेख करता है और जो कार्य का संचालन किया जा रहा है उसे कैसे पूरा किया जाए इसको निर्देशित करता है. जो भी पर्मिट होल्डर होता है वह working site पर होने वाले कार्य को शुरू कराने और पूरा कराने का जिम्मेदार होता है.
Definition of Permit Holder –
Permit holder वह व्यक्ति होता है जो कानून के अंतर्गत किसी organization में appoint किया जाता है, जिसे permit जारी करने की अनुमति प्रदान की जाती है. पर्मिट होल्डर किसी organization में हो रहे कार्यों को सुरक्षित तरीके से पूरा कराने का जिम्मेदार होता है अर्थात उसकी निगरानी में संगठन के अंदर हो रहे गतिविधियों को सुरक्षित रूप से पूर्ण कराया जाता है.
Work Permit System | Work Permit System Kya Hai
Responsibilities of Permit Holder Before Work Start –
- कार्य शुरू होने से पहले जिस कार्य का संचालन होना है उसे ठीक से समझना होता है और HSE के योजनाओं को भी जानना होता है.
- जिसे party को कार्य का संचालन कराना है उसे work content के बारे में बताए और उन्हे safety plan के बारे में समझाये, तथा उनसे feed back लें जिससे पर्मिट होल्डर को यह समझने में आसानी हो कि कार्य करने वाले सभी employees बताए गए सभी नियमों को ठीक से समझ गए हैं या नहीं.
- कार्य शुरू होने से पहले permit holder को चाहिए कि वह authority से validation ले.
Responsibilities Safety Officer during the Work at Height
During the Work –
- कार्य करने के लिए जो भी permit दिया गया है उसे working site पर display करे.
- पर्मिट होल्डर को चाहिए की कार्य के दौरान जो भी Safety plan की अवश्यकता है उसका अनुसरण करे.
- Permit holder को कार्य के दौरान site supervisor के साथ working site पर रहना होता है.
- Supportive permit से पहले permit holder को यह सुनिश्चित कर लेना होता है कि कार्य स्थल और वहाँ प्रयोग में लाये जाने वाले उपकरण सुरक्षित है या नहीं.
After Finish Work –
- कार्य खत्म होने के बाद यह सुनिश्चित करें कि उपकरण सुरक्षित हैं और अपने स्थान पर हैं या नहीं.
- जब work समाप्त हो जाए ऐसे में या तो permit को निलंबित कर दें या फिर रद्द कर दें.
Responsibilities of Permit Holder –
- Permit के अनुसार work शुरू करने से पहले पर्मिट होल्डर को चाहिए की वह work content को समझे और कार्य के दौरान HSE plan की आवश्यकता क्यों को इसको भी भली-भाँति जाने.
- Working site पर जो भी कार्य करने वाले employees हैं उन्हे work content के बारे में बतायें और HSE plan का अनुसरण करना कार्य स्थल पर पर क्यों ज़रूरी है इससे कार्य करने वालों को अवगत कराये.
- Permit holder को यह सुनिश्चित करना चाहिए की कार्य के दौरान जो permit जारी किया गया है वह area authority के द्वारा मान्य है या नहीं.
- पर्मिट होल्डर को यह सुनिश्चित करना होता है की कार्य के संचालन के दौरान permit को कार्य स्थल पर display किया गया है या नहीं.
- इनकी यह भी responsibility होती है की कार्य के दौरान safety plan का अनुसरण किया जा रहा है या नहीं?
- यदि कोई व्यक्ति permit holder की ज़िम्मेदारी संभाल रहा है तो उसे कार्य के बारे में बताया जाना चाहिए और कार्यस्थल पर safety plan और permit की क्यों अवश्यकता है इससे अवगत कराना चाहिए.
- अगर working site की स्थिति खतरनाक हो जाये तो पर्मिट होल्डर को चाहिए की वह सभी personnel को सुरक्षित स्थान पर ले जाये. उसे इस बारे में पता होना चाहिए की safety plan पर जो भी सुरक्षा के बारे में निर्देश दिया गया होता है वह अपर्याप्त होता है.
- जब भी emergency हो तो permit के अंतर्गत किसी भी तरह का कार्य का संचालन नहीं होना चाहिए, यह permit holder को देखना होता है.
- कार्य शुरू होने से पहले पर्मिट होल्डर को देखना होता है कि site और equipment सुरक्षित हैं या नहीं.
- जब कार्य समाप्त हो जाए तो area authority को permit वापस कर देना चाहिए.
- जब permit to work की आवश्यकता हो तभी बॉक्स को भरे अन्यथा खाली छोड़ दे.
- Working site पर permit holder कार्य से संबन्धित जानकारियाँ site supervisor से ले सकता है.
इसे भी पढ़ें –
Health and Safety Manager Role and Responsibilities