जब electrical safety की बात आती तो ऐसे स्थान पर MCB का नाम आना अनिवार्य होता है. क्योंकि MCB ही घरों के अंदर electrical fire से या फिर short circuit से बचाते हैं. लेकिन सही MCB (Miniature Circuit Breaker ) का न चुनाव कर पाने के कारण मुश्किल में पड़ सकते हैं इसलिए आवश्यक होता है कि सही MCB का चुनाव करें जो short circuit या फिर heavy load होने पर trip कर जाये और खतरे की संभावना पर विराम लगाया जा सके.
Safety professional के लिए इसकी आवश्यकता तब पड़ती है जब वह board panel का inspection करते हैं या फिर welding machine के inspection के दौरान यह देखते हैं कि क्या यह ELCB के साथ- साथ welding machine ऐसे MCB से जुड़ा हुआ है तो जिसकी rating सही है और high current होने के पश्चात तुरंत trip कर जाये.
तो आइये MCB के प्रकार को विस्तृत रूप से समझते हैं जिससे सही समय पर सही MCB का चुनाव करके सुरक्षा की दिशा में आगे बढ़े.
Types of MCB –
जब हमारे सामने कई type के MCB रखें होते हैं तो उसमें से सही का चुनाव करना काफी मुश्किल होता है. वैसे तो आप के घर में जब electrician करेगा तो उसको इसके बारे में पूर्ण जानकारी होती है लेकिन आप को जानना भी आवश्यक होता है, जिससे electrician के गलत एम.सी.बी लगाने या चुनने के पश्चात उसे टोकें और सही लगाने के लिए बोलें.
Types of MCB को विस्तृत रूप से समझते हैं.
1.B types MCB –
यह विशेष रूप से घरों में प्रयोग करने के लिए बनाया गया होता है. अगर आप को कभी भी अपने घरों में एम.सी.बी लगानी है तो आप B type के MCB को choose करें. क्योंकि घरों में house load के अनुसार इसका manufacture होता है.
आइये इसे उदाहरण के माध्यम से समझते हैं –
मान लीजिये अगर आप b type का MCB लेने हैं तो उस पर B 10A लिखा हुआ है तो इसका अर्थ यह होता है कि यह MCB 10 Amp से ज्यादा load को सहन नहीं कर सकता है. जैसे ही इसके अंदर से 3 से 5 गुना अर्थात 30 से 50 amp current निकलेगा MCB trip कर जाएगी.
इस B Type MCB के trip करने का जो समय 0.04 से 13 second होगा.
2.C type MCB –
इसका प्रयोग inductive load अर्थात motorके load के लिए किया जाता. इसे घर में भी प्रयोग कर सकते हैं अगर आप को B type की MCB नहीं मिलती है.
इसे भी उदाहरण के माध्यम से समझते हैं –
अगर C type MCB पर C 10A लिखा है तो इसमें C का अर्थ यह हुया कि अगर एम.सी.बी के अंदर 10 amp से ज्यादा current यानि इसकी इसकी क्षमता से 5 से 10 गुना ज्यादा अर्थात 50 amp से 100 amp के बीच current flow करता है तो यह trip कर जाता है.
इस c type MCB में अगर क्षमता से ज्यादा current flow करता है तो यह 0.04 second से लेकर 5 second के अंदर trip कर जाएगी.
3. D type MCB –
D type MCB का प्रयोग कभी भी घरों के अंदर नहीं लगाना आखिर क्यों? यह इसलिए घरों के अंदर लगाने के लिए मना किया जाता है क्योंकि इसका निर्माण ऐसे स्थानों के लिए किया गया है जहां current का fluctuation अधिक होता है जैसे- welding machine और X –Ray machine . अगर आप इसे घर में लगा देते है तो यह एम.सी.बी आप के घरों के equipment के सुरक्षित नहीं होता अर्थात आप के घरों में लगा equipment overload के कारण खराब हो जाएगा और एम.सी.बी उनको protect ही नहीं करेगी.
इसकी जो current tripping capacity होती हैं इसके वह क्षमता से 20 से 30 गुना होती है.
इसे भी उदाहरण के माध्यम से समझते हैं-
माना की किसी D type MCB पर D 20 Amp लिखा है तो इसका मतलब यह हुआ है इसके अंदर अगर अगर 400 से 600 Amp के बीच current flow करता है तब यह trip करता है. क्योंकि जितनी इसकी क्षमता होती है उससे 20 से 30 गुना अधिक current होने पर यह trip करता है.
ऐसे में अगर आप इसे घरों में प्रयोग करते हैं तो यह आप के electrical equipment को सुरक्षित नहीं रख पाएगा क्योंकि आप इतना अधिक amp अपने घरों के अंदर उसे ही नहीं करते हैं.
इसकी tripping timing 0.04 second से लेकर 3 second तक होता है.
4. K type MCB –
इसे sensitive MCB बोला जाता है. अब प्रश्न उठता है है की आखिर ऐसे K type MCB के अंदर कौन सी बात होती है जिसके कारण यह sensitive MCB बोला जाता है? तो मैं आक को बताना चाहूँगा कि इसके अंदर अगर इसकी क्षमता से थोड़ा भी अधिक current flow करता है तो यह trip कर जाता है. इसकी गुण के कारण इसे sensitive MCB कहा जाता है.
उदाहरण से समझते हैं –
माना कि K type MCB पर K10 लिखा हुआ होता है तो जैसे ही इसके अंदर लिखे गए amp से 10 से 12 गुना current flow करता है तो यह trip कर जाता है.
इसकी tripping timing 1 millisecond होता है अर्थात इसके trip होने में 1 मिलिसेकंड का समय लगेगा. इस एम.सी.बी के इस तरह के गुण से आप इसके sensitive होने की क्षमता को परख सकते हैं.
5. Z type MCB –
यह बहुत high sensitive MCB होता है. अगर इसके अंदर से मात्र 2 से 3 गुना अधिक current निकलता है तो यह M.C.B trip कर जाती है.
इसे घरों के अंदर नहीं प्रयोग करते हैं या फिर motor के लिए इसका प्रयोग नहीं करते हैं. क्योंकि बार- बार ट्रिप करने के कारण आप को भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
अब प्रश्न उठता है कि इस एम.सी.बी को लगाते कहाँ है? तो आप को बताना चाहूँगा कि इसे semiconductor device , charger या फिर transistor के लिए इसका प्रयोग करते हैं. ऐसे स्थानों पर k type और Z type MCB का प्रयोग करते हैं.
उपर्युक्त बातों से तो आप समझ ही गए होंगे कि कौन सी एम.सी.बी का प्रयोग कहाँ करना है लेकिन एक doubt को भी यहाँ clear करना चाहूँगा जहाँ आप का या तो ध्यान नहीं जाता है यह फिर समझ नहीं पाते हैं. जैसे किसी एम.सी.बी पर B 6 , C34 आदि लिखा है तो इसका मतलब क्या होगा?
तो इसका मतलब यह हुआ कि यह MCB B type और C type कि तो हैं और इसका प्रयोग हम घरों के अंदर करते हैं लेकिन प्रयोग करने से पहले इसके बारे में जान लेना आवश्यक होता है कि इसकी demerits क्या है
हम इस एम.सी.बी का प्रयोग तो घरों पर करते हैं या कर लेंगे लेकिन जब high current होने के समय यह इसथा आसानी से ट्रिप नहीं करता है.
उदाहरण-
जहाँ हम B 6 या फिर C 32 type के एम.सी.बी का प्रयोग करते हैं तो ऐसे में इसकी क्षमता से अधिक current इसमें पास करते हैं तो यह trip तो करता है लेकिन जो tripping का समय होता है वह 2 से 3 मिनट होता है. ऐसे में high current के case में घरों के अंदर electrical equipment के damage होने की पूरी संभावना होती है.
इसलिए एम.सी.बी खरीदते समय rating का ध्यान देना आवश्यक होता है. जब घरों appropriate rating का एम.सी.बी का प्रयोग करते हैं तो high voltage के case में जल्दी trip करता है और आप के घरों के appliances को सुरक्षित रखता है.
इसे भी पढ़ें –