किसी भी company में बिना hand tools के काम करने की अनुमति नहीं होती है अगर कोई व्यक्ति काम करता है और hand tools का प्रयोग नहीं करता है तो पकड़े जाने पर दंड का प्रावधान होता है ऐसे में कह सकते हैं कि company के अंदर इसका का प्रयोग अनिवार्य होता है.
Do’s( Hand Tools का प्रयोग कैसे करना चाहिए)
- प्रत्येक Job के लिए हमेशा सही hand tools का प्रयोग करें.
- कभी भी tools को हाथ में लेकर न ढोयेँ। कार्य के दौरान tools रखने के लिए carry bag का प्रयोग करें.
- अगर किसी hand tools को कार्य करने के लिए carry bag में रख रहें हैं तो उसके condition को जाँच लें.और सही होने की स्थिति में उसे carry bag में रखें.
- Tools को जहाँ पर store किया जाता है उसी स्थान पर उसे store.करें. ईधर-उधर कदापि ना फेंकें.
- Electrical Work के लिए जितने भी hand tools का प्रयोग कर रहे हैं वह सभी insulated होना चाहिए.
- जितने भी Mushroom Headed Tools (जैसे कि हथौड़ी, छिन्नी,पेंच आदि ) होते हैं.उसका प्रयोग करने से पहले उसको dressed कर लें प्रयोग करने से पहले.
- जब tools प्रयोग किया जा रहा तो उसे उसी direction में pointing करना चाहिए और वो भी शरीर से दूर.
- जब आप किसी hand tools को खींच रहे हो तो ऐसे में हमेशा torsion (आघूर्ण ) बल का प्रयोग करना चाहिए.
- किसी भी hand tools का प्रयोग करने से पहले उसके सर्वप्रथम उसके standard को clear कर लें.
- tools का प्रयोग करने से पहले सर्वप्रथम उसे जांच लें और जितने भी defective tools हो उन्हे बाहर निकाल दें अन्यथा खतरे की संभावना बनी रहती है.
- जिस area में काम कर रहे हैं, कार्य करने से पहले जांच लें कि कहीं यह explosive area तो नहीं. अगर है तो वहाँ non-sparking tools का ही प्रयोग करें.
- जब metal को chipping कर रहे है तो ऐसे से पहली प्राथमिकता आँखों को बचाने कि होती हैं ऐसे में सदैव goggle का प्रयोग करें या किसी hand tools के edge को grinding कर रहे हों तो ऐसे में goggle को पहनना आनिवार्य हो जाता है.
- जब हथौड़े का प्रहार कर रहे हो तो हमेशा face को उसके समानान्तर, जिससे चोट लगने कि संभावना को कम किया जा सके.
इसे भी जाने-
- Safety Officer की Qualification Duty और Salary
- Fire Hazards and Precaution
- Lock Out Tag Out System,procedure,safety in Hindi
- Risk Assessment in Hindi I Risk Assessment कैसे बनाते हैं?
Don’st-(Hand tools का प्रयोग कैसे नहीं करना चाहिए)
1.किसी भी hand tools का misuse न करें
2.जब कोई भी hand tools कि स्थिति अच्छी न हो तो उसका प्रयोग भूल कर भी किसी worker को न करने दें अन्यथा accident होने कि स्थिति में safety supervisor कि भी जवाबदेही बनती है.
3.जब किसी भी hand tools के handle का condition अच्छा न हो उसका प्रयोग कभी भी नहीं करनी चाहिए.
4.जब screw driver का प्रयोग किया जा रहा हो और hand tools फिसल रह तो ऐसे में कभी भी जहाँ screw driver का guard लगा हो वहाँ पकड़ कर कार्य न करें.अन्यथा फिसल कर accident होने कि संभावना बनी रहती है.
5.कभी भी high voltage को check करने के लिए tester का प्रयोग कदापि न करें अन्यथा electrical shock कि संभावना 100 प्रतिशत बनी रहती है.
6. जब भी job को hold न करें जब आप screw driver को applying किया जा रहा हो.
7.कभी भी screw driver के handle पर hammer का प्रयोग न करें.
8.जब hand tools oily और greasy हो ऐसे समय में उसका प्रयोग न करें, क्योंकि हाथ से फिसलने या आह लगने के साथ electrical chances कि पूरी संभावना होती है.
9.जब Hacksaw blade के दाँत मुड़ा हो ऐसे में उसका प्रयोग नहीं करना चाहिए.
10.Hacksaw blade के cutting करने की speed 60 strokes प्रति मिनट से ज्यादा नहीं होना चाहिए.
11.जो hard brush हो गया है उसे ज़ोर से न मारें या किसी ordinary hammer से इस पर न पीटें.इसके लिए हमेशा soft hammer का प्रयोग करें.
12.किसी भी बॉक्स को झटके के साथ न खोलें और कभी भी टूटे हुये screw का प्रयोग न करें.
13.जोड़ने के लिए pipe या spanner के टुकड़े का प्रयोग कभी भी भूल कर नहीं करना चाहिए.
इसे भी पढ़ें-
- Dismantling or Demolition Hazards Precaution in Hindi
- Harness Anchorage Point Distance in HIndi
- CLI और RLI college and Admission Process
“यह पोस्ट अच्छा लगे तो कमेंट देना और share करना न भूलें.”