Array

Pneumatic Tools Safety in Hindi

Pneumatic tools  का हिन्दी में मतलब ‘वायवीय उपकरण’ होता है . यह किसी भी कार्य को जल्दी और कुशलता से करने की क्षमता प्रदान करते हैं. कोई भी energized equipment से या कह सकते हैं कि pneumatic tools से जब कार्य होता है तो कार्य करने वाले लोगों या उस work place पर उपस्थित लोगों के जान-माल के क्षति कि पूरी संभावना होती है.

Pneumatic tools kya hota hai

अतः इस post के माध्यम से हम आप को pneumatic tools के handling, इसके उपयोग करने का तरीका और इसके store करने के ढंग के बारे में जानेंगे, जिससे इस tools से होने वाले संभावित खतरो या विराम लगाएँ या risk के level को कम करें.जिससे दुर्घटना का कम से कम सामना करना पड़े.

Pneumatic tools meaning in Hindi – वायवीय उपकरण 

Pneumatic tools meaning – वायवीय उपकरण 

Pneumatic Tools Examples ( Pneumatic Tools Example ) –

  • Air Wrenches –

इसका प्रयोग nut और bolt को खोलने और tight करने के लिए प्रयोग प्रयोग किया जाता है          यह दो-तीन तरह का होता है.

  • Pneumatic Screw driver

इसका प्रयोग किसी भी screw  को कसने के लिए होता है, यह हाथ को थकने से रोकता है, काम को तेजी से करता है और मुश्किल काम को आसान बना देता है.

  • Pneumatic Air Sprayer –

इसका प्रयोग paint करने के लिए किया जाता है. यह pneumatic air sprayer paint करने का सबसे सुविधाजनक paint sprayer है.जब किसी भी बड़ी सतह पर paint लगाया जाना होता है तो इसका प्रयोग करते हैं, जो सतह को अधिक चिकना बनाता है.

  • Pneumatic Die Grinder –

Pneumatic Die Grinder एक power full equipment है क्योंकि इसके द्वारा compressed  air को utilize करते हैं. इसके अतिरिक्त इसका प्रयोग किसी भी धातु कि पीसने, तेज करना, पालिश करना और काटने के लिए करते हैं.

  • Pneumatic Blower

यह आमतौर पर प्रयोग किया जाने वाला pneumatic blower है. इसका उपयोग high pressure air release करने के लिए किया जाता है. इसका प्रयोग तब करते हैं जब अधिक pressure में हवा कि आवश्यकता होती है.

इसका उपयोग cleaning, ventilation,, drying, dust control, material transportation और cooling के लिए इसका प्रयोग करते हैं.

इसकी pneumatic tools कि सबसे खास बात यह होती है कि इसका हवा फैलता नहीं है बल्कि सीधा हवा निकलता है और किसी भी धूल भरे surface को आसानी से साफ कर सकता है.

 

  • Pneumatic Shears –

जब आप furniture बना रहे होते हैं तो आप को metal को cut करने कि आवश्यकता होती है. चूंकि metal कागज के टुकड़े की तरह नहीं होता है जिसे आसानी से फाड़ा जा सके.इसलिए हम Pneumatic  Shears का प्रयोग करते हुये इसे आसानी से काट लेते हैं.

  • Pneumatic Needle Scalar

जैसे- जैसे समय बीतता है धातुयें जंग या कालिख से ढक जाती है. इस सभी से छुटकारा पाने के लिए Pneumatic Needle Scalar की आवश्यकता होती है. एक needle scalar किसी भी धातु के सतहों को आसानी से साफ कर सकता है.चूंकि यह थोड़ा महँगा होता है इसलिए इसकी जगह पर air compressor का प्रयोग किया जाता है

  • Pneumatic Reciprocation Saw –

इस pneumatic tools का प्रयोग किसी भी metal, steel pipe, fiber glass और tiles आदि को काटने के लिए इसको प्रयोग में लाया जाता है.

  • Pneumatic Riveter –

इसका प्रयोग खासकर automotive और aerospace  industries में किया जाता है. इसका उपयोग कम प्रयास के साथ जल्दी और कुशलता से riveter को जोड़ने के लिए किया जाता है.इसका उपयोग करना अन्य pneumatic tools की अपेक्षा आसान होता है.

  • Air Nailers –

इस air nailers की संहायता से हम किसी भी nails को आसानी से लकड़ी के अंदर लगा सकते हैं. यह आप के भारी भरकम काम को आसान बना देता है. यह भी कई प्रकार का होता है और अलग- अलग types के air nailer को अलग- अलग तरह के कार्यों के लिए प्रयोग करते हैं.

  • Air Hammers –

इसका प्रयोग आमतौर पर धातुओं को काटने और पत्थर को तराशने या इसके अंदर hole करने के लिए किया जाता है.इसका उपयोग धातुओं को समतल करना या आकर देना, लकड़ी या पत्थर की छेनी या tiles या cement को हटाने के लिए भी करते हैं.इसमें इतना pressure होता है कि यह आसनी से पत्थर को तोड़ कर आप के कार्य को सुगम बनाता है.

  • Pneumatic Sander –

Construction और लकड़ी के काम में sanding थकाऊ और कठिन कार्यों में से एक हैं.एक छोटे से क्षेत्र को चिकना करने में बहुत समय लगता है यदि आप केवल sand paper का प्रयोग कर रहे हैं.

Pneumatic Sander को compressed  air के द्वारा संचालित किया जाता है.Electric sander कि तुलना में यह काफी हल्का होता है.जो बिना बाँह और कलाई पर दबाव डाले किसी भी सतह को आसानी से साफ कर सकता है.

  • Air Drill –

Air drill का उपयोग किसी भी जगह में आसानी से hole बनाने के लिए किया जाता है. यह सीधे छेद को बनाने में उपयोग में लाया जाता है और आप के कीमती समय को बचाता है.

इसके उपयोग करने का जो सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि इसे जितना देर तक प्रयोग में लाएँगे यह उतना ही ठंडा होता जाएगा.इससे ज्यादा गरम होने का खतरा नहीं रहता है. खासकर यह explosion area में काम के लिए अत्यधिक लाभप्रद होता है और वहाँ fire  या विस्फोट के chances खत्म हो जाते हैं.

  • Tire Inflator –

Tire inflator एक प्रकार का air compressor है. इसका उपयोग tire में हवा भरने के लिए किया जाता है.Portable tire inflator जो आपातकालीन में कहीं भी काम आ सकता है.

  • Pneumatic Grease Gun –

जितने भी मशीन के moving parts होते हैं वह metal के बने होते हैं. मशीन का प्रत्येक भाग properly कम करे इसके लिए इसे समय- समय पर greasing करने कि आवश्यकता होती है.क्योकि सतह जितना अधिक चिकना होगा उतना ही smoothly काम करेगा.

सही मात्रा में grease लगाना आसान काम नहीं होता है. मशीन में बहुत से ऐसे भाग होते हैं जहाँ grease लगाना इतना आसान नहीं होता है.ऐसे स्थानो के लिए pneumatic grease gun का प्रयोग किया जाता है.

Proper Use of Pneumatic Tools ( Pneumatic tools safety tips ) –

जब pneumatic tools का प्रयोग करने हैं तो उससे पहले कुछ बिन्दुओं पर ध्यान देना आवश्यक होता है जो tools को operate करते समय होने वाली दुर्घटना को काफी हद तक कम करता है.

  1. Pneumatic tools को operate करने से पहले, इसके साथ दिये हुये manual book को पढ़ लेना चाहिए अगर कोई व्यक्ति पढ़ने में असमर्थ है तो उसे किसी अन्य व्यक्ति से इसके operate करने के procedure को समझ लेना चाहिए जिससे operate करते समय किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो.
  2. Pneumatics tools operation के दौरान उपयुक्त PPE ( Personal Protective Equipment ) का प्रयोग करें. इस कार्य के दौरान safety glasses, ear plug /ear muff ( hearing protection ), safety shoes, hand gloves  और full face shield का पहनना अनिवार्यता की श्रेणी में आता है.
  3. सफाई करने के लिए कभी भी pneumatic tools का प्रयोग न करने तब तक, जब तक इसके nozzle का 30 psiतक के दबाव को कम करने attachment न लगाया गया हो.
  4. कभी भी nozzle को अपनी तरफ या किसी अन्य व्यक्ति की तरफ point न करें. इसके nozzle से तेज वेग से rust निकलने के कारण दुर्घटना हो सकती है.

Attachment –

  1. यह सुनिश्चित करने के लिए हमेशा कम से कम दो बार जाँच लेना चाहिए कि जहाँ भी attachment है वह hose pipe से proper connect है या नहीं.
  2. अतिरिक्त सुरक्षा के लिए locking device, chain या एक छोटा wire का प्रयोग करते हैं जो hose कि सुरक्षा को पुख्ता करता है.

Hose –

  1. अगर ½” से के radius (व्यास ) से अधिक का नली उपयोग कर रहे हैं तो एक safety access flow valve को install करना चाहिए और यह air supply के source के पास attached होना चाहिए.
  2. कार्य के दौरान ऐसे hoses का प्रयोग किया जाना चाहिए जिसे कम से कम compresses air का उत्सर्जन हो और यह maximum pressure से 150% कम हो.
  3. Regular basis पर bulges ( उभार ), cuts, crack ( दरार) आदि का inspection करते हैं. इस तरह के सभी खतरों से बचने के लिए ऐसे hose का प्रयोग करना चाहिए घर्षण (abrasion ), crushing (कुचलने ) और cutting प्रतिरोधी हो.
  4. जब किसी भी tools का attachment करना है तो hose को हवा मुक्त कर देना चाहिए अर्थात हवा को hose pipe से बाहर कर देना चाहिए.
  5. जब hose का प्रयोग कर रहे हो तो tripping hazard को कम करने का प्रयास करते हैं जो physical injury पर विराम लगाता है.
  6. जितनी आप कि ability हो उसी के अनुसार hose का प्रयोग करें.

Air Compressor –

  1. जितना attachment rating दिया हो उतना ही pressure को रहने दें. कभी भी उससे अधिक न करें अन्यथा hose के burst होने कि संभावना रहती है.
  2. जब tank को use कर रहे हैं तो पानी को सूखा देना चाहिए या बहा देना चाहिए अन्यथा यह जंग (rust ) का कारण बन सकता है.
  3. Fuel को डाले जाने से पहले यह देख लें कहीं engine गरम तो नहीं, अन्यथा यह दुर्घटना का कारण बन सकता है.
  4. Gas से चलने वाले compressor को ऐसे स्थानो पर प्रयोग करें जो खुला हो अर्थात proper ventilation हो.
  5. Electric compressor को कभी भी GFCI ( Ground Fault Circuit Interrupter ) से connect करें जो current के leakage को sense  करे और trip कर जाए और electric shock जैसे खतरों को रोकने का कारण बन सके

इसे भी जाने –

Latest Articles