Material Handling Tips in Hindi –
जिस स्थान पर material handling किया जा रहा हो उस दौरान बहुत से जोखिम होते हैं जिससे निपटाना पड़ता है, अन्यथा यही जोखिम दुर्घटना के रूप में परिवर्तन हो जाते हैं और workers के चोट लगने का कारण बन जाते हैं.
किसी material को उठाने, ले जाने और धक्का देने जैसे कार्य स्थल को असुरक्षित बना सकते हैं, जिसके कारण employer को मेडिकल खर्च उठाना पड़ सकता है, उत्पादन में कमी आ सकती है और जो workers होते हैं उनके मलोबल में गिरावट हो सकता है, जिससे निपटने के लिए employer को अधिक खर्च उठाना पड़ सकता है.
जिस संस्था में आप कार्य कर रहे हैं वहाँ होने वाले दुर्घटना के कारण लगनी वाली चोटों और उनसे जुड़ी लागतों को कम करने के लिए, कार्य से जुड़े जितने भी खतरे होते हैं उनके preventive method के बारे में विचार करना होता है. यही एक रास्ता होता है जो खतरे पर आने वाले लागत को कम कर सकता है.
हम यहाँ उन 6 बिन्दुओं के बारे में विचार करने वाले हैं जिसके अनुसरण करने के पश्चात् हम material handling से जुड़े खतरों से बच सकते हैं और कार्य कर रहे workers को सुरक्षित रख सकते हैं.
1. Minimize Ergonomics Risk Factors –
कार्यस्थल पर अधिकतम ergonomic सम्बंधित खतरे manual handling के दौरान होते हैं, जो अनावश्यक रूप से थकान का कारण बनते हैं. इसकी सम्भावना तब अधिक होती है जब किसी वस्तु को उठाने के लिए बार-बार झुकना पड़ता है या किसी भार को उठाने के लिए अधिक बल का प्रयोग करना पड़ता है.
जब किसी कार्य को बार-बार दोहराते हैं, या कार्य के दौरान अधिक बल का प्रयोग करते हैं तो stressful posture के कारण ergonomic सम्बंधित समस्या का सामना करना पड़ सकता है.
ऐसे में कार्य शुरू करने से पहले उन ergonomics risk को पहचानना होता है, जो employees के जोखिमों को सीमित करने के लिए control measure के बारे में विचार करना होता है और उसे कार्यस्थल पर लागु करना होता है. यही प्रक्रिया कार्यस्थल पर उत्पन्न होने वाले जखिमों को कम कर सकता है.
2. Supply Personal Protective Equipment –
Material handling के दौरान अगर सही स्वयं सुरक्षा उपकरण का प्रयोग किया गया तो handling के दौरान होने वाली चोटों को काफी हद तक कम किया जा सकता है.
इस कार्य के दौरान जो personal protective equipment प्रयोग में लाये जायेगें उसमें goggles, helmet, gloves, safety shoes और plastic metatarsal guards होते हैं. यही PPE कार्यस्थल पर होने वाले छोटे-मोटे दुर्घटनाओं से सुरक्षा प्रदान करता है.
3. Upgrade Your Equipment –
अगर कार्य स्थल पर उपकरण को upgrade कर देंगे तो जोखिमों को काफी हद तक कम कर सकते हैं. जैसे- अगर किसी material को manual handling के बजाय mechanical handling किया जाये तो यह जोखिमों को कम करने में अहम् भूमिका निभाता है.
कार्यस्थल पर समान को ढ़ोने के लिए forklift, conveyor belt scales का उपयोग करने पर जोखिमों को कम करने में मदद मिलता है. और इसे वहाँ दुर्घटना के पश्चात् होने वाले अनावश्यक खर्चों में कमी आती है और लाभप्रदा में वृद्धि होती है.
4. Reduce Noise Vibration –
Industries के अन्दर noise और vibration से होने वाले खतरे आम होते हैं और इन खतरों से employees को बचना employer का कर्तव्य होता है. अगर ऐसे वातावरण में काम किया जाये जो समान्यतः musculoskeletal disorders और सामान्य कर्मचारी को थकान हो सकता है.
Vibration जैसे खतरों से बचने के लिए यदि wheel equipment का प्रयोग किया जाये तो काफी हद तक शोर और कम्पन जैसी खतरों को रोक सकते हैं, यदि wheel materials को floor surface पर रखते हैं तो vibration और noise काफी हद तक कम हो सकते हैं.
5. Respond to Reports of Employee Fatigue –
जब material handling किया जाता है तो शारीरिक थकान समान्य घटना है. भले ही कार्यस्थल पर एक excellent ergonomic process क्यों न हो, जो श्रमिकों के क्षमताओं को क्यों न पूरा करता हो, लेकिन यही manual work industries के अन्दर कार्य कर रहे employees के ऊपर भारी पड़ सकता है.
इसलिए जो भी कर्मचारी कार्य कर रहे हैं उनके असुविधा और थकान के किसी भी तरह के लक्षण दिखने के पश्चात उसे report करना चाहिए या report करने वाले को प्रोत्साहित करना चाहिए.
किसी भी तरह की असुविधा और थकान को report करने पर उसके नियंत्रण करने के लिए उपाय ढूंढा जाता है और उसे लागु किया जाता है जिससे खतरों से बचा जा सके.
-
Use the Right Equipment –
Handling में खासकर manual handling बहुत की जोखिमपूर्ण कार्य है. इस कार्य में बस अधिक ही जोखिम नहीं होता है बल्कि समय भी अधिक लगता है. इसलिए सही उपकरण का चुनाव करके हम केवल समय ही नहीं बचा सकते कुशल पूर्वक कार्य को सम्पन्न भी कर देते हैं.
Material Handling के दौरान अगर conveyor belt system विभिन्न आकारों और शैलियों के भार को संभालने के लिए कई लाभ प्रदान करते हैं.
अगर हम सही व्यक्तियों को training दें और सत्यापित करें कि वे हमेशा नियम का पालन करते रहें. Material handling के लिए किसी भी तरह के उपकरण के प्रयोग के लिए हमेशा प्रशिक्षित व्यक्ति को संचालित करने के लिए दें.
इसे भी पढ़ें –