What is Construction Site Safety Rules ?
Construction site safety rules क्या है?
किसी भी संस्था के अन्दर कुछ ऐसे सुरक्षा के नियम होते हैं जिसका पालन करना प्रत्येक के लिए अनिवार्य होता है. खतरों से बचने के लिए सुरक्षा सम्बंधित नियमों का अनुसरण करना सबसे उपयुक्त और कारगर उपाय होता है.
इसलिए किसी भी organization के अन्दर सुरक्षा सलाहकार रखा जाता है जो कार्य करने वाले workers के साथ visitor को अवगत कराता रहता है कि उन्हें कार्य स्थल पर सुरक्षा से सम्बंधित किस तरह के नियमों का पालन करना है.
Construction site safety rules कार्य स्थल पर आंकलन किये गए संभावित खतरों के ऊपर निर्भर करता है और उसी के अनुसार कार्य स्थल पर employees को सुरक्षा के लिए निर्देशित किया जाता है.
किसी भी employer की यह जिम्मेदारी होती है कि उसके संस्था कार्य करने वाले employees को सुरक्षित रखने के लिए construction site safety rules का निर्माण करे और implement करे तथा समय- समय पर लागु किये गए सुरक्षा से सम्बंधित नियम का आंकलन करता रहे कि वह प्रभावी है या नहीं.
प्रभावी ना होने की स्थिति में वह पुनः management के साथ बैठ कर नियम को बनाये और उस पर चर्चा करे तथा सुरक्षा में व्यवधान उत्पन्न करने वाले उन सभी कारको को दूर करने के लिए आदेश करे.
यहाँ कुछ बिन्दुओं के माध्यम से हम construction site safety rules के बारे में जानेगें जो निमंलिखित हैं.
1. Always wear PPE –
किसी भी संस्था के अन्दर कार्य करने वाले employees की जिम्मेदारी होती है कि वह कार्यस्थल पर निर्धारित किये गए personal protective equipment को पहनना ना भूले.
क्योंकि यह दुर्घटना और कर्मचारी के बीच barrier का कार्य करता है. कुछ PPE’S mandatory होते हैं और उसे company के अन्दर या site पर जाने से पहले उसे पहनना प्रमुखता की श्रेणी में आता है.
इसलिए कार्य के दौरान और working site पर रहते हुए इसे हमेशा पहने रहना चाहिए क्योंकि कभी भी संभावित खतरा, खतरे में परिवर्तित हो सकता है.
Personal Protective Equipment (PPE) II स्वयं सुरक्षा उपकरण
2. Get Your Induction –
कोई भी संस्था अपने उन कर्मचारियों को induction दिलाता है जो नए होते हैं, इसलिए जब safety induction दिया जा रहा है लें और कहीं भी लापरवाही न बरतें.
क्योंकि Safety Induction के दौरान कंपनी के सुरक्षा से सम्बंधित उन सभी नियमों के बारे में बताया जाता है जो कर्मचरियों को पालन करना होता है. इसके दौरान company के अन्दर उन सभी आपातकालीन सेवाओं के बारे में बताया जाता है जो आपातस्थिति में प्रयोग में लाया जाता है.
3. Be Tidy –
अपने कार्यस्थल को साफ़ और स्वच्छ बनाने में पूर्ण सहयोग करें. कार्यस्थल पर अगर housekeeping का पूर्ण ध्यान रखा जाता है तो slip, trip जैसे होने वाले खतरों को रोका जा सकता है.. इसके अलावा कार्य स्थल पर अगर hot work ( welding, gas cutting, grinding) आदि किया जा रहा हो और वहाँ साफ़-सफाई का आभाव हो तो उस स्थान पर आग लगने की पूर्ण संभवना रहती है.
इसलिए अपनी सुरक्षा के लिए और सुरक्षित वातावरण के निर्माण के लिए तत्परता दिखाएँ और उन सभी नियमों का पालन करें जो संस्था को साफ़-सुथरा रखने के लिए बनाये गए हैं.
4. Act Safe –
कोई भी construction site बहुत खतरनाक जगह होता है, अगर कार्य के दौरान हम थोड़ी भी लापवाही दिखाते हैं तो जानलेवा साबित हो सकता है या फिर गंभीर खतरे का कारण बन सकता है. इसलिए जब कार्य का संचालन किया जा रहा है तो safe activity करें या करने के लिए कहें.
और अगर कोई safe procedure का अनुसरण नहीं कर रहा है तो उसे company द्वारा unsafe act करने के लिए जो दंड का निर्धारण किया गया है उसे बिना हिचक उस व्यक्ति को दंडित करें, जिससे अन्य श्रमिकों में यह संदेश जाये अगर वह भी unsafe act करेगा तो पकड़ें जाने पर उसे भी दंड का सामना करना पड़ सकता है.
5. Follow Signs –
Construction site पर खतरों से बचने के लिए जगह –जगह safety sign लगा होता है जो visitor को और employees को सुरक्षा के नियम का अनुसरण करने के लिए remind करता रहता है. इसलिए कार्य करने से पहले risk assessment को check करते हैं और work का procedure क्या है यह जाँच लेते हैं.
इसलिए कार्यस्थल पर खतरों से बचने के लिए control measure क्या होता है यह कार्य शुरू होने से पहले उसकी जाँच कर लें और उन safety sign को follow करें जिसे safety awareness के लिए कार्यस्थल पर लगाया गया है या चस्पा किया गया है.
6. Do not Enter –
Construction site पर बहुत ऐसे स्थान होते हैं जहाँ प्रवेश करना प्रतिबंधित होता है तो ऐसे स्थान पर कभी प्रवेश ना करें. क्योंकि ऐसे स्थानों पर जाने वाला व्यक्ति कभी भी संभावित खतरों की चपेट में आ सकता है, क्योंकि वह खतरों से अनभिग्य होता है.
जिस स्थान पर barricading लगा होता है shortcut लेने के चक्कर में कभी भी ऐसे स्थान पर प्रवेश ना करें. इसके अलावा unsupported trench के अन्दर प्रेवश ना करें तथा कभी भी बिना fall protection ऊंचाई पर कार्य ना करें या ना ही करने के लिए जाएँ.
जब crane पर भार लटक रहा हो तो उनके नीचे कभी न जाएँ अर्थात ना ही दुसरे छोर पर जाने के लिए उनके नीचे से होकर जाएँ, यह पूर्ण रूप से unsafe होता है और प्रतिबंधित होता है.
7. Report –
अगर कार्यस्थल पर किसी भी संभावित खतरे को नोटिस कर रहे हैं तो उसे बिना विलम्ब किये report किया जाना चाहिए. Report करने के पश्चात ही तो action लिया जायेगा और संभवित खतरों को दूर किया जायेगा.
Workers को अगर कहीं कोई खतरा दिख रहा है तो वह कार्यस्थल पर उपलब्ध site supervisor को इसकी सुचना दें, जिससे वह इसे दूर करने के लिए आगे की कारवाही करें.
8. Don’t Tamper (छेड़ छाड़ मत करो ) –
कार्यस्थल पर जो भी scaffolding या guard rails लगे होते हैं तो उसे छड़े छाड़ नहीं करना चाहिए. कार्य के दौरान कभी भी guard rail को ना निकालें. अगर कोई भी component damage है तो उसे प्रयोग में ना लायें, इसकी सुचना तुरंत competent person को दें.
किसी भी equipment को बिना किसी अनुमति के ना तो repair करें अर्थात उपकरण से किसी भी प्रकार का छेड़-छाड़ ना करें, अन्यथा चपेट में आने की सम्भावना से इंकार नहीं किया जा सकता.
9. Use the Right Equipment –
किसी भी कार्य के संचालन के लिए जो suitable equipment दिया गया है उसी को ही प्रयोग में लायें. प्रयोग में लाने से पहले उस उपकरण को भली-भांति चेक कर लें कि कहीं वह damages तो नहीं. कार्य स्थल पर उसे portable equipment को कार्य के लिए अधिक लायें जो 110 v विद्युत पावर से संचालित किया जा रहा हो.
10. In in Doubt, Ask –
अगर किसी मशीन के operation के दौरान किसी भी प्रकार की शंका को तो बिना विलम्ब किये site पर उपलब्ध supervisor से इसके बारे बिना संकोच के पूछें. इसके अलावा अगर किसी कार्य को सुरक्षित तरीके से करने में संदेह है तो इसके बारे में भी ठीक से समझ लेना चाहिए कि इसका संचालन सुरक्षित तरीके से कैसे किया जा सकता है.