Fall Protection

Fall protection kya hota hai-

Height पर कार्य करते हुये Fall of person from  height एक समान्य कारण है, जो serious injury या death का एक कारण बन जाता है. ऐसे संभावित खतरों से workers को बचाने के लिए fall protection  को design किया गया. जिससे fall from height जैसे खतरों को control किया जा सके.

Fall Protection  Required –

ऐसे work place जहाँ काम के समय fall from height की संभावना रहती है,ऐसे स्थानों पर fall protection को किसी माध्यम के रूप define किया जा सकता है. जिसका प्रयोग काम के दौरान गिरने से बचने के लिए किया जाता है.

कुछ areas ऐसे होते हैं जहाँ fall from  height की संभावना ज्यादा होती है, जैसेकि-Leading edge, slop roof, holes, low and high place etc.

ऐसे स्थानों पर lanyard, harness, fall arrestor आदि का प्रयोग किया जाना अनिवार्य होता है.

Fall Protection System –

ऐसे work place  जहाँ पर आप fall from height के लिए plan बनाए जा रहे हों, और रोकने का हर संभव प्रयास कर रहे हो और नहीं रोक पा रहे हो तो ऐसे में आप को ऐसे दुर्घटनाओं पर control के लिए निम्नलिखित fall protection system का arrangement करना पड़ता है.

Types of Fall Protection System –

1.Personal Fall Arrest System (PFAS)

2.Guard Rail Fall Protection System

3.Fall Protection  Device (Lanyard, Full Body Harness )

4.Safety Net

5.Vertical Life Line

6.Rigid Rail Fall Protection System

7.Ladder Fall Arrester

8.Horizontal Life Line

Content-

1.      Housekeeping Benefit at Construction Site

2.      Construction Site पर accident का कारण

3.      PPE

4.      Lighting System at Construction Site

5.      Electrical Safety in Hindi

6.      Safe Working Load of Scaffold

7.      What is Mock Drill ?

8.      Sprinklers

9.      आग के प्रकार(Types of Fire )

10.  Document Required for Safety Audit  

Fall Protection Plan –

Fall from height से बचने के लिए, work place पर जितने भी work at height जैसे कार्य होने वाले हैं, उनकी सूची तैयार करें. और उन्हे categories करें तथा एक fall protection plan develop निम्न step के माध्यम से जाँच करें. जिससे कि fall of person from height जैसी संभावित खतरों से बचा जा सके.

1.HIRA (Hazards Identification and Risk Assessment )को conduct करें, और संभावित खतरों के लिए control measure ढूँढे.

2.Fall protection का जो plan होता है, वह प्रत्येक department के सदस्य को,workers को उपलब्ध कराएं. और उसे office  में तथा तथा जहाँ कार्य हो रहा हो वहाँ और workman  camp में लगाएँ.

Fall protection plan हमेशा सरल भाषा में उपलब्ध कराएं,जिसे पढ़ कर समझने में आसानी हो.

3.Work place पर hazards area को पहचाने, और संभावित खतरे को investigate करें.जिससे precaution आसानी से उपलब्ध कराया जा सके.

4.जब height पर कार्य हो रहा है तो, material shifting के procedure को जाने, चाहे वह manual या mechanism क्यों न हो.

5.Height पर काम करते समय यह देख लें कि, tools और tackles के लिए proper tools bag का प्रयोग किया जा रहा है या नहीं.बिना tools bag के ऊपर जाने कि अनुमति न दें. अन्यथा fall ऑफ material from height की पूरी संभावना रहती है.

6.Workers और employees को poster और booklet उपलब्ध कराएं. जिसमे height पर होने के वाले खतरों के बारे में पूर्ण जानकारी हो, तथा उससे संबन्धित बचाव के बारे में विस्तृत रूप से दिया हो.

7.जहाँ कार्य स्थल पर height पर कार्य होना हो वहाँ खासतौर पर एक training module रखें. और उसमें Tool Box, introduction ,external training  and internal training के साथ quiz competition करें. जिससे वहाँ उपस्थित workers के safety awareness को आसानी से जांच सकें.

8.जब height पर work होने को ,है वहाँ जितने भी procedure जैसेकि-Inspection, training,, fall protection and permit to work के safe operating procedure को जाँचे.

9.Site के according प्रत्येक project के या अलग-अलग work place  के लिए अलग-अलग fall protection की ज़रूरत होती है.

10.Work at height शुरू होने से पहले जितने भी emergency service होते हैं उन्हे work site पर बुला लें.

Main cause of fall at work place –

Company या Industry  के अंदर height पर छोटा या बड़ा work होता है, ऐसे में वहाँ पर fall from height की पूरी संभावना रहती है. जिसके कारण कभी injuries तो कभी fatality भी देखने को मिलती है.

इसके main causes के बारे में यहाँ पर चर्चा करने वाले हैं, जिससे आप को प्रमुख कारण पहले पता हो जाए, और future में पुनः वह गलती repeat न हो और आप पहले ही alert हो जाये.

तो आइये fall from height के do प्रमुख करणों के बारे में जानते हैं-

1.Unsafe Act –

  • जब scaffolding को गलत जगह पर बनाया गया हो यह जानते हुये की यह जगह scaffolding के लिए suitable नहीं है. और यह बात उस पर काम करने वाले workers को पता हो, फिर भी वाह उस पर काम करने के लिए agree हों.
  • बिना fall protection equipment के height work करना. जबकि company के तरफ से सब कुछ उपलब्ध कराया गया हो.
  • Tool Box Talk के दौरान जो safety instruction को बताया गया है, उसको ignore करते हुये work perform करना.
  • किसी भी industry में short cut मना होता है. ऐसे में ज्यादा production के चक्कर में इसे priority देना, वो भी fall protection को avoid करते हुये.
  • Industry में प्रत्येक कार्य के लिए एक supervisor होता है. ऐसे में कार्य के समय वह work place पर उपलब्ध,जब उसके ऊपर एक से ज्यादा work site का load दे दिया जाता है तो वह proper supervision नहीं कर पता है. और height पर कार्य करते हुये खतरे की संभावना और प्रबल हो जाती है. क्योंकि वह safety को ignore करते हुये work करने लगता है.

2.Unsafe Condition –

  • बिना scaffolding के ही height का work करने की अनुमति देना.
  • अगर scaffolding बना हो और वह मानक के अनुरूप न बना हो और बिना guard rail के ही काम का permit issue कर देना.
  • Height पर काम करने के पहले TBT का संचालन न कराना.
  • Scaffolding पर unwanted material का उपलब्ध होना, और काम की अनुमति प्रदान कर देना.
  • Height पर काम करते हुये proper housekeeping को ignore करना.
  • Safe कार्य करने लिए प्रयोग मे लाने वाले scaffolding, ladder या stairs के damage होने के case में काम करने की अनुमति देना.
  • Height पर काम करते हुये प्रयोग में लाने वाले PPE को उपलब्ध न कराना.
  • जहाँ anchorage के लिए proper place न हो वहाँ life line का arrangement न करना.
  • Work at height के दौरान full body harness को न उपलब्ध करना.
  • Height पर कम करते समय जितने man power की ज़रूरत हो, उतना न उपलब्ध कराना और उन्ही workers से over duty करना,जो काम करते हुये physically और mentally पूरी तरह से थक चुके हैं.

अगर यह topics आप को पसंद आए तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताए तथा अपने दोस्तों को ज़रूर शेयर करें जिससे कि वह अपने knowledge को जरूर improve कर सकें.

इन्हे भी जाने-

Accident से बचाव के 14 Important Points

Lock Out Tag Out (LOTO)

सरकारी या प्राइवेट नौकरी में Fireman कैसे बनें?

WLL and Color Code of Web Sling

Latest Articles