Evacuation Procedure in the Workplace –
Workplace या working site जहाँ पर कार्य चल रहा हो, खासकर ऐसे स्थानों पर जहाँ जोख़िम की संभवना अधिक हो, तो ऐसे स्थान पर कार्य करने वालों के लिए निकासी प्रक्रिया (Evacuation Procedure) की प्रक्रिया होनी चाहिए. अर्थात working site पर कार्य करने वालों को यह पता होना चाहिए कि आपात स्थिति में उसे कहाँ और कैसे सुरक्षित स्थान पर पहुँचना है.
कार्यस्थल पर कभी भी emergency एक समान नहीं हो सकती, इसलिए workplace पर जितने भी आपतस्थिति की संभावना बन रही हो उतने तरह के plan वहाँ पर सक्रिय होना चाहिए.
ऐसा स्थान पर जहाँ emergency हो सकती है तो वहाँ पर आपात स्थिति से निपटने के लिए कुछ लोगों को विशिष्ट भूमिकाएँ सौपी गयी होती है, इसलिए वहाँ कार्य करने वालों से यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि वे क्या है और किसलिए रखे गए हैं? तथा इनकी पहचान कैसे की जाए या फिर इसके पहचान का तरीका क्या है?
Evacuation Procedure Meaning in Hindi – निकासी प्रक्रिया
Why Conduct an Evacuation Procedure Toolbox Talk? –
- यह समझना बहुत आवश्यक होता है evacuation procedure क्यों महत्वपूर्ण हैं?
- Organization के अंदर कार्य करने वालों को निकासी प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी कहाँ से प्राप्त होगी, यह पता होना चाहिए.
- यह जाने कि आपात स्थिति में क्या करना है और आप की भूमिका क्या होगी, इसे भली-भाँति समझें.
Key Information that Everyone on Site Should Know –
- Plant अंदर कार्य करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को यह पता होना चाहिए कि जहाँ वह कार्य कर रहा है वहाँ से सुरश्चित स्थान तक पहुँचने के लिए निकासी मार्ग क्या है?
- जिस स्थान पर कार्य कर रहा है उसके आस-पास assembly point/Muster Point कहाँ है और वहाँ पहुँचने का सुरक्षित रास्ता क्या है?
- कार्यस्थल पर कार्य करने वालों को fire alarm, call points, fire fighting equipment, first aid kits, spill kits इत्यादि कहाँ है और उसका प्रयोग कौन से स्थिति में कब करती है?
- Organization के अंदर कार्य करने वालों को emergency contact नंबर जैस- Emergency service, Medical center, Poison center आदि याद होना चाहिये, जिससे आपात स्थिति में बिना विलंब किए प्रयोग में ला सकें.
- Emergency में अलार्म कैसे बजाया जाये, यह सबको पता होना चाहिए.
- कौन सी emergency के लिए किस तरह के emergency procedure का पालन करना है यह सभी को पता होना चाहिए.
- Evacuation Procedure के अंतर्गत first aider, chief warden और warden की क्या भूमिका होती है.
- जो भी exit point हैं उसे साफ रखना क्यों आवश्यक है यह evacuation procedure toolbox में इस पर चर्चा होना चाहिए.
- Organization को समय-समय पर mock drill के माध्यम से evacuation procedure को बताना चाहिए.
Different Type of Emergencies –
यहाँ हम कुछ आपात स्थिति को बता रहे हैं पर यह वो सभी आपात स्थितियाँ नहीं हैं. लेकिन यह आपात स्थितियाँ प्रमुख हैं जो निम्न हैं –
- Fire
- Chemical Spill
- Earthquake
- Tsunami
- Terrorism
- Extreme Weather Event
- Medical Emergency
What to do in the Event an Emergency –
Plant या working site पर emergency होती है तो हर तरह अफरातफरी मच जाती है लेकिन ऐसे स्थिति अधिक भयावह स्थिति उत्पन्न कर सकती है, ऐसे में आपतस्थिति में हमें निम्न बिन्दुओं का अनुसरण करना चाहिए.
- ज्यादा अफरा-तरफ़ी ना मचाएँ,शांत रहे, आपका चीखना- चिल्लाना किसी और को मुश्किल में डाल साकता है.
- यदि आप अलार्म या आपालकालीन संकेत सुन रहे हैं तो तुरंत काम को विराम दें, और सुरक्षित स्थान अर्थात assembly point की तरह कूच कर जाएँ और all clear दिये जाने तक वही रहे.
- जब भी आप को emergency दिख रहा है तो आपातकालीन सेवाओं को तुरंत call करें.
- कार्यस्थल पर अपने supervisor या in charge के instruction का अनुसरण करें.
- अगर fire alarm को सुन रहे हैं तो कभी भी lift का प्रयोग ना करें और व्यवस्थित रूप से सीढ़ियों से नीचे आयें.
- अगर आग लगे है और चारों तरफ धुआँ है तो जमीन पर लेट जाएँ.
- आग लगने या emergency के case में यही आप panic नहीं है अर्थात आत्मविश्वास से भरपूर हैं तो equipment के माध्यम से आग पर काबू या फिर chemical spill को रोकने का प्रयास करें अन्यथा सुरक्षित स्थान की ओर कूच कर जाएँ.
- कभी भी अपने आप को खतरे में ना डालें अन्यथा आप मुश्किल में फंस सकते हैं.
- जो भी विकलांग व्यक्ति या आगंतुक हैं तो उनके मदद के लिए आगे आयें, किसी और के लिए उन्हे ना छोड़ दें कि कोई और इनकी सहाता करेगा.
इसे भी पढ़ें –