Workplace Hazards Inspection in Hindi –
Workplace inspection एक procedure है, जिसके माध्यम से हम कार्यस्थल पर संभावित खतरों को पहचानते हैं और risk होते हैं उसको analysis करते हैं. Workplace inspection इस बात की पुष्टि करता है कि आप से दुर्घटना रोकथान के लिए कितना सक्रिय हैं अर्थात work place पर आप के activity को identify करता है.
Workplace hazards inspection का सबसे बड़ा benefit यह होता है यह work place पर होने वाले hazards को identify करता है और असुरक्षित माहौल में हो रहे कार्यों को विकसित होने पर रोकने में सहायता करता है.
अगर workplace inspection के व्यापक निरीक्षण (comprehensive inspection ) की चर्चा की जाये तो निम्नलिखित बिन्दुओं को उसमें शामिल किया जा सकता है.
- Daily inspections of equipment
- Initial startup inspection.
- Walk-around of mobile equipment before use
- Daily and weekly supervisor inspection
- Weekly and monthly department inspection
इन सब के अलावा अगर working site पर किसी भी प्रकार का incident होता है तो workplace inspection करना होता है जिससे workplace पर होने वाले खतरे के कारण को जाना जा सके और work process में बदलाव की ज़रूरत पड़े तो उसे किया जा सके या फिर equipment को उपलब्ध कराया जा सके.
Harness Anchorage Point Distance in Hindi
Hazards and Safety Precaution in Grinding Machine Job
Conduction workplace inspection –
जब workplace inspection procedure को follow किया जाता है तो उसका main purpose यह होता है कि unsafe activities या फिर unsafe condition के कारण जो injuries और illness हुआ उसके लिए control measure दिया जा सके जिससे future में पुनः दुर्घटना न हो सके.
आइये निम्न बिन्दुओं के माध्यम से इसे समझने का प्रयास करते हैं-
1.यह सुनिश्चित करने के लिए एक checklist का प्रयोग करें कि जो आप का पिछला inspection हुआ था उसके अनुरूप आप का वर्तमान workplace inspection है या नहीं.
2.जब आप inspection कर लें तो अपने आप से यह प्रश्न करें कि जिस area को आप inspect कर रहे हैं, उस work और work area से जुड़े खतरों को आप ने ठीक से observe किया है या नहीं.
3.Workers से यह प्रश्न ज़रूर पूछें वह जो कार्य करने जा रहा है उसको किस ढंग से करेगा.
4.यह देखता आवश्यक होता है कि workers किस तरह से अपने task को perform कर रहे हैं? क्या वे सभी safety procedure को follow कर रहे हैं जिसे करने के लिए उन्हे बताया गया है?और इसके अलावा उस कार्य से संबन्धित जो उन्हे personal protective equipment दिया गया है उसका प्रयोग कर रहे हैं या नहीं?
5.Workers से बात करें कि वे क्या कर रहे हैं? और उनसे उनके health और safety के बारे में जानने की कोशिश करें. और यह भी जाने कि कहीं workers अपने health और safety को लेकर चिंतित तो नहीं.
6.जब आप workplace inspection कर रहे हों तो observe किए गए unsafe activities और unsafe condition को record कर लें अर्थात कहीं लिख लें.
7.उन कार्यों के बारे में भी विचार करने की आवश्यकता रहती है जिससे workers तो कर रहा है लेकिन आप से उसे observe नहीं किया है. जिससे छूटे हुये कार्य को पुनः inspection किया जा सके.
During work place inspection focus on –
वैसे देखा जाये तो safety inspection के बहुत सारे रास्ते हैं. लेकिन आप को उस रास्तों को चुनना होगा जो आप के safety और health program के लिए मदद कर सकें.
आइये उदाहरण के माध्यम से इसे समझने का प्रयास करते हैं.
जब कोई भी workers सामान्य काम कर रहा है तो आप अपने program अर्थात tool box talk के द्वारा उसके specific issues को address कर सकते हैं. जैसे-material handling,, confined space entry या फिर violence .
आप चाहते हैं की आप के workplace inspection में किसी भी प्रकार की कमी न रहे, अर्थात inspection के दौरान कोई उस कार्य से संबन्धित संभावित खतरे न छुट जाये तो इसके लिए जो सबसे effective method यह होता है कि आप काम को छोटे-छोटे भागों में तोड़ने का पश्चात associated hazards को identify करें.
Work at Height Definition, Hazards, Control Measure in Hindi
Job Safety Analysis Meaning in Hindi या JSA full form
आइए इसे उदाहरण के माध्यम से समझने का प्रयास करते हैं.
- Workplace inspection करने के बाद जो पिछला report तैयार किया गया था उसमें जो समस्याएँ पायी गईं थी उसको ठीक नहीं किया गया आखिर क्यों?
- Workers safe work procedure को follow नहीं कर रहे हैं या फिर जो procedure हैं उसमें किसी भी प्रकार की कमियाँ है जो इतना प्रभावित नहीं है.
- कहीं किसी material को improper तरीके से तो storage तो नहीं किया गया है.(जैसे- emergency exit या फिर exit के पास किसी भी प्रकार का material को store करना ,या फिर stairs पर समान रखना )
- Workplace inspection के दौरान यह देखा जाना चाहिए कि कहीं floor पर grease, oil या अन्य कोई liquid पदार्थ तो नहीं गिरा है. यह अक्सर दुर्घटना का कारण बन जाता है.
- जो wet surface होता है ऐसे स्थान को soft barricading किया गया है या नहीं या फिर barrier लगा है या नहीं.
- जिस भी equipment या machine का प्रयोग किया जा रहा है उस पर guarding system का प्रयोग किया जा रहा है या नहीं.
- जिस equipment का प्रयोग किया जा रहा है उसका समय- समय पर maintenance किया जा रहा है या नहीं. Maintenance न होने के कारण यह दुर्घटना का कारण बन सकता है.
Workplace inspection के दौरान अगर आप को किसी समस्या का पता चलता है तो उसके root causes को पता करें.जैसे- Working site पर unwanted material देखते हैं या कहीं फर्श गीला है तो पूछें कि आखिर कैसी हैं?
यही पानी का रिसाव हो रहा है तो क्यों? यह पता लगाने के लिए इसके तह तक जाएँ. यही फर्श गीला है और कोई liquid उस पर किया है तो अब तक उसे साफ क्यों नहीं किया गया है.
अगर समस्या दिखे तो इसे पहली बार में ही दूर करने का प्रयास करें अन्यथा आगे चलकर यह खतरे का कारण बन सकता है.
After inspection follow these guide lines –
Workplace inspection के दौरान अगर किसी भी तरह का problem दिखे तो उसे समाप्त करने के लिए निम्नलिखित steps को follow करें –
- जब आप workplace inspection कर रहे हैं तो ऐसे में जो खतरे दिख रहे हैं या जो भी unsafe activities नज़र आ रहा है उसे तुरंत दूर करने का प्रयास करें. जैसे- एक grinding machine बिना wheel guard के operate किया जा रहा है तो उसे उसे रोंके और wheel guard लगने के पश्चात पुनः उसे operate करने कि अनुमति दें.
- काम को इस तरह से करने की अनुमति जिसमें खतरे की संभावना कम बनती हो और उसके देख-रेख के लिए किसी को नियुक्ति करें.
- अगर कोई action ले रहें हैं और उसमें समय लग रहा है तो लगने दें लेकिन किसी भी कार्य को unsafe activities करने की अनुमति न दें जैसे – जैसे कोई मशीन खराब है तो उसे काम करने की अनुमति न दें, तब तक जब तक कोई नया खरीद के न आ जाता है.
- जब आप workplace inspection कर लें और जो कमियाँ पायी गयी हैं उसे workers को बताएं जिससे उस area में कम के दौरान सावधानियाँ बरतें.
- यह सुनिश्चित कर लें कि safety committee के पास अगर workplace inspection list पहुँचा है उसका review हुआ है या नहीं. Safety committee का review कार्य स्थल पर सुरक्षा के level को high में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.
Workplace Inspection report –
Workplace Hazards Inspection Checklist or Guidelines
Workplace Inspection Checklist or Guidelines PDF
इसे भी जाने –