Accident Prevention

Accident-

Accident एक unexpected (असंभावित) और unplanned ( जान बूझ कर न किया गया) event है जो परिणाम दे भी सकता है और नहीं भी injury का, damage का, illness का, property का या कभी death का.तो आइये accident prevention को विस्तृत रूप से समझते हैं.

Accident Prevention in Hindi-

Unsafe Act –

Unsafe act किसी भी कार्य को असुरक्षित तरीके से करने का उल्लंघन है या कण शब्दों मे कब सकते हैं कि safety rules को तोड़ना. Unsafe परिस्थियों को खत्म करना तुलनात्मक( comparative ) आसान है.लेकिन unsafe act को control करना मुश्किल होता है.इसलिए इसके लिए लोगों को शामिल किया गया है unsafe act के बड़ी संख्या के कारण.

1.खतरे कि अनदेखी करना.

2.Safe  way में कार्य करने के लिए sufficient skill का न होना.

3.Employee का गलत रवैया भी इसका प्रमुख कारण है.

Examples-

  • Unauthorized equipment का उपयोग का उसका संचालन करना.
  • किसी भी equipment का fast तरीके से operate करना.
  • आवश्यकता के अनुसार warning  या signals  समय पर जारी नहीं करना.
  • कार्य को improper तरीके से करना और ऐसे समय में defective tools का प्रयोग करना.
  • किसी भी rotatory parts के guard को हटा देना.
  • Improper ढंग से किसी भी tools या equipment का प्रयोग करना.
  • Unsafe जगह पर खड़े होना और इसके साथ अनुचित मुद्रा में होना किसी भी समान को lift करते समय.
  • Moving Equipment को बिना बंद किए servicing करना .
  • किसी ऐसे Equipment पर चढ़ कर बैठ जाना जो किसी भी person को बैठें के लिए design न किया गया हो.
  • कार्य स्थल पर हुल्लड़ बाजी करना.
  • PPE  worker और accident के बीच एक barrier का काम करता है ऐसे में, किसी भी कार्य के लिए सही PPE,S का प्रयोग नहीं करना.
  • जो समान्य सुरक्षा के नियम सभी के लिए बने हैं उसका तनिक भी अनुसरण न करना.
  • किसी भी unexpected movement को रोकने के लिए सुरक्षित या tie करने में विफल हो जाना.

Unsafe Condition-

Unsafe condition वह है जिससे machine और equipment संभावित खतरे उत्पन्न करते हैं और accident को जन्म देते हैं.इसलिए उस situation में सुरक्षित काम नहीं किया जा सकता है, तब तक जब तक damage machine या equipment को पूरी तरह से change नहीं किया जा सकता.

                         Or

Unsafe condition उसे कहते हैं जिसमें management पूरी तरह responsible होता है.

Example –

  •  Work place पर proper house keeping न होना.
  • Guards का proper कमी होना.
  • Tools, Tackles और Equipment employees को समय से उपलब्ध न करना.
  • समय से nails, wires और जरूरत के और सभी materials  समय से workers को न देना.
  • Proper जगह नहीं होने के कारण आने-जाने वाले रास्ते में materials management के द्वाराstore  कराना.
  • कार्य स्थल पर proper light न होना और high noise के समय worker को ear protection  न देना.
  • Company में कार्य के अनुसार manpower न रखना.
  • ऐसे स्थान पर कार्य करने के लिए बाध्य करना जहाँ काम करने योग्य जगह न हो.
  • Hard work के करने वाले workers को rest room न उपलब्ध कराना.
  • Management के द्वारा workers को proper facilities उपलब्ध न कराना.
  • Supervisor के द्वारा access work करने लिए जबर्दस्ती workers के ऊपर दबाव बनाना जिसके कारण दुर्घटना होने की संभावना हमेशा बढ़ जाती है.

इसे भी जाने-

“Accident prevention से संबन्धित post आप को पसंद आए तो कमेंट के माध्यम से जरुर बताएं.”

Latest Articles