जब कोई भी व्यक्ति company के अंदर 1.8 meter से ऊपर कार्य करता है तो work at height कहा जाता है.ऐसे में कंपनी उसे बिना full body harness के काम करने की अनुमति नहीं देती.Harness पहन कर workers को safe anchorage point जानना होता है और उसी स्थान पर anchorage करना होता है .
ऐसे में जो height पर काम करने वाला व्यक्ति होता है उसका भी दायित्व बनता है कि वह बिना harness का height पार कम न करे.
ऐसे में जो workers height पर काम करने वाले व्यक्ति को यह पता होना चाहिए कि उन्हे full body harness का कहाँ anchorage करेंगे अर्थात कितने height पर anchorage करेंगे.जहाँ से गिरने के पश्चात किसी भी प्रकार से चोट लगने कि संभावना खत्म हो जाएगी.
आज इस topics में उसी anchorage position के height के बारे में बताने वाले हैं और calculate कर के दिखने वाले हैं. जिसे पढ़ने के पश्चात आप के सभी doubt clear हो जाए और TBT का दौरान workers को यह point बताना न भूलें. जिससे worker anchorage करने में कहीं से mistake न करे और fall from height जैसी दुर्घटना से बच सके.
आइये anchorage के safe position को देखते हैं और समझने का प्रयास करते हैं-
माना की जो red color से highlightकिया गया है वह working platform है और आप ने कुछ heightजैसे black वाले स्थान पर D-Shank को anchorage किया हुआ है.
अब देखते हैं कि इसमे कौन-कौन से distance आप calculation में लेना है-
1.सबसे पहले हम lanyard के distance को मापते है इसकी लंबाई 1.8 meter होती है.
Lanyard =1.8meter
2.दूसरा हम shock observer के distance को लेते हैं अर्थात इसकी लंबाई को मापते हैं 1.75 meter होता है.
Shock Observer=1.75 meter
अब आप सोच रहे होंगे कि shock observe को आखिर क्यों लिया गया है तो मैं आप को बताना चाहता हूँ कि जब भी आप height से नीचे गिरते हैं तो बॉडी में एक shock लगता है और इसी से बचने के लिए हम shock observer का प्रयोग करते हैं.
3.इसके बाद जो तीसरी लंबाई जो हम लेते हैं वह होता है उस person कि height जो work at height का काम कर रहा हो.
Person Height =5.7 inch या 1.74 meter
4.इसके बाद उस distance को आप लीजिये कि जब उस व्यक्ति के साथ fall of person from height जैसे घटना हो रही तो वह गिरने के पश्चात जमीन से कितनी ऊंचाई पर रहना चाहता है.
माना कि वह जमीन से 1 mete ऊपर लटकना चाहता है.
Add each steps-
Lanyard =1.8 meter
Shock Observer =1.75 meter
Person Height =1.74 meter
Person Above Ground =1 meter
Total Addition =6.29 meter |
जमीन से जितनी height पर safe anchorage position होगा वह 6.29 meter होगा.
Without Shock Observer safe anchorage position =Total Distance –Shock Observer Distance
=6.29 meter -1.75 meter
=4.54 meter
बिना shock observer के safe anchorage point 4.54 meter होगा.
“अगर यह post पसंद आए तो इसे शेयर करना न भूलें जिससे अन्य सभी सीख कर सही anchorage position जाने और दूसरों को बताएं जिससे work site पर होने वाले fall from height जैसे दुर्घटना से बचा जा सके और कार्य स्थल को सुरक्षित बनाया जा सके.”
इसे भी पढ़ें-
Work at Height Definition,Hazards,Control Measure in Hindi