10 Workplace Safety Rules

Workplace Safety Rules in Hindi –

Workplace Safety Rules कार्य स्थल पर होने वाले कार्य और उसमें होने वाले संभावित खतरों के ऊपर निर्भर करता है. जो भी कार्य स्थल पर सुरक्षा सम्बंधित नियम होते हैं, वह वहाँ कार्य करने वाले, वहाँ उपस्थित रहने वाले या फिर site को visit करने वाले या कार्यस्थल पर आने वाले आगंतुकों के लिए भी लागु होता है.

चाहे कोई भी हो कार्यस्थल पर जाने के पश्चात उसे वह सभी workplace safety rules का अनुसरण करना होता है, जो वहाँ कार्य कर रहा एक आम श्रमिक करता है. क्योंकि खतरे की चपेट में केवल कार्य करने वाला व्यक्ति नहीं आता है . बल्कि कार्य के दौरान होने वाले खतरों की चपेट में वह भी व्यक्ति आ सकता है जो कार्यस्थल पर उस समय उपलब्ध होता है.

इसलिए workplace safety rules संस्था के अन्दर सभी लोगों के लिए समान रूप से लागु होता है. अगर कार्यस्थल पर सुरक्षा के नियमों का पालन कर रहे हैं फिर भी खतरों के प्रति सचेत या चौकन्ना रहने की अवश्यकता होती है.

खतरे के प्रति सचेत रहने दी दशा में आप उन खतरों से बचने के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से खुद हो तैयार कर लेते हैं  और यदि आप के उपस्थिति में कोई खतरा घटित हो जाता है तो उससे आसानी से बच निकलते हैं. क्योंकि खतरों से बचने के लिए आप ने खुद को तैयार कर लिया है.

Workplace Safety Rules or Safety Rules at Workplace को निमं बिन्दुओं से समझते हैं.

1. You are Responsible for Your Own Safety and for Other Safety –

Construction site पर जब भी कार्य चल रहा होता है तो वहाँ कार्य करने वाला को इस बात का विशेष ध्यान देना होता है कि उसे अपनी सुरक्षा के साथ वहाँ आस-पास कार्य करने वालों के सुरक्षा का विशेष ध्यान देना होता है.

जब कार्य का संचालन किया जा रहा हो तो कार्य करने वालों को इस बात पर ध्यान देना होता है कि कहीं उस प्रतिबंधित एरिया में ऐसा व्यक्ति तो नहीं पहुँच गया जिसे वहाँ जाने की अनुमति नहीं है.

ऐसे में कार्य का संचालन करने वाले व्यक्ति को चाहिए कि वह काम को रोक कर उस व्यक्ति को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाए, क्योंकि संस्था या working site पर कार्य करने वाले की जिम्मेदारी होती है कि वह अपनी सुरक्षा के साथ-साथ अन्य लोगों की सुरक्षा का  विशेष ध्यान दे. यह प्रत्येक व्यक्ति का दयित्व होता है.

किसी भी organization के अन्दर कार्य करने वाले व्यक्ति की जिम्मेदारी होती है कि यदि उसकी नज़र में unsafe act किया जा रहा है तो वह उसे रोके और वहाँ उपस्थित site supervisor को इसकी सुचना दे. तभी व्यक्ति खुद के साथ अन्य व्यक्ति को सुरक्षित रखने में सहयोग कर सकता है.

2. All Accidents are Preventable –

कार्य स्थल पर होने वाला कोई ऐसा accident नहीं होता है जिसे रोका नहीं जा सकता है. किसी भी accident के पश्चात जब investigation किया जाता है तो होने वाले दुर्घटना का root causes बाहर निकल कर आता है, जिससे पाते हैं कि accident होने का कारण या तो unsafe act होता है या unsafe condition.

इसलिए अगर कोई कह रहा हो तो कार्य स्थल पर unsafe act और unsafe condition के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को नहीं रोका जा सकता है तो वह व्यक्ति सरासर झूठ बोल रहा है.

कार्य शुरू होने से पहले अगर समय-समय पर risk को evaluate किया जाये तो “ Goal Must be Zero Accident” की दिशा में बढ़ा जा सकता है.

हाँ जो natural disaster के कारण दुर्घटनाएं होती है वह हमारे पहुँच से बाहर होती है और ना के बराबर सम्भावना होती है कि उसको रोका सके. उसके प्रति सचेत कर या जागरूकता फैला कर हम अवश्य जान-माल की क्षति को कम कर सकते हैं.

3. Do not Take Shortcuts, Always Follow the Safety Rules-

किसी भी कार्य के दौरान लिया जाने वाला shortcuts कार्य का संचालन करने वालों को और उस स्थान पर उपस्थित लोगों को खतरे में डाल सकता है. कार्य के दौरान जब भी shortcuts लिया जाता है तो वहाँ safety से सम्बंधित जितने भी नियम लागु होने हैं उसकी अवहेलना करते हुए इसे अपनाया जाता है.

इसलिए ज्यादा production के चक्कर में या काम के दबाव में shortcuts नहीं लेना चाहिए. काम के लिए workers पर दबाव बनाकर काम का संचालन करना working site पर मना होता है. क्योंकि ऐसे फैसले दुर्घटना को आमंत्रित करते हैं.

Employees को चाहिए की किसी भी कार्य का संचालन करते समय वह हमेशा सुरक्षा सम्बंधित नियम का पालन करे और एक सुरक्षित वातावरण का निर्माण करने में सहयोग करे.

10 Workplace Safety Shortcuts

4. If u are not Trained, Do not Do It –

Working Site पर कार्य का संचालन हमेशा trained person से कराना चाहिए. क्योंकि जो भी कार्य में दक्ष व्यक्ति द्वारा संचालित होता है वह कार्य के दौरान होने वाले उन सभी खतरों को  पहले ही भांप लेता है और जैसे ही खतरे की संभवना बनती है, कार्य को रोक कर उसे दूर करने के पश्चात पुनः वह कार्य का संचालन करता है.

Untrained Person को कभी भी कार्य के संचालन की अनुमति नहीं होती है. अगर वह कार्य का संचालन करना चाहता है तो competent person के देख-रेख में वह कार्य को आगे बढ़ाये.

अगर वह बिना अनुमति के कार्य करना शुरू कर देता है और दुर्घटना का शिकार हो जाता है तो दुर्घटना के लिए वह खुद जिम्मेदार होगा. वह संस्था के सिर पर किसी प्रकार का दोष नहीं मढ सकता है. इसलिए चाहिए की अगर कोई व्यक्ति untrained person है तो कार्य के लिए कभी भी हामी ना भरे.

5. Use the Right Tools and Equipment and Use in the Right Way –

प्रत्येक कार्य के लिए अलग-अलग तरह के विशेष tools उपलब्ध होता है और जो tools और equipment जिस कार्य के लिए बना होता है, उस tools से ही उस विशेष कार्य का समापन किया जाना चाहिए. सही tools और equipment का प्रयोग नहीं करने पर हमेशा खतरे की संभवना बनी रहती है.

सही और काम के अनुसार tools के प्रयोग करने से ही खतरों पर विराम नहीं लगाया जा सकता है बल्कि उस tools का सही दिशा में प्रयोग करने पर भी खतरों को रोका जा सकता है या होने वाले खतरों में कमी आती है.

Electrical Safety Tools and Equipment in Hindi

Lifting Tools and Tackles in Hindi

Pneumatic Tools Safety in Hindi

Know About How to Use Hand Tools in Hindi

6. Assess the Risk Before You Approach Your Work –

किसी भी कार्य स्थल पर किसी भी तरह की स्थिति में जब भी कार्य शुरू करना हो तो पहले risk को access किया जाना चाहिए. यह प्रक्रिया organization के अन्दर कार्यस्थल पर खतरों में रोकने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.

अगर हम कार्यस्थल पर HIRA, JSA या फिर HAZOP जैसे प्रकिया को लागु करते हैं तो यह और अधिक उपयोगी साबित होता है. क्योंकि कार्य से पहले risk को access करने के पश्चात हम उसका समाधान ढूंढते हैं और फिर उसके पश्चात कार्य को आगे बढ़ाने की अनुमति प्रदान करते हैं.

इसलिए कोई भी organization ऐसे प्रक्रिया को अपने कार्य स्थल पर लागु करने को कहता है जो कार्य से पहले risk को access कर सके.

7. Never Wear Loose Cloths or Slippery Foot Wear –

Loose कपड़े पहनना उस स्थान पर प्रतिबंधित होता है जहाँ machine operation के दौरान कपड़े को फंसने की संभवना होती है. जहाँ machine guarding की facilities होती है और moving parts नहीं दिखते हैं वहाँ भी loose कपडा पहनना मना होता है.

क्योंकि कई बार machine repair के पश्चात test के दौरान machine guard को हटा दिया जाता है और ऐसे में व्यक्ति machine आस-पास अपने किसी दुसरे कार्य का संचालन कर रहा हो या अंजाम दे रहा हो तो ऐसे में loose cloth के कारण दुर्घटना हो सकती है या संभवना अधिक रहती है.

इसके अलावा कभी भी ऐसे foot wear का प्रयोग नहीं करना चाहिए जो slip जैसे खतरों को नहीं रोक सकता है. कार्यस्थल पर चाहिए होता है कि जितने भी employees वहाँ उपस्थित हों सभी safety boot का प्रयोग करें. Safety boot ही ऐसा PPE है जो wet surface पर slip जैसे खतरे को दूर कर सकता है.

Clothing Safety Talk in Hindi

8. Do not Indulge in Horseplay While at Work –

अगर कार्यस्थल पर अगर कोई employees horseplay में लिप्त है तो वह सुरक्षा के नियमों के विरुद्ध जा रहा है. क्योंकि कहीं भी और किसी भी तरह के कार्यस्थल पर horseplay प्रतिबंधित होता है.

धमाचौकड़ी ना केवल काम को प्रतिबंधित करता है बल्कि खतरों को भी आमंत्रित करता है. वैसे तो सभी company/organization ने इसे प्रतिबंधित कर रखा है लेकिन उसमें से बहुत से ऐसे हैं जो इसके लिए कड़े कानून बनायें हैं. और पकडे जाने के पश्चात दंड का प्रवधान निर्धारित किया गया है.

Horseplay Meaning in Safety

9. Practice Good Housekeeping –

कंपनी के अन्दर साफ़-सफाई केवल खतरों पर ही विराम नहीं लगता है बल्कि वह अपने सकरात्मक छवि को भी दर्शाता है. आने वाले प्रत्येक visitor जब company के अन्दर proper housekeeping को देखते हैं तो बाहर जाकर एक पॉजिटिव मैसेज देते हैं जिससे कंपनी की moral value बढती हैं.

Proper Housekeeping केवल आगंतुकों को ही प्रभावित नहीं करता है बल्कि संस्था के अन्दर कार्य करने वालों के भी moral value हो high करता है. जिससे काम के दौरान श्रमिकों के आत्मविश्वास में वृद्धि होती है और वह मन लगा कर किसी भी कार्य का संचालन करते हैं जो दुर्घटना को रोकने में अहम् भूमिका निभाता है. इसलिए संस्थानों को चाहिए की वह साफ़-सफाई पर विशेष ध्यान दे.

Construction Site पर Housekeeping के फायदे

10. Always Wear PPE’S –

Personal Protective Equipment कार्यस्थल पर कार्य करने वाले और वहाँ उपस्थित रहने वाले तथा समय-समय पर site को visit करने वाले सबके लिए अनिवार्य होता है. यह पूरी तरह से कार्यस्थल पर होने वाले संभावित खतरों के ऊपर निर्भर करता है.

चूँकि कार्यस्थल पर सबसे पहले जो संभवित खतरे होते हैं उन्हें पहचाना जाता है फिर उसे दूर करने के पश्चात कार्य का संचालन किया जाता है. लेकिन इसका मतलब यह नहीं होता है कि खतरों को दूर करने के पश्चात इसे पहनना अनिवार्य नहीं होता है.

चाहे भले ही risk का level एकदम कम क्यों न हो गया हो लेकिन कार्य के दौरान human error के कारण खतरे होने की संभवना रहती है. इसलिए कार्य के दौरान या site पर उपलब्ध रहने पर भी इसे हमेशा पहनना होता है या पहनने के लिए सलाह दिया जाता है.

Personal Protective Equipment (PPE) II स्वयं सुरक्षा उपकरण

Conclusion –

उपर्युक्त सभी बिन्दुओं से यह स्पष्ट होता है और निष्कर्ष निकल कर आता है कि अगर ईमानदारी से साथ सभी बिन्दुओं का अनुसरण किया जाये तो “The Goal Must be Zero Accident” की दिशा में आगे बढ़ा जा सकता है. इसलिए अगर आप किसी संस्था के अन्दर कार्य कर रहे होते हैं तो उपर्युक्त workplace safety rules का अनुसरण करें और उसका मूल्यांकन करते रहें कि कौन step कितना प्रभावित है और दुर्घटना को रोकने में सहयोग प्रदान करता है.

Latest Articles