Array

SCBA (Self Contained Breathing Apparatus)

SCBA का पूरा नाम Self-Contained Breathing Apparatus होता हैं.इसका प्रयोग ऐसे स्थानो पर किया जाता है जहाँ आक्सीजन की कमी (Deficiencies of Oxygen ),dust, (जहरीली गैसों)toxics gases area और plant के अंदर, जहाँ श्वास संबन्धित समस्या का सामना करना पड़ता हो.

scba full form in safety – self contained breathing apparatus

Full Name of SCBA – Self Contained Breathing Apparatus

कम शब्दों में इसे कुछ इस तरह कह सकते हैं-

“SCBA का प्रयोग ऐसे स्थानों पर किया जाता है जहाँ श्वास से संबन्धित अधिक खतरा रहता है.”

अगर SCBA के इतिहास को देखा जाये तो 1949 में सबसे पहले जापान के बाजार में बेचने के लिए उतारा गया.इसके बाद तो जापान से इसे व्यापक रूप से firefighting, rescue operation, escape training at firefighting, chemical plants, nuclear facilities आदि स्थानों पर इसका प्रयोग किया गया.

Self-Contained Breathing Apparatus Name-

  • SCBA (Self Contained Breathing Apparatus )
  • CABA (Compressed Air Breathing Apparatus )
  • IBS (Industrial Breathing Set )
  • BA (Breathing Apparatus )

SCBA Components (SCBA Component ke Prkar )-

SCBA Components-

  • 1.Harness Belt
  • 2.Air Cylinder
  • 3.First Stage Regulator
  • 4.Second Stage Regulator
  • 5.Cylinder Pressure Gauge
  • 6.Remote Pressure Galled
  • 7.Face Mask
  • 8.By Pass Valve

Location Where SCBA Used –

SCBA Full Form – Self Contained Breathing Apparatus

SCBA  का प्रयोग ऐसे स्थान पर करते हैं जहाँ आक्सीजन का आभाव होता है.आइये जानते हैं की आक्सीजन की deficiency कहाँ होती है?

Safe Oxygen Level –(19.5 to 23.5%)

19.5%आक्सीजन का level acceptable होता है, अगर यह बढ़ कर 23.5% से अधिक हो जाता है तो वहाँ fire या explosions की संभावना होती है.

First Signs of Hypoxia –(19-15%)

जब आक्सीजन का level 19%से नीचे आ जाता है और 15% के बीच होता है तो व्यक्ति की ऊर्जा में कमी होने लगती है अर्थात व्यक्ति hard work नहीं कर पता है,क्योंकि वह जल्दी थक जाता है.इसकी शुरुआती लक्षण coronary, pulmonary, या कह सकते हैं की ऐसे स्थानों पर कम करने वाले व्यक्ति को circulatory problem का सामना करना पड़ सकता है.

जब ऐसे स्थानों पर काम के लिए जाना होता है वो भी कुछ समय के लिए तो यहाँ SCBA का प्रयोग करते हैं.

Increase Pulse (12-14%)-

ऐसा स्थान जहाँ oxygen का level 12 से 14% के बीच होता है ऐसे व्यक्ति वहाँ उपस्थित होता है तो pulse rate तेज हो जाता है,बात करने से समस्या होने लगती है और व्यक्ति जल्दी-जल्दी साँस लेने लगता है.यह उस स्थान पर deficiency of oxygen को दर्शाता है.ऐसे स्थानों पर भी SCBA का प्रयोग करना ज़रूरी होता है.

Abnormal Fatigue (10-12%)

SCBA का प्रयोग ऐसे स्थानों पर भी अनिवार्य होता है.जब कोई भी व्यक्ति ऐसे वातावरण में उपस्थित होता है जहाँ ऑक्सिजन का level 10 से 12% के बीच होता है तो इसके लक्ष्र्ण यह निम्न होता है.

  • वह तेजी के साथ साँस लेने लगता है अर्थात उस व्यक्ति का दम फूलने लगता है.
  • व्यक्ति के निर्णय लेने की क्षमता खत्म हो जाती है,अगर लेता भी तो वह अनावश्यक होता है.
  • ऐसे वातावरण के चपेट में आने वाले व्यक्ति के lips (होंठ) नीले पड़ जाते हैं.

Unconsciousness (8-10%)-

जहाँ आक्सीजन का level 8 से 10% के बीच होता है और ऐसे स्थानों पर कोई व्यक्ति बिना SCBA  component के पहुँच जाता है तो व्यक्ति अपना मानसिक संतुलन खो देता है, चेहरा फीका पड़ जाता है,व्यक्ति बेहोश हो जाता है, होंठ नीले पड़ जाते है, जी मिचलाने लगता है या त व्यक्ति उल्टी करने लगता है.

ऐसे स्थानो पर जाने से पहले oxygen का level measure कर लेना चाहिए और कम होने के पश्चात जाने से पहले SCBA  Component लेकर के जाना चाहिए.

Death (Below 10%)-

अगर किसी environment में आक्सीजन का level गिर कर 10% से नीचे चला जाता है तो व्यक्ति एक चित हो जाता है अर्थात move नहीं कर पाता है, बेहोशी के हालत मे चला जाता है या फिर 40 second के अंदर coma में चला जाता है, व्यक्ति ऐंठने लगता है और आक्सीजन के आभाव में मृत्यु हो जाती है.

Oxygen Deficient Environment where we use SCBA –

ऐसे कोई interior atmosphere (आंतरिक वातावरण) जहाँ ऑक्सीज़न के आभाव के कारण जान जाने की संभावना हो अर्थात Immediately Dangerous to Life and Health (IDLH)

1.SCBA का प्रयोग हमे प्रत्येक fire के case में करना चाहिए.क्योकि fire के case में अगर rescue करते हैं तो ऐसे में वहाँ fumes के कारण साँस लेना आसान नहीं होता है.ऐसे स्थानों पर SCBA का प्रयोग करना अनिवार्य हो जाता है.

कुछ ऐसे materials होते हैं अगर वहाँ आग लगती है तो SCBA का प्रयोग करना ही होता है.

a.अगर woo, silk, nylon, polythene आदि में आग लगती है और ऐसे स्थानों पर rescue करना होता है या आंतरिक स्थान (entire place ) पर जाकर आग बुझाना होता है तो फिर SCBA components का प्रयोग करते हैं.क्योकि जब ये उपर्युक्त materials जलते हैं तो hydrogen cyanide gas का उत्सर्जन होता है अगर ऐसे स्थान पर साँस लिया जाए तो व्यक्ति की दम घुटने के कारण मृत्यु हो सकती है.

ऐसे स्थान पर rescue करने से पहले SCBA components ले लेना चाहिए जिससे होने वाले संभावित खतरों से बचा जा सके.

b. Polyvinyl Chloride (PVC) अर्थात जो PVC के pipe होते हैं जो buildings में water supply के लिए लगाए जाते हैं, अगर इसमे आग लगे तो वहाँ भी SCBA components का प्रयोग करना चाहिए.क्योकि PVC Pipe जलने के पश्चात Hydrogen Chloride  गैस का उत्सर्जन करते हैं जो toxics होता है.

ऐसे वातावरण में साँस लेने के पश्चात दम घुट सकती है और अगर व्यक्ति लंबे समय तक ऐसे वातावरण में साँस लेता है तो उसकी दम घुटने के कारण मृत्यु हो सकती है.

Refrigerator Product-

किसी भी refrigerator company के अंदर अगर आग लग गयी होती है तो वहाँ भी SCBA component का प्रयोग करना चाहिए क्योंकि ऐसे स्थानो पर phosgene gas उत्पन्न हो रही होती है.जो toxics हो है और बिना SCBA के ऐसे स्थानो पर जाने से स्वास संबन्धित दुर्घटना की संभावना रहती है.

Free Burning-

अगर आग जल रही होती है और उसमें किसी भी प्रकार का धुआँ नहीं होता है तो वहाँ कार्बनडाई आक्साइड की मात्रा ज्यादा होती है ऐसे में वह आक्सीजन का स्थान ले लेती हैं.ऐसे स्थान पर अगर कोई व्यक्ति बिना SCBA component के जाता है तो deficiencies of Oxygen के कारण व्यक्ति का जान जोखिम में पड़ सकता है.

Incomplete Combustion –

अगर कहीं आग लगी हो और वह वहाँ उपस्थित कोई भी ज्वलनशील पदार्थ ठीक से नहीं जल रहा हो तो वहाँ धुआँ उपस्थित होगा जो कार्बन Mono –Oxide  होता है ऐसे स्थानो पर बिना SCBA component के अगर कोई व्यक्ति वहाँ उपस्थित होता है तो उसके स्वस्थ के लिए यह ठीक नहीं होता है.

After Use Inspection-

SCBA प्रयोग करने के बाद से, SCBA  प्रयोग करने वाले की कुछ जिम्मेदारियाँ होती हैं जो निम्नलिखित हैं-

  • जो harness belt है उसे साफ कर सूखा देना चाहिए,इसके साथ और face piece और cylinder को सूखा देना चाहिए.
  • Cylinder को refill करा देना चाहिए.
  • Use करने के बाद भी inspection  केर लेना चाहिए.

Working Pressure Gauge and Warning Whistle-

Oxygen Cylinder में जो pressure gauge लगा होता है, वह यह बताता है कि cylinder के अंदर कितना compressed air बचा है.Warning Whistle का प्रयोग इसलिए किया जाता है कि जब compressed gas गिर कर 55bar से नीचे आ जाए और red zone में entry कर जाये तो यह संकेत दे सके कि cylinder के अंदर गैस खत्म होने को है अर्थात cylinder के अंदर केवल 10 मिनट का गैस बचा हुआ है.इससे पहले कि SCBA प्रयोग करने वाला मुश्किल में फँस जाए उसे 10minute के अंदर ऐसे स्थानो से escape कर जाना चाहिए.

Primary Rules for Use SCBA Components-

1.SCBA ओ हमेशा emergency के case में प्रयोग करना चाहिए और इसे केवल component person के द्वारा ही प्रयोग करना चाहिए.

2.जो air का pressure है वह green section पर है. यह cylinder pressure gauge में show कर रहा है या नहीं.Cylinder का प्रयोग करने से पहले इसे देख लेना चाहिए.

3.जो high pressure hose connecter है वह tight है या नहीं.

4.जिस unit का प्रयोग करने जा रहे हैं वह clean और सुरक्षित है या नहीं.

5.जो by-pass valve है वह properly कम कर रहा है या नहीं?

6.जिस PASS device का प्रयोग किया जा रहा है उसकी working condition कैसी है.वह properly work कर रहा है या नहीं.

7.जो regulatorहै वह attached है belt holder से या face piece से.

8.जो air supply है उसको on करें जब सुनिश्चित हो लें जो regulator है उसका function properly काम कर रहा है या नहीं.

9.जब face piece और head harness है उसका प्रयोग करने से पहले inspection करना ज़रूरी होता है.

10.जोseal वह properly ठीक हैं और tight है या नहीं.

11.Exhalation valve जो है वह properly काम कर रहा है या नहीं.

12.Nose Cap properly काम कर रहा है या नहीं.

इसे भी पढ़ें-

इस पोस्ट में निम्न topics को cover किया गया है-

scba full form, scba kya hai, scba full form in safety, scba set, scba means,

Latest Articles