Fire Drill Kya Hota Hai? –
Fire drill किसी भी emergency स्थिति में निकलने का एक अनुकरण या कह सकते हैं नकल है जो लोगों को उस स्थिति में तैयार करने में मदद करता कि आपातकालीन स्थिति में उस स्थान से कैसे बाहर आयें जहाँ आग लगी है.
फायर ड्रिल की practice करने पर यह पता चलता है कि कितने लोग उस आपातकालीन स्थिति से बाहर आने के लिए तैयार हैं, और इसके दौरान यह भी पता चलता है कि कौन से step पर कार्य करने की अवश्यकता है, जहाँ से लोग सुरक्षित स्थान पर पहुँचने में गलती कर रहे हैं.
जब भी fire drill करना है तो उसके पहले ही work place पर इसकी सूचना देनी होती है, जिससे कार्यस्थल पर अफरा-तफरी के साथ employees के अंदर होने वाले भय और घबराहट को रोका जा सके.
पहले सूचना देने से जो भी श्रमिक होते हैं वह जागरूकता और सहयोग के साथ fire drill का अभ्यास कराते हैं.
What is Mock Drill? II माक ड्रिल क्या है?
Importance of Fire Drill –
जहाँ तक fire drill के importance की बात है तो यह ना केवल आग से सुरक्षित बचने के लिए prepare करने का एक तरीका है बल्कि यह कर्मचारियों के life-saving skill के लिए भी trained करता है.
इसे निम्न में दिये गए महत्वपूर्ण बिन्दुओं के माध्यम से समझा जा सकता है.
- किसी भी आपातकालीन स्थिति में office से या फिर भवन से बाहर कैसे निकलें।?
- जब किसी स्थान पर संभावित खतरे हों तो ऐसे स्थान पर health, safety, environment के साथ खुद को कैसे engage करें?
- Emergency के दौरान बाहर निकलने के रास्ते को कैसे पता लगाएँ और परिसर खाली करने के बाद कहाँ जाएँ?
- जब भी आपातकालीन वाले स्थान पर emergency responders पहुंचे तो उनसे क्या उम्मीद की जानी चाहिए?
Fire Drill Procedures –
आग लगने के case में fire से बचने के लिए जो भी fire drill प्रक्रिया का अनुसरण किया जाना है, उसे उस भवन या स्थान पर कार्य करने वाले सभी कर्मचारियों को पता होना चाहिए, जिससे emergency के दौरान सभी लोग सुरक्षित स्थान पर शरण ले सकें.
फायर ड्रिल प्रक्रिया के अंतर्गत निम्न बिन्दुओं को कवर किया जाना है.
-
Ensure Everyone is on Board –
जब आप fire drill करने जा रहे हैं तो सभी को board पर रहना अनिवार्य होता है अर्थात drill करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें सभी लोग वहाँ उपस्थित हैं या नहीं. Drill करते समय इसलिए सभी को वहाँ उपस्थित होना होता है कि कोई भी fire drill सीखने से वंचित ना रह जाए और आपातकालीन स्थिति में मुश्किल में ना फँस जाए.
जब भी आप के पास आग पर काबू पाने की योजना होती है तो आप उस route के बारे में भी जान जाते हैं कि सुरक्षित स्थान पर पहुँचने का रास्ता क्या है? लेकिन अपने निकटतम mustered point पर पहुँचना और अलार्म को बजाना इतना आसान होता है, जितना सुनने और देखने में लगता है. क्योंकि सभी को आपातकालीन स्थान से सुरक्षित स्थान तक पहुँचने की जल्दी रहती है.
फायर ड्रिल शुरू करने से पहले निम्न बिन्दुओं पर विचार करना अतिआवश्यक होता है –
- सबसे पहले आप को यह सुनिश्चित करना होता है कि जो भी fire team है वह निकासी प्रक्रियाओं के बारे में जानती है या कह सकते हैं evacuation procedure के बारे में well trained हैं या नहीं, अर्थात दूसरे शब्दों में कह सकते हैं कि fire team ड्रिल को सफल बनाने के लिए तैयार हैं या नहीं.
- जितने भी कर्मचारी हैं सभी को fire drill के महत्व को समझाने की अवश्यकता होती है अन्यथा वे इसे गंभीरता से नहीं लेंगे.
2. Communicate Your Plane –
कार्यस्थल पर fire drill के लिए जो भी plan बनाते हैं वह सफल तभी होगा जब हम उस प्लान को कार्यस्थल पर काम करने वालों को बताएँगे अर्थात कार्यस्थल पर कार्य करने वाले उसके बारे में जानेंगे.
इस fire drill को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए आप के प्लांट के अंदर अपने कर्मचारियों के पोर्टल, इंट्रानेट, वैबसाइट, सोश्ल मीडिया आदि पर इसका live प्रसारण करें. Social media बहुत आसान माध्यम है, जिसे हम अपनी बातों को आसानी से ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा सकते हैं.
अगर आप चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग आप के fire drill का हिस्सा बनें तो आप को इसे company outlook, google calendar आदि पर इसे schedule करें.
आप के फायर ड्रिल के दौरान fire fighter कि क्या भूमिका होगी और safe evacuation procedure तथा लोगों का व्यवहार क्या होगा इस जानकारी को fire drill plan में शामिल करें और इसके बारे में वार्ता करें.
3. Set a Goal –
अगर आप fire drill की तैयारी कर रहे हैं या फायर ड्रिल होने वाला है तो जो भी fire safety की टीम है वह लक्ष्य और मानक निर्धारित करना चाहेगी और यह fire drill के लिया काफी उपयुक्त होता है.
यही आप इन्हे अपने पहले ही drill के दौरान अपने टीम में शामिल करते हैं तो आप जो भी बाद में अभ्यास होगा उसमें गलती को सुधारने में पूर्ण सहयोग मिलेगा. जैसे – मान लीजिये कि आप को पहले fire drill के दौरान लोगों को बाहर निकालने में 20 मिनट का समय लग जाता है, जबकि इसे 10 मिनट ही लगना चाहिए तो यह देखना होता है कि आखिर समय क्यों अधिक लगा.
क्या खतरे की घंटी बजने के दौरान भी employees toilet जा रहे हैं या फिर अपने इधर-उधर के कार्यों में व्यस्त हैं? और fire drill को गंभीर रूप से नहीं ले रहे हैं तो यह goal निर्धारित करने के पश्चात ही इसे सुधार में लाया जा सकता है.
आप ने जो भी goal निर्धारित किया है वह कितना सटीक है इसे निम्न बिन्दुओं से समझते हैं.
- जब drill शुरू हुआ तो निकासी तक पहुँचने में कितना समय लग, इस पर विशेष ध्यान देने की अवश्यकता होती है.
- Fire drill को पूरा होने के पश्चात report करने मे कितना समय लगा?
- क्या सभी equipment जो कार्य स्थल पर संचालित किए जा रहे थे उसे समय पर और सफलता पूर्वक shutdown कर दिये गए थे या नहीं?
4. Rehearse the Procedure –
किसी भी कार्य को बिना rehearse किए करते हैं तो 99% यह संभवना बनती है कि कार्य का सम्पूर्ण रूप से सुव्यस्थिति रूप से ना हो कार्य की जटिलता बढ़ जाए. इसलिए आवश्यक होता है की जो भी fire drill का प्लान बनाया गया है उसे पहले table talk के माध्यम से अभ्यास कर लेना चाहिए, और हो सके तो जहाँ फायर वार्डन इसका वर्णन करते हैं वहाँ कागज़ पर भी उसका पूर्वभ्यास कर सकते हैं.
जो भी सदस्य fire drill में शामिल है उसे अपने कार्यों का वर्णन fire drill के दौरान करना चाहिए और ड्रिल के दौरान जो भी कमजोरियाँ या भ्रम का विश्लेश्र्ण कर रहे हैं उसे तुरंत सुधार किए जाना चाहिए.
जो भी fire fighter employees है उन्हे अपनी भूमिका समझने के बाद उसे शारीरिक रूप से प्ले करके सभी को demo देना चाहिए.
इसके अलावा organization को चाहिए की अपने अधिक से अधिक कर्मचारियों के साथ fire drill का पूर्वाभ्यास करे. जितनी भी बड़े संगठन है वो अपने काम में आने वाले व्यवधानों को रोकने के लिए इसका अभ्यास कर सकते हैं.
जब भी आप देख लेते हैं कि संगठन के अंदर कार्य करने वाले सभी कर्मचारी fire drill के basic knowledge को सीख लिए हैं तो जो भी fire fighter होता है उसे जटिल परिस्थितियों से कैसे निपटा जाये इसे design करने की अवश्यकता होती है.
जितने भी trained employees होते हैं, उन्हे यह पता होना चाहिए कि जब भी कोई जटिल परिस्थिति उत्पन्न होती है तो उनका reaction क्या होना चाहिए.
5. Observe and Reflect –
जब भी आप कार्यस्थल पर fire drill करते हैं तो आप को ऐसे स्थान पर कुछ ऐसे व्यक्तियों को चुनना होता है जो fire evacuation team में नहीं है और निस्क्रिय रूप से observe कर रहे हैं . और उन्हे चुनते हुये निम्नलिखित बातों पर ध्यान देने की अवश्यकता होती है.
- जो भी बड़े समूह हैं वह धीरे-धीरे चल रहे हैं और एक दूसरे से बाट कर रहे हों.
- कितने लोग हैं जो cell phone या अन्य उपकरण की सहायता से बात कर रहे हैं.
- ऊन व्यक्तियों का observe करना जो अफरा-तफरी के दौरान लोगों का बैग, पर्स या कोट जैसी चीजें हड़पने का प्रयास कर रहे हैं.
- ऐसे व्यक्ति जो चलने-फिरने में अक्षम हो या फिर विकलांग है जो मुश्किल से दरवाज़े खोल पाते हैं या फिर slippery stairwells पर चलने में कठिनाई हो रहा हो.
- वे लोग जो अपने कार्यस्थल पर जो सबसे नजदीक निकासी का मार्ग है उसके बजाय बाहर निकलने के लिए किसी और मार्ग को चुनते हैं.
इसे भी पढ़ें –
- What is Work Place Emergency Procedure ?
- Emergency Response Plan in Hindi
- Prepare for Emergency in Confined Space Entry in Hindi
इस ब्लॉग में फायर ड्रिल क्या होता है? Fire drill kya hota hai, fire drill definition in hindi, fire drill kise kahate hain? Fire drill procedure kya hai? fire drill in Hindi, How to conduct fire drill? फायर ड्रिल ट्रेनिंग आदि के बारे में दिया गया है.