Health & Safety Risk at Construction Site in Hindi –
आज इस पोस्ट में construction site risk factor के बारे में जानने वाले हैं. Construction site पर आये दिन खबरे सुनने और देखने को मिलता है. कहीं पर यह अधिक देखने को मिलता है तो कहीं पर कम, जो दुर्घटना का मृत्यु का कारण बन जाता है. कुछ ऐसी छोटी दुर्घटनाएं होती है जिसकी गणना नहीं की जाती है जो कभी-कभी बड़े दुर्घटना का कारण बन जाता है.
कुछ ऐसे construction site होते हैं, जहाँ इतनी दुर्घटनाएं होती है जो एक तरह से दुस्वप्न की तरह होती है. क्योंकि construction site पर अलग-अलग कार्य संचालन होते हैं अर्थात कार्य की स्थिति बदलती रहती है और उसी के अनुसार भी खतरे घटते –बढ़ते रहते हैं.
लेकिन कार्यस्थल पर प्रत्येक कार्य से जुड़े जितने भी संभावित खतरे होते हैं उन खतरों को अच्छी तरह से जाना जाता है. इसमें से अधिकाँश responsible employee उनके गतिविधियों से प्रभावित होने वाले लोगों की देखभाल करते हैं. और जो workplace पर accident के रोकथाम के लिए जितने भी methods apply किये गए हैं उनको प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए working site को manage करते हैं.
Workplace पर दुर्घटना को रोकने के लिए risk assessment किया जाता है, जो risk को पहचानने का सबसे अच्छा उपाय है.
Construction site पर कार्य के दौरान health और safety से सम्बंधित जो risk होते हैं वह निमं कार्यों के दौरान होते हैं.
1.Working at Height –
जब भी construction site पर किसी building या structure का निर्माण किया जाता है तो ऊंचाई पर कार्य करने की अवश्यकता होती है. ऐसे में प्रत्येक वर्ष work at height के दौरान अनेकों दुर्घटनाएं होती है जो या तो injuries का या फिर मौत का कारण बनती हैं.
Height पर कर होता है तो risk का level तब अधिक बढ़ जाता है, जब कार्य के लिए जितने भी मानक निर्धारित किया गए होते हैं उसकी अवहेलना की जाती है या फिर अतिरिक्त पहुँच या फिर गतिशील प्रतिबंधों से बढ़ जाते हैं.
इसलिए जब भी ऊंचाई पर कार्य करना होता है तो उन workers को अतिरिक्त training की अवश्यकता होती है जो ऊपर कार्य करने के लिए जा रहे हैं. इसके लिए वहाँ कार्य करने वाले workers के अन्दर safety awareness है, इसे सुनिश्चित कर लेते हैं.
जितने भी employees के अन्दर सुरक्षा के प्रति जागरूकता नहीं होता है उन्हें ऊपर कार्य करने के लिए तब नहीं भेजते हैं, जब तक उनके अन्दर सुरक्षा के प्रति जागरूकता नहीं आ जाती और वह ऊंचाई पर कार्य करने के safe procedure के बारे में न जान लें.
2.Moving Object –
मैंने जैसे की ऊपर बताया है कि construction site पर जब भी कार्य होता है तो कार्य की स्थिति बदलती रहती है ऐसे में कार्य करने के जो environment होते हैं वह भी बदलते रहते हैं. इसलिए कार्यस्थल पर संभावित खतरे कार्य बढ़ने के साथ-साथ बढ़ते जाते हैं.
जैसे – कोई भी workplace अधिक व्यस्त तब हो जाता है, जब कार्य आगे बढ़ता जाता है. Vehicle लगाता loading और unloading के लिए आते जाते हैं. Crane के माध्यम से किसी भी सामान को lift किया जाता है. Dumper Truck का प्रत्येक जगह आना-जाना लगा रहता है. इसके आलावा बहुत सारे कार्य जो ऊपर संचालित किये जाते हैं. इसके अलावा बहुत से ऐसे कार्य होते हैं जिसे moving object की श्रेणी में रखा जाता है.
यह सभी moving objects में आते हैं, जिससे अगर सावधानी ना बरती जाये तो यह दुर्घटना का कारण बन सकता है.
3.Slip,Trip and Falls –
जब भी construction site पर कार्य चल रहा होता है तो अगर होने वाले दुर्घटना पर विचार करें तो अधिक से अधिक दुर्घटनाएं slip, trip and falls के कारण होती हैं.
Construction site पर slip, trip के बहुत से causes होते हैं जैसे- surface का उबड़ खाबड़ होना, जमीन में छेद होना, जो building होता है उसके कई भागों में निर्माण करना, proper housekeeping न होना, working site पर unwanted material का होना. यह सभी स्थिति slip, trip and fall कारण बनता है.
4.Noise –
Construction Industry के भीतर noise एक बड़ा खतरा होता है जिसे आप construction site risk factor कह सकते हैं. क्योंकि site पर कुछ machine ऐसे होते हैं जो अधिक शोर करते हैं. उस स्थान पर या उसके आस-पास लम्बे समय तक कार्य करने से hearing loss की संभवना हो सकती है. अगर employees वहाँ कार्य करता है तो वह stress महसूस करेगा, जिससे कार्य के दौरान कंसंट्रेशन नहीं बन पायेगा जो दुर्घटना का कारण बन सकता है.
ऐसे स्थान पर कार्य करने के दौरान hearing loss को रोकने के लिए ear plug या ear muff का प्रयोग करना अनिवार्य हो जाता है. जो HSE department या management के तरफ से उपलब्ध कराया जाता है.
5.Material and Manual Handling –
Manual handling या mechanical handling किसी भी कंस्ट्रक्शन साइट का एक सामान्य कार्य है और यह भी construction site risk factor में आता है. यह कार्य working site पर लगातार किया जाता है. चाहे जिस तरह का handling किया जा रहा हो लगभग सभी में खतरों की सम्भावना रहती है. कुछ में ज्यादा तो कुछ में कम.
अगर जिस स्थान पर manual handling किया जाना है वहाँ पर कार्य करने वाले workers को प्रयाप्त मात्रा में training की आवश्यकता होती है. इसके अलावा उन manual handling करने के दौरान जितने भी associated hazards होते हैं उन सभी के बारे में पूर्ण रूप से जानकारी होनी चाहिए.
जो workers मैन्युअल हैंडलिंग करने के लिए जा रहे हैं वह उसके ;लिए योग्य हैं या नहीं, इसके पुष्टि के लिए कुछ training को शामिल किया जाना चाहिए. जिससे उनकी योग्यता की पुष्टि की जा सके.
जब भी manual handling से सम्बंधित training दिया जा रहा हो तो उस training का as record रखना आवश्यक होता है.
6.Collapse of Soil or Structure–
जहाँ भी कंस्ट्रक्शन का कार्य होता है तो excavation के दौरान collapse of soil की सम्भावना अधिक रहती है. प्रत्येक वर्ष trenches के अन्दर कार्य करने वाले workers soil के collapse के कारण serious injury का शिकार हो जाते हैं. इसलिए जब ऐसे स्थान पर excavation करना होता है या किसी भी workers को trenches के अन्दर कार्य करना होता है तो कार्य से पहले एन plan की आवश्यकता होती है और उसी का अनुसरण करते हुए कार्य को आगे बढ़ाना होता है.
इसके अलावा कार्यस्थल पर अगर कोई structure या building पुरानी है और उसका demolition करना होता है तो अगर उसे plan बना कर ना किया जाये तो collapse होने की पूरी संभावना रहती है. जो एक बड़े दुर्घटना का कारण बन सकता है.
7.No Flammable Material (Asbestos) –
ऐसे कुछ materials होते हैं जिसे तो ना ही recycle किया जा सकता है, न ही जलाया जा सकता है और ना ही उसे पुनः उपयोग में लाया जा सकता है. आज के समय की यह सबसे बड़ी समस्या बन गयी है. यह plumber, electrician के लिए बहुत बड़ी समास्या है.
ऐसे materials छिपी हुई होती है, भूली हुई होती है, या हानि रहित होती है. इसकी अवस्था अधिक होता है. Workers को यह जानने की अवश्यकता होती है asbestos materials कहाँ है और अगर कहीं मिलती है या दिखती है तो उन्हें क्या करना चाहिए. अगर लम्बे समय तक कार्यस्थल पर उपलब्ध रहता है तो वह दुर्ग्झ्तना का कारण बन सकता है.
8.Hand Arm Vibration Tools –
कोई भी workers vibration tools को लम्बे समय तक प्रयोग में लाता है तो यह नसों या जोड़ों में दर्द के समस्या का सामना करना पद सकता है. क्योंकि ऐसे tools के प्रयोग करने से blood circulation एक समान नहीं होता है.
इसलिए जहाँ बहुत आवश्यक हो वहाँ ऐसे tools का प्रयोग किया जाना चाहिए. यह vibration tools किसी एक व्यक्ति को लगातार नहीं operate करना चाहिए बल्कि और operator की मदद लेनी चाहिए. जिससे होने वाले ergonomic hazards को रोका जा सेल.
9.Electricity –
Construction site पर electrical shock भी एक common hazards है health and safety को प्रभावित करता है. इसकी संभावना अधिक तब हो जाती है जब किसी High Tension Voltage के नजदीक कार्य हो रहा है या फिर cables के नजदीक कार्य हो रहा हो. अगर कार्यस्थल पर unqualified electrician से कार्य लिया जाता है तो यह दुर्घटना का कारण हो सकता है.
Electrical Hazard से बचने के लिए अपने कर्मचारियों को बिजली से जुड़े खतरों के बारे में जागरूकता प्रदान करने की आवश्यकता होती है . और electrical shock से बचने के लिए जितने भी precaution की आवश्यता होती है उन सभी का अनुसरण करना चाहिए.
10.Airborne Fibers and Materials –
जहाँ भी construction site चलता है ऐसे स्थान पर dust particles हवा में उड़ता है और सांस लेने के साथ यह अन्दर जाता है जो समय गुजरने के साथ lungs सम्बंधित बिमारी का कारण बन जाता है.
इस तरह के दुर्घटना से बचने के लिए केवल personal protective equipment को provide करना आवश्यक नहीं होता है. इसके लिए यह देखना भी आवश्यक होता है की स्वयं सुरक्षा उपकरण दिए गए हैं उनका प्रयोग किया जा रहा है या नहीं. अगर employees PPE का प्रयोग नहीं करता है तो वह सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहा है और ऐसे workers दंड के भागीदार होते हैं.
इस पोस्ट में निमं बिन्दुओं को cover किया गया है –
Environment Safety, Safety Environment, Safety Work, Safety at Work