Do’s and Don’t During Working at Height –
What is the Safety Do’s and Don’t for Work at Height ?
जब भी ऊँचाई पर कार्य हो रहा होता है तो कार्यस्थल पर कार्य करने वाले को उस सभी प्रावधान का अनुसरण करना चाहिए जो fall of person from height जैसी घटना को रोकता है. कार्यस्थल पर site supervisor या safety officer को इस बात पर ज़ोर देने की अवश्यकता होती है कि ऊँचाई पर कार्य करते हुये कैसे सुरक्षित रहा जाये.
ऊँचाई पर कार्य करते हुये सुरक्षा के कुछ नियम होते हैं जिसके के बारे में जानना और उसका पालन करना, ऊंचाई पर कार्य कर सभी श्रमिकों की नैतिक ज़िम्मेदारी होती है.
जब भी work at height toolbox talk या work at height tbt का संचालन किया जा रहा होता है तो वहाँ उन बिन्दुओं पर विशेष तौर पर ज़ोर देने की आवश्यकता होती है कि work at height के दौरान क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए अर्थात do’s and don’t for work at height.
Do’s and Don’t for Work at Height को निम्न बिन्दुओं से समझते हैं और height work toolbox talk के दौरान प्रत्येक कार्य करने वालों को इसके बारे में सूचित करते हैं.
10 Height Safety Tips in Hindi | Safety at Height
Work at Height Definition, Hazards, Control Measure in Hindi
Do’s –
- जब कोई व्यक्ति ऊँचाई पर कार्य कर रहा होता है जहाँ से गिरने की संभावना होती है तो कार्य करने से पहले यह देखना होता है कि fall of person from height से बचने के लिए वह सभी प्रावधान किए गए हैं या नहीं जिसकी कार्यस्थल पर अवश्यकता है.
- कार्य करने से पहले यह देखना होता है कि लंबे समय तक कार्य करने वाले platform पर चारों ओर mid rail और top rail को नियमानुसार बनाया गया है या नहीं.
- ऊँचाई पर कार्य करने से पहले यह सुनिश्चित करने की अवश्यकाता होती है वहाँ पर पहुँचने के लिए प्र्याप्त साधन है या नहीं तथा इसके अलावा यह सुनिश्चित करना होता है कि कार्य करने के लिए proper platform का निर्माण किया गया है यह नहीं.
- यदि ऊँचाई पर कार्य करने जा रहे हैं तो अपने सभी tools को toolkit या tool bag में रख लें.
- Height पर कार्य करते हुये safety belt और safety helmet का प्रयोग करें, खासकर unguarded areas में.
- यदि ऊँचाई पर कार्य चल रहा है या चलना है तो display के माध्यम से लोगों को warn करें की वहाँ न जाएँ और अगर जा रहें हैं तो सतर्क रहें.
- जहाँ भी ऊँचाई पर कार्य चल रहा है वहाँ यह सुनिश्चित करने की अवश्यकता होती है कि कार्य को permit के माध्यम से संचालित किया जा रहा है या नहीं.
- कहीं यदि ऊँचाई पर कार्य किया जाना है तो उसे day light में किया जाना चाहिए और उस समय कार्य को प्राथमिकता देना चाहिए जब तेज हवा न चल रही हो.
- Rope, sling और bucket को material को ढ़ोने के लिए प्रयोग में लाएँ और प्रयोग करने से पहले या ले जाने से पहले उसका inspection करें.
- यह सुनिश्चित होने के पश्चात ही व्यक्ति को ऊपर जाने दें कि height पर कार्य करने वाला व्यक्ति पूरी तरह से medically fit है.
Don’t –
- यदि ऊँचाई पर कार्य करने वाला व्यक्ति physically और mentally unfit हैं तो उसे कभी भी unguarded area में कार्य करने की अनुमति प्रदान ना करें.
- कभी भी ऊँचाई पर एक साथ दो अलग-अलग कार्यों को संचालित ना करें.
- कार्य के दौरान जो भी safety belt का प्रयोग कर रहे हैं वह कार्य स्तर से कम ऊंचाई पर ना बाँधें.
- कभी भी platform पर loose material को ना छोड़ें.
- ऊँचाई से कभी भी material को ना फेंकें.
- जब भी ऊँचाई पर कार्य किया जाना है तो pipe line और equipment सहारा ना लें.
- बिना valid safety permit का कार्य संचालित ना करें.
- किसी भी material को उठाने के लिए damages rope का प्रयोग न करें.
- कभी भी over head power line के नजदीक कार्य ना करें.
- High pressure steam line के नजदीक बिना protection के कार्य का सांचलन ना करें.
- ऊँचाई पर जाने के लिए कभी भी portable ladder का प्रयोग ना करें. Platform support से बने ladder का ही ऊँचाई पर जाने के लिए प्रयोग करें.
- Cable tray को कभी भी portable ladder की तरह प्रयोग में ना लाएँ.