Fatal Four Hazards in Construction Site

Construction Focus Four Hazards in Hindi –

OSHA के अनुसार construction industry पर fatalities के चार कारण होते हैं जिसे ‘Fatal Four Hazards’ या ‘Construction Focus Four Hazards’ के नाम से जाना जाता है. इसलिए ऐसे स्थान पर कार्य करने से पहले संभावित खतरों का मूल्यांकन करना आवश्यक होता है, जिससे fatalities को रोका जा सके.

Construction Industry में जब भी किसी कार्य का संचालन किया जा रहा हो तो ऐसे स्थान पर hazards सुनिश्चित होता है और यह किसी विशेष दिन नहीं होता है बल्कि प्रत्येक दिन उपलब्ध होता है. अगर इसे मूल्यांकन करने के पश्चात दूर नहीं किया गया तो यह fatalities का कारण बन जाता है.

आइये Fatal Four Hazards को विस्तृत रूप से समझते हैं-

Fatal Four Hazards Consist –

  • Falls
  • Electrocutions
  • Struct-By-Object
  • Caught-in/Between Situation

1.Fall Hazards –

जब भी height पर कार्य हो रहा हो तो ऐसे स्थान पर fall protection का प्रयोग किया जाना आवश्यक होता है. अगर कार्य के अनुसार सही दिशा में इसका प्रयोग नहीं करते हैं तो यह fatalities का कारण बन सकता है. Construction site पर fatalities जैसी घटना का प्रमुख कारण fall होता है.

ऊँचाई पर कार्य करते हुए fall from height से बचने के लिए fall protection की अवश्यकता होती है. इसमें से कुछ निमं होते हैं.

a. 6 फीट- General Fall Protection (Full Body Harness with Shock Observer, life line)

b. 10 फीट – Scaffolds

c. 15 to 30 फीट – Steel Erection

अगर कोई व्यक्ति उपर्युक्त ऊंचाई पर कार्य कर रहा हो तो कम से काम एक fall protection होना चाहिए जो निमं है –

अगर ऊंचाई पर कार्य किया जा रहा हो तो कार्य शुरू करने से पहले यह देखना होता है कि उपर्युक्त में से कोई एक fall protection दिया गया है या नहीं. Fall Protection ही देना आवश्यक नहीं होता है बल्कि उसके condition को भी जांचना होता है कि वह प्रयोग में लाने के योग्य है या नहीं.

जैसे –कार्य शुरू कर रहे हैं तो यह देखना होता है कि कहीं scaffold के platform में छेड़ तो नहीं, किनारों से गिरने की सम्भावना तो नहीं देखना होता है. कह सकते हैं कि गिरने के खतरों को पहचानना होता है.

2. Electrocutions –

Electrocution दूसरा fatal four hazards का सबसे बड़ा कारण होता है. इसलिए OSHA ने electrical work के लिए safety training और कार्य संचालन के लिए विशिष्ट नियामक मानक (Specific Regulatory) को बनाया है, जो electrocution जैसे खतरों पर विराम लगा सके.

यहाँ working site पर live electrical work के लिए कुछ safe work practice से सम्बंधित कुछ बिन्दुएँ दी गयी है जिसे कार्यस्थल पर प्रयोग में लाना अतिमहत्वपूर्ण होता है जो निमं है.

  • Electrical work शुरू करने से पहले उसके उपयोगिता के बारे में जानना और उसकी पहचान करना आवश्यक होता है.
  • जब कोई भी कार्य कर रहे हैं या किसी उपकरण का प्रयोग कर रहे हैं तो over head power line को तलाशना होता है.
  • किसी भी कार्य का संचालन किया जा रहा है तो electrical power line से दुरी बनाना आवश्यक होता है.
  • Portable Electrical Tools का प्रयोग तब तक नहीं किया जाना चाहिए, जब तक वह grounded न हो और इसके साथ उसका double insulated होना भी अनिवार्य होता है.
  • अगर electrical cable under ground है तो fault को पता करने के लिए ‘Ground-Fault Surge Protector’ का प्रयोग करना चाहिए.
  • जब भी scaffolding, ladder या किसी भी तरह के platform का प्रयोग ऊंचाई पर कार्य करने के लिए किया जा रहा है तो electrical hazards के प्रति सतर्क रहने की आवश्यकता होती है.

3. Struct- by Objects/Hazards –

ऐसी कोई भी वस्तु जिसके समपर्क में आने के कारण व्यक्ति या तो चोटिल हो सकता है या fatalities हो सकती है. यह कोई भी उपकरण हो सकता है यह फिर कोई ऐसे टुकड़े जो समस्या उत्पन्न कर सकती है.

कई बार व्यक्ति को flying object से गंभीर चोट का सामना करना पड़ सकता है, जबकि वह कार्य में हिस्सा नहीं ले रहा होता है. ऐसे स्थान पर कार्य का संचालन करने के लिए OSHA ने नियम निर्धारित किये और उनके लिए भी personal protective equipment को जो उस area को visit कर रहे हैं. क्योंकि स्वयं सुरक्षा उपकरण ही दुर्घटना और मौत के बीच की दुरी को बढ़ा सकता है.

OSHA ने Struct-by-Hazards को चार भागों में विभक्त किया है –

  • Flying Object
  • Falling Object
  • Swinging Object
  • Rolling Object

OSHA ने ऐसे स्थानों पर कार्य करने वाले workers को struct-by hazards जैसी संभावित खतरों से बचने के लिए कुछ guide line निर्धारित किये हैं जो निमं है –

  • Construction site पर जितने भी heavy vehicle, motor का संचालन किया जा रहा है उन सभी को OSHA के construction standard का अनुसरण करना होता है.
  • ऐसे स्थान पर कार्य करने से पहले उचित स्वयं सुरक्षा उपकरण देना होता है. इसमें reflection jacket प्रमुख होता है जो visibility प्रदान करता है.
  • किसी उपकरण का प्रयोग करने से पहले या vehicle को कंस्ट्रक्शन साईट पर चलाने से पहले उन्हें training दिया जाना होता है.
  • जहाँ struct-by hazards की सम्भवना रहती है वहाँ हमेशा योग्य व्यक्तियों को कार्य करने के लिए चुनें.
  • ऐसे स्थान पर flag man को appoint करना चाहिए जो driver को निर्देशित करता रहता है.

 4. Caught –in/ Between –

Construction Site कुछ ऐसी दुर्घटनाएं होती हैं जो अचानक से या बिना किसी भी तरह के चेतावनी के होते रहते हैं . जैसे –

  • Trench, Excavation या Cave-in के अन्दर कार्य करते हुए मिट्टी का collapse कर जाना.
  • किसी fixed structure के अन्दर दब जाना.
  • किसी rotatory parts के बीच में शरीर के किसी भाग का फँस जाना.
  • Heavy Material को उठाते समय अचानक ने शरीर के किसी भी भाग पर गिर जाना और उसका crush हो जाता.

उपर्युक्त सभी दुर्घटनाएं बिना संकेत के होती हैं. अगर कोई व्यक्ति ऐसे स्थान पर कार्य कर रहा होता है तो उसे चौकन्ना रहने की अवश्यकता होती है.

ऐसे स्थान कार्य करते हुए वस्तुओं के बीचे में फंसने से बचने के लिए निमंलिखित बिन्दुओं पर विचार करने की आवश्यकता होती है.

  1. जब भी 5 फीट या इससे अधिक गहराई में कार्य के लिए जाना होता है तो कार्यस्थल पर यह देख लेना चाहिए की प्रयाप्त रूप से protective system उपलब्ध है या नहीं. अगर उपलब्ध नहीं है तो कभी भी trench के अन्दर प्रवेश ना करें जो 5 फीट या उससे अधिक गहरी है.
  2. जब खाई में प्रवेश किये जाने से पहले यह सुनिश्चित करना होता है कि excavation को sloping, shoring, benching or trench shield के माध्यम से सुरक्षित किया गया है या नहीं.
  3. कभी में खुद को moving और fixed object के बीच नहीं जाना चाहिए या फिर बिना guard के rotatory parts को नहीं छूना चाहिए.

Conclusion –

Construction Industry के अन्दर Fatal Four Hazards से बचने के लिए उपर्युक्त सभी बिन्दुओं का अनिवार्य रूप से पालन करना होता है. Working site पर fatalities जैसी कोई घटना होती है और जब उसका accident investigate किया जाता है तो यही पाया जाता है कि दुर्घटना होने के पीछे सुरक्षा नियमों की अवहेलना करना रहा है.

Working site पर कार्य करते हुए workers को सुरक्षा के नियमों के बारे में जागरूक करने की अवश्यकता होती है और जो नियम है उन्हें मूल्यांकन करना होता है कि वह पूर्ण रूप से प्रभाव में है या नहीं. अगर कहीं निर्धारित safety rules की अवहेलना की जा रही है तो उसके प्रति strict होना आवश्यक होता है.

Latest Articles