Array

Near Miss Reporting Procedure in Hindi

जब company/plant के अंदर घटना या दुर्घटना (near miss)  होती हैं जिसमें किसी प्रकार की क्षति तो नहीं होती है लेकिन ऐसी incident को report करने और accident investigate करने का procedure होता है. जिससे उस घटना के root cause को पता किया जा सके और control measure develop किया जा सके.जो future में पुनः दुर्घटना का कारण न बने.

Near Miss Meaning or Near Miss Meaning in Hindi – बाल- बाल बच जाना

Types of Accident,Definition in Hindi II दुर्घटना के प्रकार

Define Accident,Near Miss and Incident

Near Miss Reporting  –

Near miss reporting एक safe work procedure है, जिसका उद्देश्य potential hazards को दूर करना होता है और जिससे यह सुनिश्चित किया जाता है कि इस घटना की पुनरावृत्ति दुबारा न हो.

Near miss report की सबसे खास बात यह होती है कि वह company के अंदर safety culture को मजबूत करता है, close call की reporting में सक्रिय भूमिका निभाता है, शुरुआती हस्तक्षेप को सक्षम बनाता है और दुर्घटना स्थल पर accident को रोकने के लिए indication उपलब्ध कराता है.

Definition of Near Miss  (Near Miss Kya Hota Hai ) –

Near miss kya hota hai

Near miss accident एक unexpected, unplanned event होता है जिसमें injury, illness या property loss जैसे कोई परिणाम नहीं होता है अर्थात दूसरे शब्दों में कह सकते हैं की व्यक्ति बाल-बाल बच जाता है ऐसे घटना को near miss accident कहते हैं.

Near Miss  Example –

  • अगर को liquid फर्श पर गिरा है ऐसे में कोई फिसल जाता है लेकिन गिरता नहीं है और उसे किसी भी प्रकार की injury भी नहीं होती है ऐसी घटना को नियर मिस बोला जाता है.
  • अगर कोई fork lift operator अचानक से forklift को turn कर रहा है और उस पर रखा समान आचनक से उसके नजदीक गिर जा रहा है. ऐसी घटना में कोई व्यक्ति injury नहीं हो रहा है. ऐसी घटना को भी near miss accident कहते हैं.

Cause of Near Miss –

  • Unsafe Condition – अगर management किसी problem को दूर करने के लिए तत्पर न हो.
  • Unsafe Work Practice – Unsafe work practice उस स्थिति को कहते हैं जब मैनेजमेंट सुरक्षा को लेकर लापरवाह हो जाता है और worker बिना safety precaution लिए काम करने के लिए बाध्य होता है.
  • Human Error – इंसान गलतियों का पुतला होता है और उसकी गलती से अधिक दुर्घटना होती है उसमें “नियर मिस” भी होता है.
  • Lack of Training – Company के अंदर सुरक्षा के level को high करने में training महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जिस company में training समय- समय पर workers को नहीं दिया जाता है वहाँ “नियर मिस” या अन्य किसी भी तरह के accident की संभावना अधिक रहती है.
  • Lack of Safety Awareness – अगर सुरक्षा को लेकर workers के अंदर जागरूकता नहीं आती है, समय- समय पर accident working site पर दुर्घटना होती ही रहती है.
  • Lack of Communication – अगर workers और management के बीच communication gap बन जाता है तो वह दुर्घटना का कारण हो जाता है. Communication के आभाव के कारण workers अपनी समस्या management तक नहीं पहुँचा पाता है.
  • Unsafe tools – अगर workers के द्वारा काम के दौरान proper tools का प्रयोग नहीं किया जा रहा तो यह दुर्घटना का कारण बन सकता है.
  • No Procedure to Report Near Miss – Company के अंदर “नियर मिस” को report करने का system होना चाहिए जो काफी हद तक accident को रोकने में मदद करता है.
  • Harness Anchorage Point Distance in HIndi
  • Respiratory Protection in Hindi

Near Miss Reporting Procedure –

near miss event

Near miss के reporting procedure को निम्न बिन्दुओं के माध्यम से समझने का प्रयास करते हैं.

  • किसी भी तरह के “नियर मिस”  दुर्घटना को report करना चाहिए. यह कभी नही सोचना चाहिए कि दुर्घटना बहुत छोटी है और किसी प्रकार कि हानि नहीं हुयी है. अन्यथा यह छोटी दुर्घटना आगे चलकर बड़े रूप में परिवर्तित हो सकती है.
  • जितना जल्दी हो सके incident वाले स्थान को सुरक्षित कर लें.
  • जो घटना हुयी है उसके बारे में supervisor और safety professional से चर्चा करें.
  • जो घटना हुयी हैं उससे संबन्धित near miss report form तैयार कर रहे हैं तो उसमें exact details भरें.
  • किसी भी accident investigation में भाग लें और follow up activity अवश्य करें.
  • Near miss report तैयार करते समय इस बात कि पुष्टि कर लें कि जो employee है वह खतरे से अवगत है या नहीं अर्थात वह कार्य से संबन्धित खतरों के बारे में जनता है या नहीं.

Examples of Near Miss Reporting –

Near miss event

नियर मिस  को पहचानना आसान है, चाहे आप किसी भी industry में काम कर रहे हों या उससे जुड़े हों. इसके लिए आप को incident या behavior के pattern को तलाशना ज़रूरी होता है अन्यथा यह गंभीर परिणाम दे सकता है.

Near miss reporting के द्वारा हम ऐसे position में पहुँच जाते हैं जिसे near miss के रूप में हम उन्हे आसानी से classified कर सकते हैं. इन्हे हम निम्नलिखित बिन्दुओं के माध्यम से जानेंगे.

  • Ladder, mobile elevated work platform ( MEWA ), छत या फिर किसी भी ऊँचाई से गिरने के पश्चात personal injury न होना.
  • काम के दौरान personal protective equipment का प्रयोग न करना.
  • Machinery पर काम करते हुये Lock Out/Tag Out Procedure का follow न करना.
  • ऐसा स्थान जहाँ slip, trip की संभावना बनती है और वह अव्यवस्था का कारण हो सके.
  • Improper training या फिर maintenance of machinery जो समय पर नहीं जा रहा हो दुर्घटना का कारण बन सकता है.
  • जब परिस्थिति ऐसी न हो या अर्थात ऐसे area में गाड़ी अपने निर्धारित speed से ज्यादा तेज चलाई जा रही हो.
  • अगर कोई वस्तु access और egress वाले स्थान पर रखी गयी हो.
  • अनुचित का किसी भी प्रकार का संकेत( singed ) न होने के कारण employee ऐसे क्षेत्र में प्रवेश कर सकता है जो प्रतिबंधित है.

Near Miss Reporting Form –

Near miss report form में समय और स्थान के साथ नियर मिस  incident का विस्तृत रूप से record होना चाहिए. इन जोखिमो को करना और दुर्घटनाओं को होने से रोकने के लिए safety professional को alleviate risk ( अंतर्निहित जोखिम ) को आसानी और सटीक रूप से बताना होता है.

Near miss reporting form  में निम्नलिखित बिन्दुओं को शामिल करना आवश्यक होता है .

1.Near miss reporting form  में date और time के साथ shift भी mention होना चाहिए.

2.Site name, site unit, site division के साथ- साथ exact location भी reporting form    में mention होना चाहिए.

3.Job description या फिर situation को भी इसमें स्थान मिलना चाहिए.

4.Implementation department के द्वारा correct action क्या लिया गया है वह भी इसमें note किया जाना चाहिए.

5.Safety department के द्वारा review लिखने का box इसमें होना चाहिए.

6.किसी द्वारा यह तैयार किया गया उसका भी नाम के लिए space होना चाहिए.

Near Miss Reporting Form PDF –

Near Miss Reporting Form

Near Miss Reporting Form PDF

इसे भी पढ़ें –

Latest Articles