Visual Inspection of Power Tools
हम यहाँ पर visual inspection of grinding machine के बारे में बताने वाले हैं.Safety officer की यह responsibility होती है कि daily basis पर वह tools का visual inspection करे जिसका work site पर प्रयोग किया जाना है,और अपने पास record रखे.
ताकि किसी भी तरह के अनहोनी के case में जब उससे inspection record मांगा जाये तो उसे प्रस्तुत कर, यह prove कर दें कि उसने अपने तरफ से कंपनी के हर उस rules को follow किया है और अपने उन सभी responsibilities को ठीक ढंग से निभाया है जिसके लिए company न उसे appoint किया है.
Visual inspection meaning in Hindi – दृश्य निरीक्षण अर्थात इसका मलतब यह हुआ कि मशीन के उस भाग का निरीक्षण या inspection करना जो भाग दिख रहा हो इसे ही visual inspection कहा जाता हैं
Definition of Visual Inspection-
Visual inspection वह प्रक्रिया होती है जिसके अंतर्गत हम मशीन के उस ऊपरी भाग को जाँचते हैं जो बाहर से ही दिख रहा होता है.
Tools का inspection करने लिए सबसे पहले यह जानना ज़रूरी होता है कि एक safety employee को tools के कौन से parts को inspection करना होता है और किसका नहीं.जिससे वह record आसानी से complete कर सके.
हाँ safety employee को इस बात के बारे में जानकारी होनी चाहिए कि उसे केवल machine के outer parts को inspection करना होता है,न की internal parts को. Internal parts को जाँच करने की authority सिर्फ और सिर्फ competent person के पास होती है.
Visual Inspection Method or Visual Inspection Procedure-
उपर्युक्त तस्वीर में जो दिख रहा है यह portable grinding machine है और एक safety officer को daily basis पर क्या-क्या visual inspection करना है उसके बारे में जानते हैं.
- सबसे पहले यह देखते हैं की grinding machine में जो cable लगा है कहीं से cuts तो नहीं हैं.अगर cable में कहीं से भी cuts है तो सुरक्षा की दृष्टि से उसका प्रयोग प्रतिबंधित होता है.
- Cable में जो plug लगा हुआ है वह three pin है की नहीं.Two Pin वाले plug का प्रयोग करना भी prohibited होता है.
- Grinding Machine बिना wheel guard का नहीं होना चाहिए अगर wheel guard लगा हुआ है तो वह कहीं से टूटा नहीं होना चाहिए.
- Grinding Machine में जो wire लगा है वह लगभग 4 मीटर से ज्यादा का नहीं होना चाहिए.
- Wheel Guard के condition को check करना ज़रूरी होता है.
- Paddle switch ठीक से काम कर रहा है या नहीं.
- Wheel lock का button proper काम कर रहा है या यह देख लेना चाहिए.
- Machine के ऊपर competent person के द्वारा जाँच कर sticker लगा है या नहीं.
- Grinding wheel और machine का RPM proper match कर रहा है या नहीं.
- Grinding machine के body में कहीं crack तो नहीं होना चाहिए,जिस पर tape लगा कर काम चलाया जा रहा हो तो यह पूर्णतः मना है.
- Grinding Wheel को tight करने के लिए proper spanner का प्रयोग किया जाता है या नहीं.
- Grinding machine जब चल रहा हो ऐसे में उसके आवाज में किसी भी प्रकार का परिवर्तन न हो.
- Grinding machine में जो handle लगा होता है उसे हिलना नहीं चाहिए.
- Grinding wheel गीला नहीं होना चाहिए.गीला होने के case में उसे प्रयोग में नहीं लाना होता है.
- जो cable प्रयोग किया जा रहा है वह proper insulated होना चाहिए और उसकी quality अच्छी होनी चाहिए.
- Grinding machine में अगर dust control measure लगा हुआ है तो उसके pipe का condition ठीक है या नहीं.
- Grinding Machine पर जितने भी screw लगे हैं वह अपने जगह पर हैं या नहीं.अगर हैं तो proper तरीके से tight हैं या नहीं.
उपर्युक्त सभी points को safety officers या safety supervisor के द्वारा रोजाना जाँचना ज़रूरी होता है वो भी काम शुरू होने ने पहले और उसे जाँच record के तौर पर अपने पास रखना ज़रूरी होता है जो future में काम आ सके.इसी तरह अन्य machine का inspection करना ज़रूरी होता है.
इस post में निम्न topics को cover किया गया है-
Visual inspection kya hota hai
Visual inspection kya hai
Visual Inspection kise kahate hain
Visual Inspection kya hota hai in hindi
इसे भी जाने-
ADIS(Advance Diploma in Industrial Safety) Scope in Hindi
Respiratory Protection in Hindi