Cause of Accident | कार्यस्थल पर दुर्घटना का कारण

Know About Workplace Accident Reason-

जब भी कार्य स्थल पर कोई दुर्घटना होता है तो कोई ना कोई उस दुर्घटना का कारण होता है.  Safety officers के क्षेत्र में जो काम कर रहे हैं उन्हें कम से कम इस बात के बारे में जानकारी होनी चाहिए कि उनके working site पर दुर्घटना के क्या कारण हो सकते हैं? क्योंकि जब तक  safety professional को इसके बारे में पता नहीं रहेगा तब तक इसे रोकने के बारे में विचार नहीं करेगा.

जब safety professional को दुर्घटना का कारण पता होगा तो वह workers से इसके बारे बात करेगा. उसे रोकने के लिए क्या कदम उठाने हैं उसके बारे में management से  discuss करेगा कि कहाँ क्या गलती हो रही है, उसे कैसे दूर करने हैं इसके बारे में management के साथ मिलकर विचार करेगा.

वैसे तो कार्यस्थल पर accident के बहुत से कारण होते हैं, लेकिन यहाँ पर हम उन चार प्रमुख कारणों के बारे में बात करने वाले हैं जो अक्सर दुर्घटना का कारण होते हैं.

1.Workers  Mistake –

कार्य के दौरान workers अगर safe procedure का अनुसरण नहीं करता है तो दुर्घटना हो सकती है. इसलिए workers की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि वह पहले कार्य को समझे भी उसके बाद कार्य को शुरू करे.

Workplace पर workers की क्या गलती होती है उसके बारे में जानते हैं

a.Poor Knowledge of Work-

अगर किसी workers को कार्य के बारे में पूर्ण जानकारी नहीं है और वह किसी कार्य  के लिए हामी भर रहा है तो वह कार्यस्थल पर दुर्घटना का कारण बन सकता है.

उदाहरण-

अगर कोई welder है उसे welding का कार्य करना आता है लेकिन वह grinding कार्य के लिए हामी भर दे रहा है तो वह कार्यस्थल पर दुर्घटना का कारण बन सकता है.क्योंकि उसके पास grinding कार्य का आभाव होता है अर्थात उसके पास इस कार्य के  लिए जानकारी का आभाव है.

b.Overconfidence-

Confidence तक तो सही है लेकिन अगर कोई workers जहाँ overconfidence दिखाया तो यह ज्यादा आत्मघाती साबित होता है.

जैसे- अगर welding का work करना है और अगर किसी workers के पास 8 से 10 साल का experience है और वह कह रहा है की वह बिना स्वयं सुरक्षा उपकरण का ही काम समाप्त कर देगा, तो यह उसका overconfidence बोल रहा होता है. और यही overconfidence दुर्घटना का कारण बन जाता है.

c.Lack of Concentration-

किसी भी कार्य को सुरक्षित ढंग से करने के लिए कंसंट्रेशन का होना बहुत आवश्यक होता है. अगर कोई workers कामकर रहा है लेकिन ध्यान कहीं और है तो वह दुर्घटना का कारण हो सकता है. Site Supervisor को यह परखना बहुत आवश्यक होता है कि कौन सा workers है जिसे कार्य करते हुए अधिक mistake हो रहा है, तो उसे पह्चानना होता है और उसे दूर करने का पप्रयास करना होता है.

d.Stress in Work –

जब कोई भी workers मानसिक दबाव से गुजर रहा होता है तो वह अपना कार्य में कभी भी अपना सौ प्रतिशत नहीं दे पाता है जो दुर्घटना का कारण बन सकता है. व्यक्ति के तनाव के कई कारण हो सकते हैं जैसे- परिवारिक कारण, जहाँ वह कार्य कर रहा है वह वातावरण कार्य करने योग्य नहीं है, किसी से झगड़ा हुआ हो या फिर supervisor के द्वारा काम के लिए दबाव बनाया जा रहा हो.

यह तभी तनाव के कारण हो सकते हैं और ऐसे में व्यक्ति कभी भी कार्य में focus नहीं कर पायेगा और कार्यस्थल पर cause of accident में से एक होता है.

e.Foolish Behavior –

अगर कोई workers height पर कार्य करता है और वहाँ harness का प्रयोग नहीं करता है, scaffolding पर बिना ladder का चढ़ता है, grinding machine को बिना wheel guard का operate कर रहा है. और पूछने पर कहता है कि वह ऐसे बहुत सारे work किया हुआ है तो वह मुर्खता पूर्ण व्यवहार कर रहा है. और इस तरह की activity दुर्घटना का कारण बन जाता है.

f.Less of Work Experience –

किसी भी कार्य को सुरक्षित ढंग से संचालन करने के लिए knowledge की अवश्यकता होती है. अगर किसी workers के पास जो कार्य कर रहा है उससे सम्बंधित जानकारी नहीं है या जानकारी का आभाव है तो यह दुर्घटना का बहुत बड़ा कारण बनता है.

g.Use of Mobile Phone During the Work –

कार्य के दौरान जब भी मोबाइल फ़ोन का प्रयोग किया जा रहा हो तो ऐसे में दुर्घटना होना निश्चित है. क्योंकि उस समय कार्य से ध्यान बिलकुल हट जायेगा और वह दुर्घटना का कारण बन जायेगा.

h.Fear of Accident –

कुछ workers होते हैं जो कार्य के दौरान बहुत घबराते हैं अर्थात उन्हें लगता है कि कहीं कार्य करने के दौरान किसी तरह की अनहोनी न हो जाए अर्थात दुसरे शब्दों में कह सकते हैं कि वह दुर्घटना को लेकर भयभीत रहते हैं. और जब वह डर के काम करते हैं वो वह  दुर्घटना का कारण बन जाता है.

i.Bad Habits –

बहुत सारे workers ऐसे होते हैं जो शराब पीते हैं या फिर किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थ का सेवन करते हैं. और अगर नशीले पदार्थ का सेवन करने के पश्चात कार्य पर जा सकते हैं और मानसिक संतुलन ठीक ना होने के कारण जब वह कार्य संभालेगें तो यह दुर्घटना का कारण बन सकता है.

j.Lack of Confidence-

किसी भी कार्य को सुचारू रूप से संचालन करने के लिए confidence बहुत महत्वपूर्ण होता है. अगर किसी workers का confidence level बहुत नीचे है और उसे कार्य सौंप दिया गया तो वह दुर्घटना का कारण बन सकता है.

k.Not Following Rules and Regulation –

प्रत्येक कार्य को सुरक्षित तरीके से करने के लिए प्रत्येक company rules और regulation बनाये रहते हैं. अगर workers site पर उस सुरक्षा से सम्बंधित नियम का अनुसरण नहीं करता है तो वह दुर्घटना का शिकार हो सकता है और अपने-आस-पास कार्य करने वालों को भी मुश्किल में डाल सकता है.

2.Cause of Accident Due to Management Fault –

कार्य स्थल पर अगर दुर्घटना होती है तो उसमें management का भी बहुत बड़ा role होता है. अगर वह workers से कार्य कराने से  पहले training नहीं देता है, rules, regulation को follow नहीं कराता है तो दुर्घटना हो सकती है.

a.Not Provide Proper Workplace for Workers –

अगर जिस स्थान पर workers कार्य कर रहे हैं और वहाँ working site unsafe है  तो वह दुर्घटना का कारण बन सकता है. जैसे- कार्य स्थल पर साफ़ सफाई नहीं है, सभी material ईधर-उधर बिखरे हैं तो यह दुर्घटना का कारण हो सकता है. क्योकि कार्यस्थल पर ऐसी स्थिति slip, trip hazards का कारण बन सकता है.

b.Unqualified or Untrained Workers –

Industry के अन्दर management अगर untrained workers को hire करता है तो यह दुर्घटना होने के बहुत बड़ा संकेत हैं. क्योंकि untrained workers को कार्य के बारे में पूर्ण जानकारी नहीं होगी. और किसी भी कार्य को सुरक्षित ढंग से कैसे संचालित किया जाता है इसका आभाव होगा. और ऐसी स्थिति दुर्घटना के संकेत को व्यक्त करने के लिए काफी होता है. Untrained person को hire करने के पीछे बस एक ही कारण होता है कि उन्हें कम wages देने होते हैं.

c.Access Work Load –

अगर workers को कार्य करने के लिए extra load दें रहे हैं तो दुर्घटना की संभवना अधिक बढ़ जाती है. क्योंकि ज्यादा load देने की स्थिति में workers जल्दी-जल्दी कार्य को समाप्त करना चाहत है. और जल्दी में mistake होने chance अधिक होते हैं  और तेजी के कार्य में कभी भी safety का पालन नहीं हो पाता है जो दुर्घटना की सम्भावना को बढ़ावा देता है.

d.Poor Housekeeping-

जिस industry के अन्दर अगर management साफ-सफाई को पहली प्राथमिकता के आधार पर रखता है, वहाँ देखा जाता है कि जो खतरों की संख्या है वह अन्य स्थान से कम है. जहाँ कार्यस्थल पर housekeeping proper नहीं होता है वहाँ कार्य के दौरान risk का level अधिक होता है.

e.Lack of Safe Work Procedure –

किसी भी कार्य को संचालन करने से पहले SOP ( Safe Operation Procedure) का बनाना आवश्यक होता है. जब तक यह नहीं  बनाया जाता तब तक कार्य से पहले workers को किसी भी कार्य को सुरक्षित तरीके से संचालन के बारे में कैसे बताएगें. इसलिए कार्य से पहले SOP को develop करे और उसे कार्यस्थल पर लागू करें और उसी के अनुसार कार्य को आगे बढ़ाएं

3.Unsafe Working Condition –

जिस कार्य स्थल पर कार्य हो रहा है वह स्थान कार्य करने के योग्य नहीं है तो ऐसे माहौल में काम करना अधिक खतरनाक होता है और कार्य करने के पश्चात् दुर्घटना हो सकता है.

a.Poor Workplace Layout –

Work place का layout अगर खराब है तो यह दुर्घटना के संभवना को व्यक्त करता है. जैसे- कार्य स्थल पर कहाँ-कहाँ स्लोप रहेगा, कहाँ रैंप देना है, आने जाने का रास्ता कहाँ से रहेगा या पहले से तय होना चाहिए. अगर यह सब कुछ पहले से निर्धारित नहीं है तो यह दुर्घटना का कारण बन सकता है.

b.Oily or Slippery Surface –

अगर कार्य स्थल पर कहीं oil spill हुआ है और उसे proper तरीके से साफ़ नहीं किया गया है तो यह आने-आने वाले के लिए खतरा उत्पन्न करता है. इसलिए  जब सफाई किया जा रहा हो तो यह देख लेना होता है कि चिपचिपा पदार्थ को ठीक से साफ़ कर दिया गया है या नहीं.

c.Poor Illumination –

जहाँ कार्य हो रहा है और उस स्थान पर proper lighting की व्यवस्था नहीं है तो  कोई भी चीज proper नहीं दिखेगा और तो दुर्घटना निश्चित है. कार्य को शुरू करने से पहले light को मापना होता है और जब उसका आभाव नहीं रहता है फिर कार्य शुरू किया जाता है. Lighting के आभाव में कार्य का संचालन कदापि नहीं करना चाहिए.

d.Poor Housekeeping –

किसी भी कार्यस्थल पर proper housekeeping का ना होना unsafe condition होता है. Management की जिम्मेदारी होती है कि वह कार्य शूरू होने से पहले साफ़ सफाई का पूर्ण ध्यान दे.

e.No Sign Board on Turn and Crossing –

अगर कार्यस्थल पर vehicle का आवागमन है और वहाँ ना होकिसी भी प्रकार का barricading है तो ऐसे स्थान पर दुर्घटना की संभवना बढ़ जाती है. Sign Board के माध्यम से इसे अवगत कराना होता है जो उधर आने वाला व्यक्ति देखकर पहले वहाँ होने वाले खतरों के प्रति alert हो जाए.

f.Weak Machine Foundation –

किसी भी machine को लगाने से पहले foundation देना आवश्यक होता है. अगर कमजोर foundation पर machine को सेट करते हैं तो machine के vibration के कारण foundation के टूटने या उखड़ने की संभवना अधिक रहती है.जो मशीन के नजदीक कार्य करने वालों के लिए खतरा उत्पन्न कर सकता है.

g.Exposure Moving Parts –

कार्य स्थल पर जितने भी machine चल रहे होते हैं अगर उनके rotatory parts खुले हुए हैं तो parts guarding बहुत आवश्यक है. यह बहुत बड़े दुर्घटना का संकेत होता है.

h.Chemical Leakage –

अगर किसी कार्य स्थल पर chemical का रिसाव हो रहा है तो यह भी दुर्घटना का कारण हो सकता है. Chemical अगर अधिक खतरनाक है तो यह अधिक चिंता का विषय होता है

4.Natural Causes –

कार्य स्थल पर बहुत सी ऐसे दुर्घटनाएं होती हैं जिसे हम रोक नहीं सकते और वह दुर्घटना का कारण बनता है. जैसे- Earthquake, Land Slid, Flood, Cyclone etc

 

Latest Articles