Electrical Shock Prevention Tips –
Electrical Shock का झटका तब लगता है जब शरीर का कोई भाग electrical current source से संपर्क में जाता है, जिससे शरीर के अंदर electrical energy अंदर प्रवाहित होने लगता है.
शरीर के अंदर electrical energy का प्रवाह होता है अर्थात बिजली के झटके लगते हैं तो कई बार यह हल्का होता है तो कई बार इतना गंभीर होता है कि बिजली के झटके लगने वाली व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है.
बिजली के झटके लगने से शरीर पर होने वाल दुष्परिणाम शरीर के अंदर electrical energy प्रवेश करने के ऊपर निर्भर होता है तथा यह शरीर के अंदर कितने देर तक प्रवाहित होता है, यह भी खतरे की गंभीरता को प्रदर्शित करता है.
इसलिए यह बता पाना मुश्किल होता है कि बिजली के झटके लगने के पश्चात यह शरीर को कितना प्रभावित करेगा. अतः सबसे अच्छा विकल्प यही है कि बिजली के झटके को पूरी तरह से रोका जाए.
इस ब्लॉग के माध्यम से हम यह जानने वाले हैं कि बिजली के झटके रोकने के वहतरीके कौन से हैं जोयह बताता है कि कब और कौन सी स्थिति में electric work का संचालन करना चाहिए और कौन से स्थिति में नहीं.
Electrical Arc Flash Hazard and Prevention
Do’s and Don’t for Working on Electrical Equipment
Most Frequent Cause of Electrical Injuries –
Electrical injuries के बहुत से कारण हो सकते हैं, इसमें से कुछ कारण समान्य हैं जो अक्सर electrical shock का कारण बनता है.
- Power line के contact में आने के कारण.
- अगर ground fault से बचने का उपाय नहीं हो तो यह भी electrical injuries का कारण बन सकता है.
- यदि किसी equipment का प्रयोग निर्धारित तरीके ने नहीं किया गया है तो या भी electrical shock लगने का एक कारण बन सकता है.
- अगर electrical cable को improper तरीके से प्रयोग कर रहे हैं.
Safe Working Distance From Over Head Electrical Transmission Line
Preventing of Electrical Shock Toolbox Talk Topics –
आइये Electrical shock prevention को निम्न बिन्दुओं के माध्यम से समझते हैं .
- कभी भी गीले हाथ से electrical equipment का प्रयोग ना करें, गीला हाथ होने के कारण electrical shock लगने की संभावना सबसे अधिक रहती है.
- अगर electrical equipment खराब है तो उसे कभी भी खुद से सुधार करने का प्रयास ला करें. यही उपकरण खराब है तो उसे qualified electrician से ही मरम्मत कराएं.
- Electrical equipment में लगे plug top को कभी भी गीला होने ना दें और अगर जमीन या फर्श गिला है तो उस पर से wire कभी ना ले जाएँ और प्रयास करें की wire को कार्य के दौरान over head या फिर cable tray के माध्यम से workplace तक ले कर जाएँ.
- Electrical Equipment में कभी भी 3 पिन plug top का प्रयोग करें.
- कभी भी non-insulated wire का प्रयोग न करें और उसे कभी भी touch करने का प्रयास भी न करें. क्योंकि ऐसी स्थिति में electrical shock लगने की संभावना अधिक रहती है.
- कार्य शुरू करने से पहले यह देख लेना चाहिए कि आप के द्वारा प्रयोग में लाया जाने वाला विद्युत उपकरण grounded है या नहीं अर्थात इलैक्ट्रिकल ईक्विपमेंट ELCB (Earth Leakage Circuit Breaker) से connect है या नहीं.
- जो भी switch, socket या फिर plug top खराब हो गए हैं उसे बदलने में देर ना करें, कार्य शुरू करने से पहले उसे professional electrician से बदलवा लें.
- कार्य के दौरान electrical shock या fault से बचने के लिए जो भी personal protective equipment होते हैं उसे अवश्य पहन लें.
- Electrical equipment के repair के दौरान electrical shock से बचने के लिए lock out/tag out procedure का अनुसरण करें.
- अगर कार्यस्थल पर high current है तो ऐसे में कभी भी कार्य करने का प्रयोग ना करें.
- कभी भी height पर कार्य करते हुये power line कम से कम 10 feet की दूरी होना अनिवार्य होता है.
- जब कार्य का संचालन बंद है तो electrical equipment को बंद कर दें.
- जो भी damage electrical equipment हैं उसको जबर्दस्ती प्रयोग ना करें.