Benefit of Site visit system by HSE Department
Site visit system किसी भी company में safety के level हो बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण activity होता है.Safety Department की यह responsibility होती है की वह समय –समय कार्य स्थल पर जाये और काम का inspection करे.जिससे की company के workers के द्वारा की जा रही unsafe activities पर control कर सके.
Site Visit Meaning in Hindi – स्थल का दौरा करना
Visit Hindi meaning – दौरा, स्थान, घटनास्थल
Visit meaning Hindi – दौरा, स्थान, घटनास्थल
- General Safety Rules
- Lock Out Tag Out System,procedure,safety in Hindi
- ADIS(Advance Diploma in Industrial Safety) Scope in Hindi
Some important point of site visit –
1.Site visit से HSE Department को यह पता हो जाता है कि कौन worker, company द्वारा लागू किए गए safety rules को follow नहीं कर रहा है. इसके साथ यह भी पता चल जाता है कि safety employee के अनुपस्थिति मे कौन safety के नियम को तोड़ता है. ऐसे मे जो नियम के विरुद्ध जाता है उसको safety के rules फॉलो कराने के लिए हरसंभव प्रयास किया जाता है.
2. समय-समय पर site visit करने से यह फायदा रहता है कि workers न चाहते हुये भी safety rules को follow करता है, या करने के लिए बाध्य होना पड़ता.क्योकि workers जनता है कि अगर वह unsafe activities करते हुये पकड़े जाते हैं , तो HSE Department उसे दंडित करने से पीछे नहीं हटेगा.
3. Site Visit करने से उस workers को easily identify कर लेते हैं जो safety के rules को 100 प्रतिशत follow करता. जिससे ऐसे workers को सुरक्षा से संबन्धित नियम का अनुसरण करने के कारण प्रोत्साहन करने में परेशानी नहीं होती है.
4. Site Visit करने से safety violence कम होता है और उसका सबसे अधिक फायदा यह होता है कि production ज्यादा होता है.
5.Safety के तरफ से best supervision तब माना जाता है. जब समय-समय पर site visit किया जाता है और safety से related जो आवशकता होती है. उसे आसानी से पूर्ण किया जाता है जिससे public के बीच company कि positive image बनती है, और हर कोई उस company मे काम करने मे खुद को गौरान्वित महसूस करता है.
6.Site visit करने से कंपनी के अंदर housekeeping maintain रहता है.जिसके कारण work place hygiene रहता है. और workers को काम करने मे मन लगता है. इसके अलावा proper housekeeping न होने के कारण जो दुर्घटना होती है उस पर विराम लगता है.
7.बाहर से अगर कोई visitor आता है और company को visit करता है और देखता है कि HSE department के proper साइट विजिट करने के कारण housekeeping, safety violence और hygiene पर पूरी तरह control है, तो publicly positive message जाता है और company को आगे काम मिलने मे समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है.
8.साइट विजिट करने से जो workers काम करते हैं उसे PPE ( Personal Protective Equipment) issue को आसानी से solve कर hazards पर पूरी तरह कंट्रोल कर लेते हैं.
9.समय-समय पर साइट विजिट करने से workers horseplay नहीं करता है. जिसके कारण accident पर काफी हद तक कंट्रोल बना लिया जाता है.
10.HSE department द्वारा site visit करने से supervisor द्वारा कभी भी काम के लिए extra pressure नहीं बनाया जाता है, और worker unsafe activities नहीं करता हैजिसके कारण accident पर विराम लग जाता है.
11. जब safety professional के द्वारा साइट विजिट किया और अगर कहीं hazard के कारण risk नज़र आता है तो safety professional के द्वारा action लेकर उसे दूर करने का प्रयास किया जाता है, जिससे दुर्घटना पर विराम लगता है.
12. अगर Safety professionals कार्य स्थल का दौरा करता है तो जहाँ भी उसे safety से संबन्धित नियम को बनाकर implement करने कि ज़रूरत पड़ती है तो वह करता है. जिसके कारण कार्य करने के ढंग में परिवर्तन होता है और कार्य को और सुरक्षित ढंग से किया जाता है.
इसे भी जाने-
- Fire Diamond या NFPA704
- Fire and Safety Management Course College Fees Scope
- Responsibilities of Entrant, Hole Watcher/Attendant and Supervisor during the work in Confined Space
“अगर यह पोस्ट अच्छा लगा तो share करना न भूलें.”