H2S Hazards and Control in Hindi
“H2S गैस एक Chemical compound है, जो hydrogen sulfide और carbonyl sulfide के reaction से बनता है. यह एक रंगहीन गैस है और इसकी smell बिल्कुल सड़े अंडे की तरह होता है. इसे sewer gas, sour gas या hydrosulphuric acid के नाम से भी जाना जाता है.”
Smell of Hydrogen Sulphide – सड़े अंडे की गंध
यह मानुष्य के health के लिए बहुत नुकसानदायक होता है और बहुत जल्दी ही उसके सेहत को प्रभावित करता है. H2S गैस high flammable gas होता है, और heat मिलने के पश्चात तेजी के साथ जलता है.
जब यह जलता है तो, बहुत ही dangerous gas उत्सर्जित करता है. जिसके लक्षण समान रूप से H2S के समान होता है.
हर साल कहीं न कहीं hydrogen sulfide Gas के संपर्क में आने से, workers की मृत्यु होती है. यह इतना खतरनाक होता है, कि 10 सेकेंड के अंदर inhale करने वाले व्यक्ति को मार सकता है.
Hydrogen Sulfide Gas Hazards Area Classification। इससे से प्रभावित करने वाले area कौन-कौन से हैं
यह गैस वहाँ बन जाता है जहाँ कोई जानवर, मानुष्य, या कोई organic material, Bacteria की उपस्थिति में औरऑक्सीज़न की अनुपस्थित में कहीं सड़ रहे होते हैं.
इसके अलावा यह crude petroleum, natural gas, some mineral rock, and hot springs आदि में पाया जाता है. इसलिए crude oil, natural gas के ढूँढने के दौरान इसके उत्सर्जन की पूरी संभावना बनी रहती है.
Hydrogen Sulphide का सबसे अधिक अगर कहीं realize होने की संभावना रहती है, वह tanneries, water treatment plant, paper mil या mining industries आदि जगह होते हैं .
ऐसे जगहों पर काम करते समय हमेशा सतर्क और precaution के साथ काम करने की ज़रूरत होती है.
चूंकि hydrogen sulfide हवा से भारी होती है. इसलिए अपने आप को बहुत सीमित जगहों पर adjust कर लेती है. जैसेकि- confined space, sewer lines, खाद के गड्ढे (manure pits) या basement आदि जगहों पर आसानी से इकट्ठी हो जाती है.
Warning Signal of H2S Gas । जब H2S Gas Leakage हो रहा हो तो उसके संकेत
Workers को अगर confined space, sewer lines, या manure pits आदि जगहों पर काम करने के दौरान, अगर कहीं सड़े हुये अंडे (rotten egg ) महकना शुरू होता है, तो यह H2S के होने का संकेत हैं. ऐसे में workers को बिना देर किए उस जगह से escape कर जाना चाहिए.
Workers को इस बात का इंतजार कभी नहीं करना चाहिए कि अभी rotten egg कि smell बहुत कम है, और अत्यधिक महकने के case में वह उस work place से quit करेगा, तो workers को इस बात कि पूरी जानकारी होनी चाहिए कि बहुत सीमित समय में यह workers के health को effect कर सकता है, और वह ज़िंदगी और मौत के बीच झूलने लगता है.
यही H2S गैस कहीं भी बहुत काम मात्रा में भी उपलब्ध होता है, तो ऐसे में उस स्थान पर कार्य करने वाले workers को सांस लेने मे तकलीफ,सिर दर्द,नाक बहना खाँसी या उल्टी जैसा feel करने लगता है.
H2S इतना खतरनाक है कि अगर किसी स्थान पर बहुत सीमित मात्रा में उपलब्ध होने के पर भी यह किसी भी workers को आसानी से मार सकता है.
Properties of H2S Gas । H2S के properties क्या होते हैं.
- यह बहुत ही अधिक जहरीली (highly toxic) गैस है.
- यह रंगहीन (colorless) गैस है.
- H2S (हाइड्रोजन सल्फाइड) हवा से भारी होता है.
- इसमें सभी liquids जैसे कि oil और water में तेजी से घुल जाता है.
- जहाँ तक smell of hydrogen की बात है तो यह सड़े अंडे (rotten egg) की तरह महकता है.
- H2S Gas highly flammable गैस है. जलने के पश्चात अपने ही तरह जहरीली Gas SO2 उत्सर्जित करता है.
Health effect of H2S Gas । H2S health के ऊपर क्या प्रभाव डाल सकता है ।
जब कहीं भी कार्य हो रहा हो जहाँ H2S गैस के release होने की पूरी संभावना हो तो, इस निम्न points के माध्यम से उसके के उपलब्धता आप आसानी पता कर लेंगे. और वह workers के health पर क्या प्रभाव डाल सकेगा यह जान सकेंगे, तथा इसके साथ कौन कितना gas से प्रभावित है, इसके बारे में भी आसानी से workers के स्वास्थ्य देख कर पता कर लेंगे.
Points कुछ इस प्रकार है-
- 0-1 PPM- सड़े अंडे कि गंध आती है
- 0-10 PPM- अगर कहीं कार्य स्थल पर इस ratio में उपलब्ध है तो वहाँ सड़े अंडे की गंध आएगी. और उस कार्य स्थल पर उपलब्ध workers के आँखों में जलन (eye burning) शुरू हो जाएगा.
- 10-50 PPM– इस अनुपात में हवा में उपलब्ध है तो वहाँ काम कर रहे workers को खाँसी और आँखों में जलन उत्पन्न हो जाएगा.
- 50-100 PPM– Workers अपना सूँघने की क्षमता खो देगा अर्थात उसे अपने आस-पास कुछ नहीं महंकेगा.
- 100-500 PPM– Environment में अगर इस ratio में gas है तो affected होने वाले workers के lungs में खुजली होने लगेगी.
- 500-1000 PPM- इस स्थिति में जीतने भी workers प्रभावित होंगे सभी बेहोशी (Unconsciousness) अवस्था में पहुँच जाएंगे.
- More than 1000 PPM- Work area में उपलब्ध इतनी gas किसी भी व्यक्ति के मृत्यु का कारण बन सकती है.
Hydrogen Sulphide Gas measured by । H2Sगैस को कैसे मापते हैं
H2S गैस को दो तरह से मापा जाता है-
- PPM (Parts Per Million )-इसे PPM में मापते हैं, या फिर milligram (Mg/L ) में मापते हैं. अगर किसी लैब में PPM या ML /g देखने का मतलब एक ही बात है.
- Percentage- इसे प्रतिशत मेँ भी मापते हैं
Note– अगर कहीं 1% वातावरण मेँ उपलब्ध है तो इसका मतलब 1000 PPM वहाँ H2S gas है.
H2S Gas measured by । H2S गैस को कैसे मापते हैं?
- यह रंगहीन गैस है.
- यह सड़े अंडे की तरह महकता है.
- H2S हवा से भारी होता है और इसका घनत्व 1.187 mg/l (19% हवा से भारी होता है)
- Dismantling or Demolition Hazards Precaution in Hindi
- Safe Working Distance From Over Head Power Lines
वैसे तो यह hydrogen sulfide बहुत खतरनाक होता है लेकिन इसका भी प्रयोग कुछ क्षेत्रों में किया जाता है जिसके कारण इसका handling किया जाता है. उन क्षेत्रों के बारे में कुछ बिन्दुओं के माध्यम से जानते हैं जहाँ इसका प्रयोग किया जाता है.
Uses of Hydrogen Sulfide –
- इसका प्रयोग sulfuric acid और sulfur को बनाने में प्रयोग में लाया जाता है.
- इसे nuclear के लिए heavy water तैयार करने में किया जाता है.
- Agriculture से सम्बंधित नुकसानदायक कीड़ों को मारने के लिए जो दवा बनाया जाता है उसके लिए प्रयोग में लाया जाता है.
- भिन्न प्रकार के inorganic sulphide जैसे की leather dyes आदि को तैयार करने में लगाया जाता है उसको बनाने में इसका प्रयोग किया जाता है.
Handling and Storage Precaution । H2S को किस प्रकार handling करते हैं और उससे संबन्धित क्या precaution देते हैं.
- जब H2S Gas को handling करते हैं तो ऐसे मेँ उसे handling करने वाली व्यक्ति को respiratory संबन्धित PPE (Personal Protective Equipment) देना अनिवार्य होता है. जिसे की gas के release के समय किसी भी प्रकार के खतरों से बचा जा सके.
- H2S Gas को Manual Handling करते समय आँखों मेँ किसी भी प्रकार का liquid को ना पड़ने दें तथा कभी भी धुआँ (Fumes), वाष्प (Vapors) और धूल (dust) मेँ साँस न लें. हमेशा हवादार (ventilation ) स्थानो पर साँस लें, तथा chemical handling के पश्चात हाथ धोना न भूलें.
- जब H2S Gas को store किया जा रहा हो तो देख लेना चाहिए वहाँ spark की संभावना तो नहीं या उसके आस-पास कोई flammable substances न हो.
- जब इसे store किया जा रहा है तो हमेशा tight container मेँ इसे रखें. और उसके पश्चात इसके leakage को जाँच कर लें, तथा ventilated स्थान पर हमेशा इसे स्टोर करें.
- H2S के cylinder को एक स्थान से दूसरे स्थान पर shift करते समय,physical damage का पूरा ध्यान रखें. Damage होने की स्थिति मेँ बड़े खतरे की संभावना बनती है.
- H2S Container को 1250F से ज्यादा temperature पर नहीं रखना चाहिए. Product rate बढ़ाने के लिए cylinder को गर्म न करें. Close system के अंतर्गत हमेशा product का प्रयोग करें.
H2S Definition Assessment, H2S in Hindi, H2S hazards and control.
H2S hazards in oil and gas industry, H2S hazards level. smell of hydrogen sulphide
H2S hazardous area classification, hydrogen sulfide hazards classification. H2S safety precaution in Hindi.
H2S safety procedure in Hindi॰ H2S kya hota hai, H2S awareness in Hindi.
इसे भी जाने-