Construction Site Hazards and their Control Measures

जब construction site पर कार्य होता है तो कुछ common hazards होने की संभावना रहती है ऐसे में उन खतरों से निपटने का हरसंभव प्रयास किया जाता है और उन खतरों से बचने के लिए control measure का प्रबंध किया जाता है.

तो आइये उन main hazards और control measure को समझने की कोशिश करते हैं-

Hazard-

फिसलना और ठोकर खा कर गिर जाना (Slip, Trip )

Control Measure-

1.सबसे पहले जहां कार्य हो रहा हो वहाँ proper housekeeping का होना पहली प्राथमिकता होती है.

2.उन सभी materials को समय-समय से हटा देना चाहिए जिसकी आवश्यकता working site पर बिल्कुल भी न हो.

3.जितने भी temporary electrical connection होते हैं या तो वह 2 meter ऊपर होना चाहिए या under grounded,जिससे tripping के संभावना को खत्म किया जा सके.

Hazard-

 

किसी व्यक्ति का ऊपर नीचे गिर जाना (Fall from  Height)

Control Measures-

1.Height पर काम करने के लिए कभी मानक के अनुरूप बने scaffolding का प्रयोग करें.

2.1.8 meter से जैसे ही व्यक्ति ऊपर जाता है ऐसे में उसे safety belt का प्रयोग करना अनिवार्य हो जाता है.

3.जहाँ height पर काम के दौरान risk का level high होता है, ऐसे स्थानो पर काम करने के लिए scaffolding के चारों ओर safety net का प्रयोग करते हैं.

4.जहाँ height पर area slop हो या over height पर कार्य हो रहा हो ऐसे स्थानो पर fall arrester प्रत्येक worker के लिए अनिवार्य हो जाता है.

Hazard

किसी भी material का ऊपर से नीचे की तरफ गिर जाना (Fall of Material from  Height)

Control Measures-

1.ऐसे स्थानो पर कार्य हो रहा हो जहाँ से किसी भी material का ऊपर से नीचे गिरने की संभावना हो तो ऐसे स्थानो पर safety net का प्रयोग करना ही चाहिए.

2. जहाँ ऊपर से वस्तु या धूल-धक्क्ड गिरने की संभावना की संभावना हो वहाँ पर safety sheet का प्रयोग करना आवश्यक होता है, जिससे नीचे खड़ा या आने जाने वाला व्यक्ति खतरे की चपेट में न आ सके.

3.किसी भी material को इस तरह stack करें कि जिसकी ज़रूरत पहले हो वह पहले रखा जाए और जिसकी ज़रूरत बाद हो वह सबसे अंत में रखा जाये.

4.जब किसी वस्तु को lift कर रहे हैं तो ऐसे में lift करने के जितने भी safety rules होते हैं उसको follow किया जाता है और वो सभी safety precaution दिया जाता है जिसकी आवश्यकता होती है.

Hazard-

 

जहाँ किसी भी व्यक्ति को बिजली के झटके लगने कि संभावना बनती है (Electrical Shock)

Control Measure-

1.Electric से संबन्धित किसी भी कार्य को करने के लिए हमेशा qualified electrician को बुलाएँ.

2.Working site पर हमेशा कम से कम 2 core wire का प्रयोग करें.Core जितना अधिक होगा electrical shock लगने कि संभावना उतनी ही कम होगी.

3.जितनी भी portable या non portable मशीने होती है उसमे जो भी plug होते हैं वह 3 pin का होना चाहिए.

4.हमेशा defect free केबल का प्रयोग करें अर्थात cable में कहीं से भी कटा-पिटा नहीं होना चाहिए और इसके साथ जितने भी portable tools का प्रयोग कर रहे हैं वह ELCB से जुड़ा होना चाहिए.

5.जहाँ electrical work हो रहा है वहाँ पर warning sign का प्रयोग अवश्य करें.इसके साथ working procedure को कहीं note कर लें.

6. जहाँ भी non portable मशीनें लगी हैं वहाँ पर permanent panel का प्रयोग करें.

इन्हे भी जाने-

Welding types and Definition

First Aid Procedure in Hindi

Respiratory Protection in Hindi

Hazards-

 

किसी भी तेज गाड़ी से ठोकर लग जाना (Hit by Speeding Vehicle)

Control Measure-

1.जो vehicle company के अंदर चल रही है वह उसके speed को observe करें यह आवश्यक होता है, क्योंकि किसी भी vehicle को company या construction site के अंदर के अंदर over speed में चलाना मना होता है.

2.जो vehicle company के अंदर जाने के लिए authorized हो उसी vehicle को company के अंदर जाने कि अनुमति होनी चाहिए.

3. जो Vehicle company के अंदर चल रहे हैं उन्हे traffic के नियम को और जगह-जगह लगे traffic के sign को अनुसरण करना आवश्यक होता है.

Hazard

आग (Fire)

Control Measure-

1.Construction site पर या Company के अंदर आग से निपटने के लिए अधिक से अधिक मात्रा में fire fighting equipment होना चाहिए.

2.Company के अंदर या construction site पर proper housekeeping होना चाहिए जिससे आग लगने कि संभावना को खत्म किया जा सके.

3.उस स्थान पर कभी भी hot work न करें जहाँ flammable substances रखा गया हो .

4.Employee के entry के समय उनकी जांच करे और उनके पास से मिले सिगरेट, माचिस, लाइटर आदि को gate पर ही जब्त कर लें.

5.Company के अंदर काम काम करने वाले ज्यादा से ज्यादा employee को fire fighting का training उपलब्ध कराएं.

Hazards –

 धूल और धुएँ (Dust /Fumes)

Control Measures

1.Construction site पर कार्य हो रहे हों जो चारों से ओर से बंद हो और वहाँ धूल और धुएँ निकल रहे हैं तो ऐसे स्थानो पर कार्य शुरू होने से पहले ventilation का arrangement जरूयर करें.

2. जहाँ पर हवा में धूल विद्मान हो ऐसे स्थानो पर जाने से पहले mask का प्रयोग करें.

3. Construction site या company के अंदर हर तरफ धूल हो तो ऐसे में बचने के लिए filter का प्रयोग करना चाहिए.

4.ऐसे स्थानो पर जहाँ पर हवा दूषित हो ऐसे स्थानो पर कार्य के लिए APR (Air Purifying Respirator) का प्रयोग भी किया जा सकता है.

Hazard –

Hit by Earth Moving Equipment-

Control Measures-

1.जिस vehicle का company के अंदर या construction site पर entry हो रहा है ऊसमे parking break, service break, warning light और reverse करते समय reverse horn का होना आवश्यक होता है.

2.Company के अंदर उसी driver को गाड़ी ले जाने के अनुमति से जो trained हो और उसके पास license हो.

3.Construction site पर जहाँ पर earth moving equipment चल रहा हो वहाँ उस area को barricade कर देना चाहिए और वहाँ पर flag लगा देना चाहिए जिससे दूर से नज़र आए और उस area मे कोई व्यक्ति न बिना अनुमति के अंदर न जाए.

4. Construction site पर या company के अंदर Heavy vehicle की speed को हमेशा observe करें यह 20 km /hour से ज्यादा नहीं होना है.हाँ इस बात का ध्यान रहे कि अलग-अलग company के अपने नियम होते हैं.

Hazard

Handling Solvent, Thinner, Paint etc.

Control Measures-

1.Solvent thinner और paint तीनों flammable होते हैं ऐसे में उसको proper place पर store करना चाहिए.

2.जब इस chemical का handling किया जा रहा हो तो gloves का प्रयोग तो करना ही चाहिए और साथ में barrier cream और mask का भी प्रयोग करना नहीं भूलना चाहिए.

3.जहाँ ये flammable item रखें हो वहाँ smoking पूर्ण प्रतिबंधित होना चाहिए और ऐसे स्थानो पर अगर कोई smoking करते हुये कोई पकड़ा जाता है तो उसे दंडित करना ज़रूरी हो जाता है.

4.यहाँ पर जो सबसे महत्वपूर्ण बात जो होती है यह कि hygiene को observe करते रहें.

Hazard-

विस्फोटक (Explosives)

Control Measures-

1.जो explosive material होता है उसे authorized place पर ही store किया जाता है.

2.जो भी explosive material आ रहा है उसे record रखें कितना खत्म हुआ है और कितना बचा है इसका भी record आप के पास उपलब्ध होना चाहिए.

3.जहाँ Explosive material रखें हो उस स्थान को lock करके रखें और चाभी हमेशा authorize person के पास होना चाहिए.

Hazards-

Heat Radiation

Control Measures-

1.जो व्यक्ति इन स्थानो पर कार्य करने के लिए जा रहा हो उसे face shield,, welding goggles और gloves उसके पास उपलब्ध होना चाहिए.

2.Heat radiation वाले स्थानो पर काम करने वाले व्यक्ति के पास apron का होना अनिवार्य होता है.बिना apron के वह ऐसे स्थानो पर कार्य तो क्या entry पर पूरी तरह से प्रतिबंधित होता है.

Hazards

Wrong Posture of Work

Control Measures –

1.हमेशा proper lifting tools और tackles का प्रयोग करें जो प्रयाप्त रूप से छमता रखता हो.

2. Company के अंदर या construction site पर authorize person ही material handling के equipment का प्रयोग करे.

3.प्रत्येक tools और tackles का अपना identification number होता है और उस पर safe working load (SWL ) mention होता है.प्रयोग करने से पहले उसके क्षमता को जान लें.

4.अपने घुटनो को मोड़ें, पीठ को सीधा रखें और load को body के close रखें और फिर तब उसे lift करें.

5.और सबसे अंतिम बात material handling के लिए हमेशा right method का प्रयोग करें.

इसे भी जाने-

Latest Articles